Saturday, June 13, 2020

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों व गरीबों को खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने वाले ITC Ltd. मध्य प्रदेश के ब्रांच मैनेजर श्री निपुन जैन, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर श्री दिपेश शाह एवं एक्जिक्यूटिव श्री रितेश विजयवर्गीय को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित


CHAMPION OF THE DAY
 09 JUNE 2020
 ITC Ltd. (M.P.) Branch Manager Mr. Nipun Jain, Astt.Branch Manager Mr. Deepesh Sah & Executive Mr. Reetesh Vijayargiya

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆

       वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स के कार्यों में सहयोग देने व उनकी सुविधा का ध्यान रखते हुए ITC Ltd. की ओर से मध्य प्रदेश के ब्रांच मैनेजर श्री निपुन जैन, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर श्री दिपेश शाह एवं एक्जिक्यूटिव श्री रितेश विजयवर्गीय द्वारा पुलिसकर्मियों एवं गरीब लोगों को खाद्य वस्तुएं प्रदाय करने हेतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेंद्र जैन के माध्यम से इंदौर यातायात पुलिस को उपलब्ध करवायी गयी हैं।

उन्होंने कहा कि इस महामारी से हम सभी की सुरक्षा हेतु समाज के ये रक्षक, योद्धाओं की तरह लड़ रहे हैं। अतः इनकी सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखना तथा इस लड़ाई में इनका साथ देना हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उनका ये छोटा सा प्रयास हैं, जिसमे कंपनी के द्वारा आशीर्वाद आटा, बिंगो स्नैक्स , कैंडीमैन फैंटास्टिक चॉकलेट, कैंडीमैन तड़का टाइम चॉकलेट, और बी नेचुरल जूस कोरोना वॉरियर और बेसहारा गरीबो की मदद के लिए लगभग 5 लाख 38 हजार रुपए  मूल्य का सामान वितरित करवाने हेतु उपलब्ध करवाया गया ।

       इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में ITC Ltd. मध्य प्रदेश के श्री निपुन जैन, श्री दिपेश शाह एवं श्री रितेश विजयवर्गीय द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



जूनी इंदौर क्षेत्र में गोली चलाकर हत्याकांड को अंजाम देने वाले फरार आरोपी, पुलिस थाना इन्दौर की गिरफ्त में।




इन्दौर दिनांक 13 जून 2020 - पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 10.06.20 को कुख्यात गुंडे गोटु उर्फ प्रहलाद ने अपने भाई कालू उर्फ सन्नी आदिवाल, हेमराज बग्गन, और शुभम उर्फ कैलाश उर्फ लंगड़ा के साथ मिलकर राहुल झांझट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर से पुलिस थाना जूनी इन्दौर पर अपराध क्र 299/2020 धारा 302, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
                इसके पूर्व भी आरोपी के द्वारा दिनांक 28.05.20 अपने साथियों के साथ मिलकर थाना जुनी इन्दौर स्थित बी के हरिजन कालोनी निवासी चरण रानवे पर जान से मारनें की नियत से फायर किया। जिस पर थाना जूनी इन्दौर पर अपराध क्र 285/2020 धारा 307, 323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
हत्या के प्रयास मे फरार आरोपी गोटु व उसके भाई कालु आदिवाल द्वारा आपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या जैसा जघन्य अपराध घटित किया। आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड को देखतें हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम के द्वारा प्रत्येक पर 10-10 हजार रूपयें का इनाम घोषित किय गया था।
                हत्या कारित करने के उपरांत फरार रहते हुए आरोपी द्वारा बी के हरिजन कालोनी निवासी शक्ति शंकत के पुत्र को जान से मारने की धमकी दी थी। अपराधों की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर के द्वारा आरोपी गोटु आदीवाल पर 20 हजार रूपयें इनाम घोषित किया गया था।

इन सभी घटनाओं की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा शीघ्र ही फरार आरोपियों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन व अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन- 1 श्री राजेश व्यास के द्वारा नगर पुलिस अधीधक जुनी इन्दौर श्री दिशेष अग्रवाल के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया। थाना प्रभारी जूनी इन्दौर, थाना प्रभारी भवंरकुआ एवं थाना प्रभारी राजेंद्र नगर के नेतृत्व में घटना दिनांक से आरोपियों की पतारसी मे तीनों टीमें लगातार लगी हुई थी।
               
मुखबिर द्वारा सूचना मिलनें पर कि आरोपी गोटु, कालू, कैलाश गोटू की मौसी के घर से गांधी नगर तरफ से अपनी ससुराल जावरा जाने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी के लिए फोर्स तैनात किया गया।  पल्सर गाड़ी पर आ रहे आरोपी गोटु आदीवाल ने  सामनें पुलिस को देखकर,  तेजगति से भागने लगा जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। उसी दौरान बाईक से गिर जानें के कारण आरोपी गोटु आदिवाल के पैर मे चोट आयी जिसे एमवाय अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया। गोटु के साथ एक्टिवा पर आ रहे कालू व कैलाश को घेराबंदी कर पकडा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी के सबंध मे मुखबिर द्वारा सैफी नगर स्टेशन तरफ देखनें की सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र नगर के सहयोग से आरोपी हेमराज को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड लेकर अन्य पूछताछ की जायेगी।

                उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री भारत सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी भवंरकुआ श्री इंद्रेश त्रिपाठी, थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्री सुनील शर्मा, उनि अनिल गौतम, उनि राहुल अहीरवार, सउनि राकेश मिश्रा, प्रआर 1455 ओमप्रकाश सोलंकी, प्रआर 645 संजय पाटिल, आर 2927 उमेश सिंह, आर 4139 धीरेंद्र कुशवाह, आर 563 मेहताब सिंह, आर 1797 राजेंद्र पटेल, आर 1360 किशोर, आर 3763 केसी शर्मा, आर 3064 भूपेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।



इंदौर पुलिस द्वारा काँम्बिग गश्त में सेकड़ो बदमाशो के यहाँ डाली रेड, एक सैकड़ा हुए गिरफ्तार




·         5 आरोपी ए. बी रोड पेट्रोल पम्प से नगदी लूट की योजना बनाते हुए, लूट करने के पूर्व विजयनगर में पकडाये।
·         लूट में फरार 5000 का इनामी बदमाश अपने साथी सहित पकडाया।
·         3 बदमाशो से चोरी की 3  मोटर साईकिल भी हुई बरामद।
·         कुल 44 स्थायी वारंटी, 6 गिरफ्तारी वारण्टी सहित कुल 50 गैर जमानती वारंटो की हुई तामीली।
·         एक सैकड़ा निगरानी बदमाश चैक किये गए कॉम्बिंग के दौरान।
·         डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाशो के डोजियर भरे गए ।
·         आधा दर्जन 110 crpc की कार्यवाही की गई।
·         एसपी पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी, सभी एडिशनल एसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी गण और थाने के  फोर्स द्वारा कॉम्बिंग गश्त में लिया गया भाग ।  देर रात ब्रीफिंग के बाद कॉम्बिंग गश्त को पुलिस अधीक्षक ने किया था रवाना।

इंदौर- दिनांक 13 जून 2020- शहर में लाँकडाउन खुलने के बाद अपराधियोँ पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा और पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा आदतन शातिर अपराधियोँ पर अंकुश लगाने हेतु  निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसुफ कुरैशी  द्वारा  पूर्वी क्षेत्र के अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विस्तृत कॉम्बिंग गश्त कराई गई  जिसमे जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गण,  सीएसपी,  थाना प्रभारियों  और थाने के बल द्वारा  भाग लिया गया । सभी थाना प्रभारियों को  जिला बदर की सूची , निगरानी बदमाशों की सूची , फरारी बदमाश,  स्थाई वारंटीओं की सूची  और अन्य जानकारी के साथ  पुलिस अधीक्षक पूर्व के पलासिया स्थित कार्यालय बुलाया गया जहां पूरे फोर्स को ब्रीफ करने के बाद देर रात कार्रवाई हेतु रवाना किया गया।

       पूर्वी क्षेत्र के  जोन 2 में इस दौरान 29 स्थाई वारंटी पकड़ाए । थाना एमआईजी  ने इस दौरान  सर्वाधिक स्थाई वारंट तामील कराए थाना की टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।विजयनगर पुलिस टीम द्वारा भी संपूर्ण क्षैत्र में 04 टीम रवाना कर  काँम्बिग गस्त की गई काँम्बिग गस्त के दौरान पुलिस टीम सूचना मिली कि मैकेनिक नगर पर खुले प्लाट पर छीपकर बैठे रात्रि में खुला रहने वाला रघुनाथ पेट्रोल पम्प से नगदी रुपये लूटने की योजना बना रहे सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबन्दी किया पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया पुलिस टीम द्वारा  पकडा  गया तलाशी लेने पर उनके कब्ज से एक लोहे की तलवार , दो धारदार छुरे , एक लोहे की टामी , एक लोहे की राड एवं लोहे का चाकू मिले जिन्हे जप्त किया गया। आरोपियो से नाम पता पूछते अपना अपना नाम 01 दीपक पिता राजू सिकरवार उम्र 24 साल निवासी 19/1 छोटी भमोरी इंदौर 02 प्रवीण उर्फ गोलू पिता हरिकर्मा उम्र 22 साल निवासी 39 कैलाश का भट्टा इंदौर 03 कार्तिक उर्फ पोला उर्फ कोला पिता दिलिप खटवाल उम्र 23 साल निवासी 139 प्रकाशचंद्र सेठी नगर इंदौर 04 मनीष पिता  राजेश परमार उम्र 21 साल निवासी 17 बर्फानीधाम  इंदौर 05 ऋतिक उर्फ रामसेठ पिता उमेश नागर उम्र 18 साल निवासी 17/38 सोमनाथ की नई चाल इंदौर का बताया अपराधियो से कडी पूछताछ पर बताया कि पूर्व में विजय नगर , लसुडिया , हीरानगर , एम आई जी एवं परदेशीपुरा  पर बन्द हो चूके है। और अभी जमानत पर बाहर आये थे पैसे की आवश्यकता होने  से रघुनाथ पेट्रोल पम्प की नगद सिलक देर रात में लूटने की योजना बना रहे थे।
        इनमें से आरोपी इनामी ऋतिक पूर्व में विजयनगर से फरार था जिसे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रुपये का ईनाम धोषित किया था  गिरफ्तार अन्य आरोपी भी विजय नगर , लसुडिया , हीरानगर , एम आई जी एवं परदेशीपुरा  पर चोरी , लूट ,  मारपीट , नकबजनी एवं अन्य अपराधो में बन्द हो चूके है आरोपीयो से पूछताछ की जा रही है।  काँम्बिग गस्त के दौरान ही विजयनगर पुलिस टीम द्वारा दो स्थाई वारण्टी , 04 गिरफ्तार वारण्टी तथा दो फरार आरोपीगण (1) जगदीश चौहान (2) कपिल व्यास को भी गिरफ्तार किया गया । विजयनगर की पूरी टीम को पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा रहा है




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 59 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 13 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 13 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 59 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

30 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 30 आदतन एंव 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती वारंट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जून 2020 को 01 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 जून 2020 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 299 चमार मोहल्ला खजराना निवासी सौदरी भाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।