Friday, May 6, 2011

सांवरे रोड उद्योगपति लूट का खुलासा क्राईम ब्रांच द्वारा लूट के २ आरोपी गिरफ्‌तार, क्राईम ब्रांच द्वारा १० हजार के ईनामी गिरफ्‌ता

    इन्दौर-दिनांक ०६ मई २०११-दिनांक २७.४.११ को सांवेर रोड पर स्कैप व्यापारी से हुई लाखों की लूट की सरगर्मी से पतारसी कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर मनोज कुमार राय एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया को निर्देश दिये गये थे, निर्देश के पालन में मनोज कुमार राय द्वारा क्राईम ब्रांच के अधि० को इस कार्य हेतु लगाया गया था। उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया एवं टीम के आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी, राजेश पाटिल, सउनि गंगाराम कंसेड़िया, आर० अजयसिंह द्वारा दिन-रात लगकर यह जानकारी प्राप्त किया कि घटना के कुछ दिन पूर्व से ही कुछ बदमाश किस्म के लड़के फरियादी कैलाश चंद्र माहेश्वरी के फैक्ट्री के आसपास मंडराते हुए देखे गये थे। इससे यह अनुमान लगाया गया कि आरोपीगण फैक्ट्री के आसपास रहने वाले या काम करने वाले हो सकते हैं। सूचना पर पुख्ता जानकारी प्राप्त करने के लिये टीम द्वारा उक्त क्षेत्र के मुखवीर को पाबंद किया गया।
        आज मुखवीर द्वारा  मनोज राय को सूचना प्राप्त हुई कि संजय विश्वकर्मा जो कि घटना स्थल के पास एफ सेक्टर में ही स्थित मंडी गोविन्दगढ स्टील फैक्ट्री में काम करता हैं, उसके साथ दो अन्य बाहरी लड़के पेशन मो०सा० से घटना स्थल के पास कई बार देखे गये थे। सूचना पर उक्त टीम द्वारा कार्यवाही हेतु तत्काल संजय विश्वकर्मा पिता बाबूलाल विश्वकर्मा नि० सदर बाजार सागर हाल मुकाम अवंतिका नगर ए सेक्टर सांवेर रोड इन्दौर को पकड़कर सख्ती से पूछताछ करने पर घटना का खुलासा किया। पूछताछ पर संजय विश्वकर्मा ने बताया कि वह एफ सेक्टर में ही काम करता हैं। फरियादी कैलाश माहेश्वरी को अकेला आते जाते उसने कई बार देखा तो उसके मन में लूटने की योजना आयी। इसके लिये संजय विश्वकर्मा ने अपने साथी रोहित कौसे एवं ईश्वर बंजारी को साथ लेकर लूट की योजना बनायी, इसके लिये तीनों ने कई दिनों तक फरियादी का पीछा कर उसके बैंक तथा घर की जानकारी प्राप्त किया। घटना दिनांक को आरोपी रोहित कौसे फरियादी के घर के पास अपनी पेशन मोटर सायकल से पीछा करने के लिये खड़ा हो गया तथा संजय विश्वकर्मा व ईश्वर बंजारी एफ सेक्टर में कच्चे रास्ते में घात लगाकर खडा हो गया। रोहित कौसे एवं संजय विश्वकर्मा आपस में फोन से संपर्क में बने हुए थे, जैसे ही फरि० घर से निकला उसका पीछा रोहित कौसे द्वारा करते हुए एफ सेक्टर में घटना स्थल पर फरि० को तीनों ने रोककर उसके साथ मारपीट कर फरियादी की सुजुकी एसेज मोपेड लूट कर भाग गये। संजय विश्वकर्मा से प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा रोहित कौसे पिता लक्ष्मण नि० आजाद नगर इन्दौर को गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त की। दोनों आरोपियों के कब्जे से अभी तक घटना में प्रयुक्त पेशन मोटर सायकल पिस्टल, २ राउण्ड आदि बरामद किये गये एवं लूट की राशि २ लाख २५ हजार रू० नगदी एवं उक्त मोपेड क्र० एमपी ०९ एसजी ५७८० बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। तीसरा आरोपी ईश्वर पिता मधुकर बंजारी नि० वरण गांव रामपेड जिला भुसावल महाराष्ट्र हाल मुकाम १४३१ न्यू गौरी नगर इन्दौर की तलाश जारी हैं।


        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा प्रकरण की पतारसी कर आरोपी की गिरफ्‌तारी हेतु ५,०००/- रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। आरोपीगण से और कई लूट के प्रकरण के खुलासा होने की संभावना हैं।

        आरोपी को थाना बाणगंगा अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

११ आदतन, ३७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०५ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा ३७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थायी, ४९ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०६ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०६ मई २०११ को ०९ स्थायी, ४९गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ मई २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०५ मई २०११ को १९.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रघुनंदन कालोनी मैदान से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुन्ना पिता युवराज,परमल पिता पांचुलाल, तथा मांगीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०६ मई २०११ को १८.१० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर साल्वी धर्मषाला के पास लोधीपुरा  से  ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए टाटपट्टी बाखल निवासी  विष्णु    पिता रामचंद्र, पंकज पिता दीपक, सुमित पिता विनोद नि. टाटपट्टी बाखल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल २२० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।