इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2020-पुलिस उप
महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि
वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 के सुबह से आज
दिनांक 09 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 193 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
61 आदतन व 48 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 61 आदतन व 84 संदिग्ध बदमाशों
को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 03 गैर जमानती,
16 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,
न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों,
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर,
वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 33 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली के पास खाली मैदान
खजराना इंदौर सें ताश पत्तें के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,ं 480 जल्ला कालोनी
खजराना इंदौर निवासी आरिफ वेग और 354 जल्ला कालोनी
निवासी मोहम्मद नौशाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भगत कंवरराम बगीचा सिंधी
कालोनी सब्जी मण्डी इंदौर सें ताश पत्तें के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए
मिलें, अमित खटुरिया, विनोद मत्यानी, सोनू डेमला, अभिषेकनंदवानी, मोहित चुगानी और मुकेश असनानी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4550 नगदी व
ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुटकेश्वर मंदिर के पास और
बरगद के पेड़ के नीचे गली नं. 04 जूना रिसाला
इंदौर सें ताश पत्तें के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, एजाज, हनीफ, प्रकाश, अमित, सोनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1550 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना राजेंद्रनगर द्वारा कल
दिनांक 08 मार्च 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निर्माणाधीन मकान एस.एस. सिटी सिलिकान
सिंटी मकान नं. 156 के पास इंदौर सें ताश पत्तें के
द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रदीप,
सुनील, मनीष, सन्नी, लोकेश, राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10880 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 15.40 बजें ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नखेरी डेम के पास इंदौर सें ताश पत्तें के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
विनोद चैहान, राजेद्र उर्फ
जयप्रकाश, संतोष सिसोदिया, लखन मीण, आशीष गुजारिया को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 1630 नगदी व ताश
पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 17.15 बजें ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पोदार स्कूल के पास लालघाटी दतोदा और नर्मदा पाईप लाईन के पास भेरुघाट इंदौर सें
ताश पत्तें के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रामराज, संतोष, मुकेश, सलमान, गणेश, बहादुर, नरेन्द्र, अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 9120 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 20.45 बजें ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, पटेल
मार्केट के पास ग्राम बांक धार इंदौर निवासी फरीद पठान, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियेे गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 20.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पत्थर गोदाम रोड नयापुरा इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 13/1 छत्रीपुरा पंढरीनाथ इंदौर निवासी विनोद चैहान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत
विभिन्न स्थानों सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, मुरारी, विकाश, लेखराज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 59 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामनगर तुजला भवानी मंदिर के पास भमौरी इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
विजय टाॅकिज मोतीनगर वार्ड सागर हाल मुकाम 189/6 रामनगर बडी भमौरी इंदौर निवासी मुकेश कुमार को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1330 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 कों 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर सैफी नगर स्टेशन रेल्वे पटरी के पास ब्रीज के नीचे इंदौर सें
अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 13 नंदनवन कालोनी
श्याम नगर इंदौर निवासी आजाद अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रुपये कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 35 अर्जुन पल्टन के पास रोड इंदौर सें
अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 35 अर्जुन पल्टन
इंदौर निवासी अब्दुल करीम उर्फ छोटा बाबू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
7000 रुपयें कीमत की जहरीली अवैध शराब जप्त की
गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर गाड़राखेडी चैराहा के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते
मिलें, 33 मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी समीर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को, 19.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आरोपी के घर के पास लालजी की बस्ती महू इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
लालजी की बस्ती महू इंदौर निवासी पिन्टू उर्फ जुग्गा को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 लीटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम छापरिया धर्मेन्द्र परमार के घर के पास झोपड़ी इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले
जाते मिलें, छापरिया निवासी धर्मेन्द्र को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15360 रुपये
कीमत की 8 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम जामली इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, जामली निवासी अखलेश बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम महाराजगंज खेडा सिमरोड सांवेर इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
महाराजगंज खेडा सांवेर निवासी ओमप्रकाश उर्फ बंटी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुपयें
कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 18.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर ए.बी रोड चैराहा अर्जुन बरोद इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
ग्राम पींगेर पोस्त बसंत रामनगर जिला उधमपुर जम्मु
कश्मीर निवासी लक्ष्मण पिता वकील सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपये कीमत की 20 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुकल्या गांव मे कम्यूनिटी हाल के पास
इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, संगीता पति सुनील चैहान और सोनी पति सोनू जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 600 रुपये कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आरोपियो के मकान के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, नेहरु नगर राऊ निवासी निर्मला चैहान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 10.20 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर हैमिल्टन रोड हनुमान मदिर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार
लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, माली मोहल्ला
लाबरिया भेरु रानू किराना के पास निवासी धमेन्द्र बहेनिया को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को 12.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास मेघदूत
गार्डन इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 51/1 न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी शिवम उर्फ शुभम को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 एक अवैध छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को़ 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सम्राट नगर टावर के पास खजराना इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते
मिलें, 3 बी हबीब कालोनी सरकारी स्कूल के पास हाल
मुकान 68 तंजीम नगर निवासी मो. सोहेबे को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रीज के नीचे एमआर 04 और जनता क्वाटर पिंक
फ्लावर स्कूल के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
मालवा मील इंदौर निवासी शाहरुख पिता अकरम खान और 3/3 काजी की चाल मालवा मील हाल मुकाम 319 पिंक सिटी निरजंनपुर इंदौर निवासी सुनील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 250 रुपये व पृथक- पृथक अवैध हथियार
जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को़ से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते
मिलें, ग्राम पिपलोदा देपालपुर हाल वाल्मीक नगर
निवासी हरिओम और 1/11 भागीरथपुरा इंदौर निवासी नवीन पिता
पुनमचन्द्र पासी, गंाव एरण सागर हाल मुकाम गोविन्द नगर
खारचा मंदिर के पास निवासी अमरसिंह पिता बारेलाल अहिरवार को पकड़ा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 500 रुपये व
पृथक-पृथक अवैध हथियार जप्त किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को़ से मिलीं
सूचना के आधार पर पागनिसपागा टंकी के पास और मोती तबेला उर्दु स्कूल के पास इंदौर
सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, आकाश, गौरव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 500 रुपये व पृथक-पृथक अवैध हथियार जप्त
किये गये।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 को़ से मिलीं
सूचना के आधार पर भेरु बाबा मंदिर के पास पितृ पर्वत और पावर हाउस के पास हातौद
मेन रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, जितेन्द्र उर्फ गोलू, और
जितेंद् को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध हथियार जप्त
किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 कों 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मथुरा मैदान आजाद नगर इंदौर
से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें मदिना नगर इंदौर निवासी शहनवाज को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने
की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीेपुरा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 कों 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर गौहर नगर इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,
216 न्यू गोरी नगर इंदौर निवासी अमन सिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की
सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2020 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
हनुमान मंदिर बायपास कनाड़िया और बायपास सर्विस रोड एच. आर रिसोर्ट के सामने
इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 490/1 पाटनीपुरा इंदौर निवासी अनिल चैरसिया और मं. नं. म/507 स्कीम नं. 54 विजयनगर इंदौर
निवासी सचिन बराट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे
की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।