इन्दौर -दिनांक ३० जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १० आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Friday, July 30, 2010
५३ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक ३० जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५३ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५३ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टा खेलते हुए १३ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३० जुलाई २०१०- पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत पुवालदा इन्दौर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले समन्दर सिंह, सुरेश को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० के २१.१० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत बुद्धनगर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले सागर पिता सुनील, राजेश पिता प्रभाकर, सागर पिता अशोक को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। इसी प्रकार पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा ही गणेश चाय वाले की दुकान के पीछे इंदौर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता मनीष चोकसे , मांगीलाल, नासिर को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये, तथा बडीबाग कालोनी निवासी नियाज पिता अमीर मोहम्मद, राहुल, सद्दाम को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० के १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत बावड़ी के पास ग्राम चिकली से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त द्वारकापुरी निवासी अमरसिंह पिता शशीलाल (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। इसी प्रकार ग्राम चिकली निवासी दुर्गेश पिता महादेव (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस एम.आई.जी. द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० के १५.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ९७ जगजीवन राम नगर के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यहीं के निवासी शेखर पिता धन्नालाल अहिरवार (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ/सट्टा के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३० जुलाई २०१०- पुलिस एम.जी. रोड द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० को १९.४३ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत नगर निगम चौराहा यादव चाय की दुकान इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ६८ भोई मोहल्ला इन्दौर राजेश उर्फ राजू पिता छोटूलाल (३८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम जम्बूड़ी हप्सी चौराहा हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के निवासी शंकरलाल पिता भेरूलाल कलोता (४५), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम नलवासा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले कैलाश पिता त्रिलोकनाथ (४०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० को १४.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत बेटमा नाका देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले बड़ला देपालपुर के रहने वाले भगवान पिता उमराव (३६), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के दो मामलो में आठ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक ३० जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक २९ जुलाई २०१० को १३ बजे श्रीमती रानी पति सोरभ शर्मा (२४) निवासी २१ मनपंसन्द कालोनी इन्दौर की रिपोर्ट पर यही ३४ ई सेक्टर सुदामानगर इन्दौर निवासी इसके पति सोरभकुमार शर्मा, ससुर सुधीर शर्मा, सास मीनाबाई, तथा देवर सुमीत के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३.२९४.३४ भा.द.वि. तथा धारा ४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया रानी की शादी ३४ ई सेक्टर सुदामानगर इन्दौर निवासी सोरभ शर्मा के साथ हुई थी, फरियादिया को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था, इसके बावजूद फरियादिया के पति सोरभकुमार शर्मा, ससुर सुधीर शर्मा, सास मीनाबाई, तथा देवर सुमीत द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादिया रानी की रिपोर्ट पर इसके पति सोरभकुमार शर्मा, ससुर सुधीर शर्मा, सास मीनाबाई, तथा देवर सुमीत के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा दिनांक २९ जुलाई २०१० को २१.३० बजे श्रीमती निलोफर बी पति अलताफ हुसैन (२४) निवासी कलाली के पीछे रेल्वे कालोनी महू की रिपोर्ट पर सिकन्दराबाद कालोनी मजिस्द के पीछे इन्दौर निवासी इसके पति अलताफ हुसेन, अखलाख हुसैन, यासमीन बी,तथा हुसैन बी के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया निलोफर बी की शादी सिकन्दराबाद इन्दौर निवासी अलताफ हुसैन के साथ हुई थी, शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था, इसके बावजूद फरियादिया के पति अलताफ हुसेन, अखलाख हुसैन, यासमीन बी,तथा हुसैन बी द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा फरियादिया निलोफर बी की रिपोर्ट पर इसके पति अलताफ हुसेन, अखलाख हुसैन, यासमीन बी,तथा हुसैन बी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)