Sunday, November 15, 2009

चोरी की शंका में ५० किलोग्राम चॉदी बरामद

पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २००९ के १४.३० बजे फोरलेन पुल के पास ग्राम पिगडम्बर से चोरी की शंका में एक युवक के कब्जे से ५० किलोग्राम चॉदी कीमती १५ लाख रूपये की बरामद की है। पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक १४ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फोन लेन पुल के पास ग्राम पिगडम्बर से आरोपी भीमराव पिता तातोबा बाघमारे (३४) निवासी ८० लक्ष्मीगली जिला भोपाल को हिरासत मे लेकर तलाशी के दौरान पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५० किलोग्राम चॉदी कीमती १५ लाख रूपये की चोरी की होने की शंका मे बरामद की हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ४१(४)१०२ जा.फो. तथा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी से चॉदी के सम्बध में पूछताछ की जा रही हैं कि कंहा से लाया था और कहां पर देने के लिये जा रहा था तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

किरायेदारो की सूचना नही देने पर दो मकान मालिको के विरूद्ध प्रकरण

पुलिस थाना ऐरोड्रम क्षैत्रान्तर्गत गांधीनगर इन्दौर में मकान मालिको द्वारा अपने मकान मे रखे किरायेदारो की सूचना थाने पर नही देने पर ऐसे दो मकान मालिको के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये है। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २००९ के १५.३० बजे नीलेश पिता मधुकर निवासी ५५ परसराम मार्ग गांधीनगर इन्दौर तथा ग्राम रिजलाय निवासी जीनाबाई पति मानसिह कलोता (४८) के विरूद्ध धारा १८८ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किये है। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी नीलेश द्वारा अपना मकान ५५ परसराम गांधीनगर इन्दौर, तथा आरोपी जीनाबाई द्वारा सांवरिया मार्केट गांधीनगर इन्दौर में दिनांक १८ सितम्बर २००९ को किराये से किरायेदार रखे जिनकी सूचना आज दिनांक १४ नवम्बर २००९ तक थाने पर ही दी थी। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

नकली सीडी बेचते हुए युवक गिरफ्तार

पुलिस थाना छोटीग्वालटोली क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १४ नवम्बर २००९ को रेल्वे स्टेशन के सामने आम रोड पर प्रतिबन्धित फिल्मो की नकली सीडी बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २००९ के १६.३० बजे मोहम्मद इस्माइल पिता अब्दुल कादिर (३६) निवासी पिंजारा बाखल इन्दौर के विरूद्ध कापी राईट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस छोटी ग्वालटोंली द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर के १५.४० बजे बीट गस्त के दौरान रेल्वे स्टेशन के सामने आम रोड पर विभिन्न फिल्मो की प्रतिबन्धित सीडी बेचते हुए मोहम्मद इस्माइल को पकडा, तथा इसके कब्जे से नकली सिडियां बरामद की है। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

५३४ वाहनो को चेक कर २५४ वाहनो के चालान बनाये गये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत ५३४ वाहनो को चेक कर २५१ दुपहिया वाहन, ३१ तीन पहिया वाहन तथा ४४ चार पहिया वाहनो को चैक कर २५४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले २९ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत ५३४ वाहनो को चेक कर २५१ दुपहिया वाहन, ३१ तीन पहिया वाहन तथा ४४ चार पहिया वाहनो को चैक कर २५४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले २९ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया गया।

०४ गुण्डे एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुऑ व सट्टा खेलते हुए ०६ युवक गिरफ्तार

पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक १४ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऋषीबिहार कालोनी इन्दौर मे गयाप्रसाद के मकान मे तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए कन्हैयालाल,रमेश, गयाप्रसाद,राकेश, तथा हरनामसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ हजार रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस सराफा द्वारा दिनांक १४ नवम्बर २००९ को राजवाडा के सामने स्थित बगीचे से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही जवाहर मार्ग इन्दौर निवासी यशवन्त पिता अर्जुननाथ (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

पुलिस रावजीबाजार द्वारा दिनांक १४ नवम्बर २००९ को लूनियापुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले बबलू पिता जनकलाल बौरासी (१८), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक १४ नवम्बर २००९ को कस्बा देपालपुर मे अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले गुड्डू पिता हुकमसिह (२८), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक १४ नवम्बर २००९ को ग्राम सोलसिन्दा मे अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले पर्वत पिता भगवानसिह (२४), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सिमरोैल द्वारा दिनांक १४ नवम्बर २००९ को ग्राम गोकन्या मे अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली नानूबाई पति गब्बू भील (४५), तथा लक्ष्मीबाई पति हेजराज लोधी (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० क्वाटर, ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस महू द्वारा दिनांक १४ नवम्बर २००९ को कस्बा हाट मैदान महू मे अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम गुवाडी निवासी आशाराम पिता रंगलाल (३५), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

१० किलो भांग सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १४ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोमा की फैल इन्दौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुए यही लाला का बगीचा इन्दौर के रहने वाले सोहनलाल पिता कालूराम (७०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो हजार रूपये कीमत की १० किलोग्राम भांग बरामद की। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।