इन्दौर- दिनांक ०५ जून २०१०- अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अरविन्द तिवारी को सूचना प्राप्त हुई कि बैतूल से पुलिस पर हमला कर कुख्यात ईनामी बदमाश कालू उर्फ कुलदीप परिहार जिस पर १५ हजार रूपये का ईनाम बैतूल पुलिस द्वारा घोषित किया गया है वह इंदौर में किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने हेतु आया हुआ है । इस सूचना पर श्री अरविन्द तिवारी ने एक टीम उप निरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया ,आर. ओमप्रकाश तिवारी ,आर. चरणसिंह ,आर. दीपक पंवार एवं आर. रजाक खान की तथा दूसरी टीम उप निरीक्षक सोमा मलिक बागड़ी प्र.आर. जगदीश मालवीय ,आर. अमरसिंह ,सुरेश मिश्रा की बनाकर बदमाश के संबध में जानकारी एकत्र कर उसे किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के पूर्व ही पकड़ने के निर्देश दिये । जिस पर उक्त दोनों टीमों द्वारा काफी मशक्कत कर यह जानकारी एकत्र की गई कि बदमाश कालू उर्फ कुलदीप पिता दिनेश परिहार द्ववारिका नगर बैतूल का रहने वाला है जिस पर हत्या ,लूट ,बलात्कार ,अवैध हथियार जैसे कई संगीन अपराध दर्ज है तथा वह अप्रेल २०१० में पुलिस अभिरक्षा में होते हुऐ पेशी के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर बैतूल पुलिस पर हमला कर फरार हो गया था । जिस पर बैतूल पुलिस द्वारा कालू परिहार पर १५ हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था तथा कालू परिहार विगत कुछ समय से अपने संपर्क सूत्र के माध्यम से इंदौर में रह रहा था । उक्त दोनों टीमों को यह भी सूचना प्राप्त हुई कि कालू परिहार हथियार से लेस होकर मालवा मील क्षैत्र में किसी गंभीर वारदात करने की फिराक में है । सूचना से अति. पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द तिवारी को अवगत कराया गया तब उनके द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उक्त बदमाश को पकड़ने हेतु निर्देश दिये गये जिस पर उप निरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया की टीम को कालू परिहार की घेराबंदी हेतु बताया सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ मालवा मील चौराहे पर टीम के सदस्य जाल बिछाकर बैठ गये । जैसे ही मुखबिर से ईशारा मिला पूरी टीम के सदस्य चीते की तरह फुर्ती से कालू परिहार को पकड़ने लगे तभी आरोपी चाकू लहराते हुऐ पुलिस को डराने की कोशिश करने लगा परंतु उसकी इंदौर क्राईम ब्रांच के एक न चली और वह पुलिस की गिरप्त में आ गया । मौके पर ही उसका एक अन्य साथी भी था जो मौका देखकर भागने लगा जिसे उप निरीक्षक सोमा मलिक की टीम द्वारा तत्पर्ता पूर्वक चाकू सहित पकड़ लिया गया जिसने अपना नाम मुकेश पिता बाबूलाल पंवार निवासी बैतूल बताया । दोनों आरोपियों के विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत थाना परदेशीपुरा में कार्यवाही की गई तथा बैतूल पुलिस को सूचना दी गई है ।
Saturday, June 5, 2010
०५ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०५ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
५३ गिरफ्तारी व १४२ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक ०५ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५३ गिरफ्तारी व १४२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५३ गिरफ्तारी व १४२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०५ जून २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०४ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केसरबाग चौकी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ११ घनश्यामदास नगर इन्दौर निवासी अरूण पिता मिश्रीलाल मराठा (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०४ जून २०१० को मयूननगर मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही मयूरनगर इन्दौर निवासी राजू पिता पप्पू (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०४ जून २०१० को मुमताजबाग कालोनी मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली मीराबाई पति पे्रमलाल (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०५ जून २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ०४ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाडरोड महू से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही कनाड रोड महू निवासी गोपाल पिता रामपाल (६४) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो हजार ८०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस महू द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ४क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०५ जून २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०४ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड परिसर से इन्दौर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मेधदूतनगर इन्दौर निवासी राजू पिता जगदीश शर्मा (२०) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ०४ जून २०१० को रेल्वे फाटक के पास महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम गुर्जरखेडा निवासी राजकुमार पिता नन्दकिशोर (४०) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के मामले में पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक ०५ जून २०१०- पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक ०४ जून २०१० को २२.३० बजे श्रीमती शकुन्तलाबाई पति जीवन चौहान (२७) निवासी गीतानगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति जीवन चौहान पिता अनारसिह चौहान के विरूद्ध धारा ४९८ए. ५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमती शकुन्तलाबाई को उसकी शादी में पिता ने यथा संभव दहेज दिया था इसके बावजूद भी आरोपी महिला का पति जीवन चौहान पिता अनारसिह चौहान द्वारा दहेज की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहता हैे। पुलिस पलासिया द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति जीवन चौहान पिता अनारसिह चौहान के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)