इन्दौर-दिनांक 11 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 दिसबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 11 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 29 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 दिसबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 गिरफ्तार 03 गैर जमानती एवं 11 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 दिसबंर 2020 को 01 गिरफ्तार 01 गैर जमानती एवं 03 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 दिसबंर 2020 को 19.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी पुलिया के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 349 लाला का बगीचा निवासी अंकित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 190 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 10 दिसबंर 2020 को 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालजी की बस्ती राजु के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, लालजी की बस्ती के पास निवासी राजु यादव पिता लक्ष्मण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 10 दिसबंर 2020 को 16.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओमेक्स सिटी 01 के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नाथ मोहल्ला निवाी राजवीर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 देशी क्वाटर अवैध शराब ज्प्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 10 दिसबंर 2020 को 13.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम माचला तलई इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गा्र माचला तलई निवासी दिलीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 10 दिसबंर 2020 को 20..35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साई मंदिर के पास जवाहर टेकरी धार रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जवाहर टेकरी धार रोड निवासी देवीसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1500 रूपयें कीमत की 33 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 10 दिसबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुजरखेडी नीचमखेडा और नाले किनारे लालाजी की बस्ती महु इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गुजरखेडा होली चोक निवासी गणेश सुले ग्राम सांतरे तलई के पास निवासी अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1370 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर व 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 दिसबंर 2020 को 19.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रुस्तम का बगीचा विजय चाय की दुकान के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 170 जनता कालोनी परदेशीपुरा निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।