इन्दौर दिनांक १६ नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि पुलिस थाना लसूडिया क्षेत्रांतर्गत अरिण्या बायपास रोड इंदौर पर आज दिनांक १६ नवम्बर २०१० को थाना प्रभारी लसूडिया बी.एस. द्विवेदी, उपनिरीक्षक पी.एस. रघुवंषी, प्रआर. कैलाष मिश्रा, आर. गोरखनाथ मोरे तथा मनोज हिरवे द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान मोटरसायकल हिरोहोन्डा स्पलेन्डर प्लस नं. एमपी-४२/बीए/१८९३ पर जा रहे कमल पिता उमरावजी (२८) निवासी ग्राम सादीखेडी तराना जिला उज्जैन तथा हरीनारायण पिता छितूलाल (२१) निवासी सदर को रोका गया तो इन्होने अपनी मोटरसायकल पुलिस को देखकर तेज गति से भागाने की कोषिष की जिसे पुलिस की उपरोक्त टीम द्वारा पीछा कर पकडा गया।
पुलिस द्वारा उक्त मोटरसायकल पर पीछे बैठे कमल पिता उमरावजी के कंधे पर टंगे कॉलेज बैग की तलाषी ली गई तो उसमें अवैध रूप से ले जाया जा रहा ७८ हजार रूपये कीमत का १५ किलो ४०० ग्राम गांजा मिला। पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उक्त गांजा तथा गांजा ले जाने में प्रयुक्त उपरोक्त हिरोहोन्डा मोटरसायकल क्रं. एमपी-४२/बीए/१८९३ को जप्त कर इनके विरूद्व धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उक्त गांजे के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये कार्यवाही की जा रही है।