इन्दौर -दिनांक १२ सितम्बर २०१०- आज दिनांक १२ सितंबर २०१० को १४.०० बजे पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में माननीय गृहमंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री संजय राणा, उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव, उपपुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स श्री आर.एल.बोराना, उपपुलिस महानिरीक्षक आर.ए.पी.टी.सी. श्री व्ही.एन. पचौरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देऊस्कर, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा एवं इंदौर जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक तथा अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे। माननीय गृहमंत्री महोदय ने आगामी दिवसों में त्योहारों को देखते हुए शांतीपूर्ण तरीके से त्योहार आयोजित हो इस बावत् व्यापक कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देश दिये। जनसुनवायी अभी तक प्रत्येक मंगलवार को सिर्फ राजपत्रित अधिकारियों के आफिसों में होती थी, गृहमंत्री महोदय द्वारा अब जनसुनवायी प्रत्येक पुलिस थाने में आयोजित करने हेतु निर्देशित किया है। पुलिस पब्लिक से अच्छा संबंध रखे इस विषय में भी हिदायत दी गई, पुलिस द्वारा जनता को जो आश्वासन दिया जाये उसे कार्यरूप में परिणित किया जाये, इस संबंध में प्रतिष्ठित नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों से चर्चाकर रूपरेखा तैयार करने हेतु मंशा जाहिर की। पुलिस की कार्यप्रणाली में निष्पक्षता, पारदर्शिता बनाये रखने एवं जनता में पुलिस की अच्छी इंमेज बने इस बावत् भी उन्होने निर्देशित किया। संगठित अपराधों के नियंत्रण एवं पतारशी हेतु निर्देशित किया गया। माननीय गृहमंत्री महोदय द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र की डकैती की पतारशी करने हेतु भी निर्देशित किया गया। पुलिस व्यवस्था को और किस-किस प्रकार से बेहतर बनाया जा सकता है, जिससे आम नागरिकों को पुलिस का भय दूर हो सके इस प्रकार भी विस्तार से चर्चा कर निर्देशित किया गया।
Sunday, September 12, 2010
०६ आदतन अपराधी एवं ९ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १२ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
समाचार
६ गिरफ्तारी व ३६ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १२ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ६ गिरफ्तारी व ३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ६ गिरफ्तारी व ३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित सात गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० के २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भील कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले विजय पिता सोमसिंग ठामोर (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० के २३.३० बजे गोयल नगर चमेली पार्क के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ४५ बड़ी ग्वालटोली इंदौर निवासी नितेश उर्फ पप्पू पिता मुन्नालाल रजत (१९) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार रूपये कीमत की ३०० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० के १२.०० बजे शासकीय स्कूल के आगे आम रोड टिही गांव से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले महेश पिता भैरूलाल चमार (३५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। तथा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० के १४.०० बजे ग्राम नावदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही का निवासी संतोष पिता सत्यनारायण (२८) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० रूपये कीमत की १६ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई तथा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० के २१.०० बजे स्कूल के पास ग्राम नावदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के निवासी शंकरलाल पिता देवी जी (३६) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७४० रूपये कीमत की ८ क्वाटर देशी शराब तथा १० क्वाटर अंग्रेजी शराब तथा ५ खाली क्चाटर बरामद किये गये। इसी प्रकार पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को १८.०० बजे ग्राम मोरूघाट से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के निवासी इंदर पिता शोभाराम (४०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई तथा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को २०.१० बजे महराजा का ढाबा डबल चौकी से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के निवासी अनिल सिंह पिता राजेन्द्र सिंह तोमर को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ११ सितंबर २०१० को २१.१० बजे लक्की बेकरी के सामने रिंग रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये जवाहर टेकरी धार रोड इंदौर निवासी ओमप्रकाश पिता महेश सिंह जाट (२२) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार रूपये की ४०० पाव/७२ लीटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
जुऑ की गतिविधीयों में लिप्त १७ युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को १५.४० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर मानवा मील कम्यूनिटी हाल के सामने इंदौर से जुऑ खेलते हुए शालीग्राम पिता आनंद राव (६५), विष्णु पिता बाबू लाल खटीक (३४) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। इसी प्रकार पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को २३.०० बजे भवानी नगर भोले मंदिर के पास से जुऑ खेलते भोला, शंकर, संजू व भैरवसिंह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५९० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये । तथा इसकी प्रकार कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को २३.०० बजे भवानी नगर इंदौर से जुऑ खेलते प्रवीध, सोहन व महेन्द्र को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२१० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये । इसी प्रकार पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को २१.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर आईटीआई ग्राउण्उ इंदौर से जुऑ खेलते संतोष पिता विजय बहादूर, सलमान को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये तथा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को २१.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गौरीशंकर के मकान के सामने रघुनंदन बाग इंदौर से जुऑ खेलते लखन पिता छीतू घाटे, कैलाश पिता गिरधारी लाल व मिठ्ठूलाल पिता डमरूलाल को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये तथा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को २१.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कबीर खेड़ी के मदोन इंदौर से जुऑ खेलते हेमंत पिता सुभाष नाहर, नारायण पिता मोतीलाल व जगदीश पिता लक्ष्मण अरिवार को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध हथियार सहित चार युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को १९.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरू पार्क गेट के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये नई बस्ती अहिरखेड़ी निवासी तूफान सिंह नंदू (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया। पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ११सतम्बर २०१० को २१.०० बजे ईदगाह के सामने छोटी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ६८ जयंिसगपुरा महाकाल निवासी गजेन्द्र पिता मांगीलाल (४४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद की गई। पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को १५.२५ बजे निरंजनपुर तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये खेड़ा तहसील अष्ठा जिला सीहोर निवासी ओमप्रकाश पिता गोदालाल बैरागी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ स्प्रिगंदार खटकेदार चाकू बरामद किया गया। पुलिस थाना एम.आई.जी.कॉलोनी द्वारा कल दिनांक ११ सितम्बर २०१० को २१.०० बजे पाटनीपुरा चौराहा आमरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये १११७ भागीरथपुर बाणगंगा निवासी हेमंत पिता शिव प्रसाद कुशवाह (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)