Thursday, April 1, 2021

धोखाधड़ी करके अवैध रुप से फ्लैट पर कब्जा करने वाले प्रकरण के 2 फरार आरोपियों को तुकोगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

इन्दौर - दिनांक 01 अप्रेल 2021- थाना तुकोगंज इन्दौर मे वर्ष 2019 में आवेदक अनित जैन पिता हुकुमचंद जैन उम्र 46 वर्ष पता 19/1 मिलन श्री आपर्टमेन्ट वायएन रोड इन्दौर व श्रीमती ममता पति राजेश जैन उम्र 54 वर्ष पता एचआईजी 8 ओल्ड सुभाष नगर भोपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि होराइजन स्टूडियो अपार्टमेन्ट, साउथ तुकोगंज मे उनके फ्लेट पर लीज रेंट 25000/- रुपये प्रतिमाह फरियादी को देना करार था , जो निखिल कोठारी द्वारा फरियादी को दो साल तक लीज रेंट का भुगतान किया गया ,जो बाद मे बंद कर दिया । निखिल कोठारी व सुरभि कोठारी द्वारा उक्त फ्लेट को षडयंत्र पूर्वक जीतू सोनी को  विक्रय किया। जो जीतू सोनी ,अमित सोनी व जिग्नेश सोनी द्वारा धोखाधडी से अवैध कब्जा कर लिया गया तथा निखिल कोठारी, अमित सोनी, जीतू सोनी द्वारा किराया भी नही दिया गया एवं मांगने पर गाली गलोच कर भगा दिया और बोले कि अब किराया मांगा तो जान से खत्म कर देंगें । शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर से थान तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 677/19678/19 धारा 420-406-387-388-389-506 भादवि का प्रकरण दर्ज किया जाकर विवेचना मे लिया गया । पुलिस द्वारा आरोपियों की पतारसी की जा रही थी लेकिन आरोपी फरार चल रहे थे।

 

            प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी को शीघ्र प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक, जोन-1  (पूर्व) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी के नेतृत्व में    थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा को कार्य योजना तैयार कर आरोपी को शीघ्र अति शीघ्र पकडने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

             

               उक्त प्रकरण में की जा रही कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 01.04.2021 को थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि उदघोषित फरार अपराधी जिग्नेश सोनी व हुकुंम सोनी दोनो इन्दौर बायपास रोड राऊ के पास खडे है । गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश द्वारा अपनी टीम के साथ जाकर दोनो आरोपीयो को राऊ बायपास रोड पर से पकडकर थाना लाया गया जिनसे फरार आरोपीगणो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है । आरोपी जिग्नेश सोनी पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व द्वारा संबंधीत दोनो प्रकरणो मे 10-10 हजार रुपये इनाम की उद्धघोषणा की गयी है ।

            आरोपी हुकुम सोनी थाना पलासिया इन्दौर के प्रकरण मे फरार था, जिसे भी पकडकर थाना लाया गया है, जिससे भी पूछताछ की जा रही है । प्रकरण से संबधित आरोपी जीतू सोनी की पूर्व मे ही गिरफ्तारी हो चुकी है । फरार आरोपी निखिल कोठारी व सुरभि कोठारी की भी तलाश जारी है ।

            उक्त सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य मे  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के उनि आर एल मिश्रा, सउनि जालमसिंह चौहान, प्रआर 2173 सुरेश वर्मा, आरक्षक 3635 अरुण शर्मा, आरक्षक 686 अमित डहेरिया तथा आरक्षक 989 राहुल हुण्डेत की अहम भूमिका रही ।

· जिलाबदर बदमाश को थाना कनाडिया पुलिस ने किया गिरफ़्तार ।

 ·   आरोपी के विरुद्ध बलात्कार, मारपीट, अवैध हथियार रखने आदि के अनेकों अपराध हैं पंजीबद्ध ।

·  आरोपी को उसकी अपराधिक गतिविधियों के लिए, 6 माह के लिये किया गया था जिलाबदर। 

 

इन्दौर दिनांक 01अप्रैल 2021-  पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधी. इंदौर (पूर्व ) जोन 2, श्री राजेश सिंह रघुवंशी एवं नपुअ खजराना श्री अनिल सिंह राठौर द्वारा अपने अधीनस्थ थानों को क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों, जिलाबदर एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है ।

     इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान बीती रात थाना कनाडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना तिलक नगर क्षेत्र का जिलाबदर ,आदतन आरोपी संजू उर्फ संजय पाटिल पिता देवदास पाटिल उम्र 35 साल नि संविद नगर इंदौर,संचार नगर में खडा है । मुखबिर की सूचना पर थाना कनाडिया की टीम ने उक्त जिलाबदर आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा । आरोपी संजू पाटिल थाना तिलक नगर का आदतन आरोपी है,जिस पर बलात्कार,मारपीट,अवैध हथियार रखने आदि के कई अपराध पंजीबद्ध हैं। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना कनाडिया द्वारा धारा 14 म. प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।

      उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना कनाडिया के सउनि रघुवीर जाट, आर श्रीदयाल,आर संदीप पटेल, आर गंगाराम एवं आर अवधेश की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 320 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 01 अप्रेल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 01 अप्रेल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 320 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

87 आदतन व 42 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 118 आदतन व 77 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


14 गैर जमानती , 62 गिरफ्तार एंव 133 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 मार्च 2021 को 14 गैर जमानती 62 गिरफ्तार एंव 133 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 33 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकांेगज द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शेखर, जितेन्द्र, मनोज, कमल, मोहम्मद सईद, वीेरेन्द्र , हरीचन्द्र को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 980 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना विजयनगर  द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शंेखर ,मुकेश, साजिद, बालेन्द्र ,शंेखर, विक्की, दिनंेश , कमल, ओमप्रकाश को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 1675 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग चैराहा के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कुणाल ,सचिन, संजय, विजय, आकाश को पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को  0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  राम मंदिर के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, बब्बू, और बच्चा जयसवाल को पकडा गया। इसके कब्जे संेें ं नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पासं इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बडी ग्वाल टोली निवासी अनिलधीम मान कोे पकडा गया। इसके कब्जे संेें रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

  पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को 22.05 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रेस्टीज कालेज के पास और शहीद पार्क पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 74 सी विजयनगर पप्पन और प्रमोद को पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को, 20.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, खाती पुरा गार्डन के पास सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें  206 कान्ट्रीबाग निवासी योगंेश को पकडा गया। इसके कब्जे संे 150 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को  0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  मोह अशफाक, आमीन, अब्दुल, इरफान, जावेद केा  पकडा गया। इसके कब्जे संे 140 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना किशनंगंज द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  गंगाधर ,शकील, प्रकाश को पकडा गया। इसके कब्जे संे 4750 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  महु के पास बूचर खाने के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  वसीम संतोष को पकडा गया। इसके कब्जे संे 1480 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 28 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेण्ड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, वीरेन्द्र हरीचन्द्र ,बजरंग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4050 रूपयें कीमत की 41 क्वाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 कों, 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर समाज घर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त  की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को 23.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवनगर के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मालवीय नगर निवासी विनोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को 23.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा के  पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सौरभ सिंह भादौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1870 रुप्यें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोशाला नदी के पासं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें 136 तेलीखेडी निवासी अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 150 रुपयें  व 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सावंरे  द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम लक्ष्मण खैडी चैराहे के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  दिनेश ,विष्णु को गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रुपये कीमत की 19 क्वाटर और  4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना ़आजादनगर द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडीं के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 12 पिपन्याहाना के पास निवासी यशंवत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को, 15.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सिंधी कालोनी के पास निवासी मुरली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2200  रुपयंे कीमत की 20 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को 23.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाग के पासं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  116 पाश्र्वनाथ के पास निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद  द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हातोद रोड के पासं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कालु सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बांणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को 17.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो के पासं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लोकपाल, ग्यारसी बाई ,जयराम, विनो, कलाबाई ,दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1400 रुपयें कीमत की 11 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।


पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को 17.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिम्मत नगर और तीन इमली के पासं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रोहित और पुष्पेन्द्र सिंह , पप्पु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 82000 रुपयें कीमत की 120 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।


पुलिस थाना ंपरदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शंकरकुमार का बगीचा के पासं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 511 भागीरथ पुरा निवासी सोनु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1785 रुपयें कीमत की 03 लीटर व 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर के पासं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, निरंजनपुर निवासी रेशम बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 800 रुपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नटवरलाल शिन्दे ,मुकेश, रेशम बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1100 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  शिशुकुज स्कुल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुकेश, राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को, 16.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 118/9 कृष्णा बाग निवासी दिनेश्ंा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 22.0 बजें को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शेरे पंजाब ढाबे के पास पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, महेश, गोरीशंकर, भंवरलाल , नारायण केा पकडा गया।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 17 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 कांें 0.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, शंेखर , साजिद मुकेश ,रितिक, पप्पन को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरे जप्त किया गया ।


पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 कांे 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली के पासं इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मुमताज बागकालोनी के पास निवासी देवेन्द्र को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।


पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवेट के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले,  205 मातम नगर निवासी आकाश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध काटर जप्त किया गया ।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 कांे 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पावर हाउस के पासं इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मुस्तकिम ,राहुल तायडे को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 कांे 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें,    रेवती रेन्ज निवासी धर्मेन्द्र और कमल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त की गई।

पुलिस थाना जूनी इंदौर  द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 कांे 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरजन कालोनी के पास सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, हरिजन कालोनी निवासी धनराज और कुंदन को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त की गई।

पुलिस थाना महु  द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 कांें, 10.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धारनाका के पास सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें,   महु निवासी राजेश और गणेश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरे जप्त की गई।

रोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 33 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संटेªल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को 15.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ तोडा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अनिल, नरेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलख स्टेशन के पास पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, गोपाल, शकील सागर, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, आकाश, करण और आकाश वर्मा कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, पंकज, गंगाराम, रामचन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना एमआईजी  द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को 21.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रेस काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिले राकेश कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल के पास और शंकर कुमार का बगीचा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, असलम, सुरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ और हीरानगर के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सूरज, आयुष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को 14.0 बजें को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो के पास से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, गब्बर, बन्टी, गुलाब ,मनोज, रेहमान, आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी के पास से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अकरम, विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, ऱिऋी ,रामनारायण ,अरविन्द ,मोहम्मद हारुन , समीर , शाहरुख समीर पिता शब्बीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  मुराई कालोनी के पास से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, दीपक ,अमित केा  पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2021 को को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सदरबाजार के पास से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अब्दुल कादर ,मजहर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
























क्राईम ब्रांच व थाना द्वारकापुरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे तीन शातिर बदमाश पुलिस गिरफ्त में ।

 


*• आरोपियों से चोरी का मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल बरामद।*


*• आदतन अपराधी हैं आरोपी, जो इन्दौर जिले के विभिन्न थानो में हत्या, मारपीट, चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, आबकारी सहित अन्य धाराओ की 30 से अधिक वारदातो मे रहे है शामिल ।*


इंदौर दिनांक 31 मार्च 2021 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों, वाहन चोरी तथा चोरी नकबजनी संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में नकबजनी, चोरी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। 


इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुयें क्राईम ब्रांच  मुखबिर से सूचना मिली कि थाना द्वारकापुरी मे पजीबृद्ध अपराध क्र 197/21 धारा 454,380 भादवि मे फरियादी की दुकान से मोबाईल चोरी कर भागे तीन संदेहीयों के बारे मे सूचना मिली की उपरोक्त अपराध धारा सदर के आरोपी हो सकते है। तब सूचना पर क्रार्ईम ब्रांच एवं थाना द्वारकापुरी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुयें हुए संदेहीयों की धरपकड हेतु क्रार्ईम ब्रांच एवं थाना द्वाराकपुरी की पृथक पृथक टीमो का गठन कर आरोपीयों की धरपकड हेतु जगह जगह दबिश देने पर उपरोक्त आरोपीयों को घेरा बन्दी कर घटना कर फरार हुए तीन आरोपियों *राज उर्फ पंडित पिता मुकेश कनौजिया, सनी उर्फ काला पिता रंगीला सॉलवे, सागर पिता सूर्यकांत राठौर* को चोरी गये मोबाईल व  मोटर साईकल जिसे उन्होने घटना मे उपयोग किया था सहित हिरासत मे लिया गया । 


हिरासत मे लिये गये तीन संदिग्ध चोरो के संबधं मे पतासाजी करने पर इनके विरूध थाना रावजी बजार ,जूनी इन्दौर,राजेन्द्र नगर तथा अन्य थाना क्षेत्रो मे 30 से अधिक अपराध जैसे हत्या, चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, मारपीट, अबकारी एक्ट के होने से आरोपियों से कडाई से पूछताछ थाना द्वारकापुरी मे की जा रही है जिनसे और चोरी,नकबजनी,लूट आदि के अपराधो के खुलासा होने की संभावना है ।

होली पर आया जिलाबदर बदमाश अन्नी उर्फ अनिकेत कैथवास अवैध हथियार के साथ क्राईम ब्रांच व पलासिया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे गिरफ्तार।

 • जिला बदर आरोपी के विरूध हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार रखने के अपराध कुल -05 अपराध हैं पंजीबद्ध ।*


*• आरोपी को उसकी अपराधिक गतिविधियों के लिए, 6 माह के लिये किया गया था जिला बदर।*  

 

इन्दौर –दिनांक 30 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा जिलाबदर,फरार आरोपियों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर के जिलाबदर एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। 


    इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच एवं पलासिया की  संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना पलासिया क्षेत्र का जिलाबदर आरोपी अनिकेत उर्फ अन्नी बडी ग्वालटोली पर खडा हैं मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पलासिया की टीम ने उक्त जिलाबदर आरोपी अन्नी उर्फ अनिकेत पिता दीपक कैथवास उम्र 22 वर्ष नि 114 बडी  ग्वालटोली पलासिया इंदौर को घेराबंदी कर पकडा । आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार  मिला है  । आरोपी अनिकेत उर्फ अन्नी थाना पलासिया का आदतन आरोपी हैं।

 उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना पलासिया द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

▪️ *जिला इन्दौर के 41 थानों में भी उक्त हेल्प डेस्क, महिलाओं की सखी बन करेगी, उनकी समस्याओं का समाधान*

 ▪️ *महिला अपराधों की रोकथाम व उन्हें त्वरित सहायता हेतु, मध्य प्रदेश के 700 थानों में हुआ ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ*

इंदौर - दिनांक 31 मार्च 2021- महिला अपराधों की रोकथाम एवं घरेलू हिंसा व उनके शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न आदि समस्याओं पर त्वरित सुनवाई तथा इन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु केंद्रीय गृह मंत्रालय के विशेष निर्देशों व माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा-निर्देशानुसार मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा केंद्र सरकार के आर्थिक एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के 700 थानों में ‘‘उर्जा महिला हेल्प डेस्क’’ स्थापित किये गये है, जिनका शुभारंभ आज दिनांक 31.03.21 को मुख्य अतिथि न्यायाधिपति श्री प्रकाश श्रीवास्तव, प्रशासनिक न्यायाधिपति उच्च न्यायालय, मध्यप्रदेश जबलपुर द्वारा विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। 


  इस कार्यक्रम में गृह विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन विभाग, सहकारिता एवं श्रम विभाग के सचिव स्तर के अधिकारीगण, पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश व पुलिस मुख्यालय के अधिकारीगण,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रशासनिक अधिकारीगण, सभी जिलों के एवं संबंधित थानों के विभिन्न पुलिस अधिकारीगण सम्मिलित हुए। 


इस अवसर पर डीजीपी मध्य प्रदेश श्री विवेक जौहरी सर ने कहा कि महिलाएं अपने विरूद्ध होने वाले अपराधों व उत्पीड़न की बात सहजता व निडरता के साथ एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में कह सके इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु म.प्र. शासन के निर्देशाुनसार प्रदेश के 700 थानों में उर्जा महिला डेस्क की स्थापना की गयी है। ये हेल्प डेस्क अन्य विभागों से समन्वय के लिए केंद्र के तौर पर काम करेगी। पुलिस और सभी विभाग एकजुट होकर पीड़ित महिलाओं की समस्याओं के समाधान के साथ उन्हें हरसंभव अधिक से अधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी रूप से कार्य करेंगे। इन महिला डेस्क के प्रभावी संचालन व पुलिस स्टाफ उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक की रहेगी। इस डेस्क के संचालन के लिये पुलिस मुख्यालय द्वारा जो एसओपी बनाई गई है, उसके अनुसार ही डेस्क का बेहतर क्रियान्वयन किया जाये।


  महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अशोक शाह जी ने कहा कि महिलाओं की हरसंभव सहायता के लिये महिला बाल विकास विभाग हर समय तैयार है, जिसके तहत महिलाओं के लिये शासन की विभिन्न योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा है। वन स्टॉप सेंटर है, महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ घरेलू हिंसा में प्रोटेक्शन ऑफिसर भी हैं सभी उर्जा डेस्क इनसे संपर्क कर इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही कर सकती है। उन्होनें कहा कि प्रदेश में शौर्य दल में 1000000 महिलाएं और लड़कियां सदस्य हैं, इन सभी को भी संबंधित क्षेत्र की उर्जा डेस्क से जोड़कर उनसे जीवंत संपर्क रखें। शोर्य दल महिलाओं की समस्याओं के निदान व उन्हें सहायता पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधिपती श्री प्रकाश श्रीवास्तव महोदय ने कहा कि किसी भी प्रकार से पीड़ित व सताई गयी महिलाएं बिना किसी झिझक व निडरता के साथ अपनी समस्याएं बता सके, इसी उद्देश्य से इन महिला उर्जा डेस्क की स्थापना की गयी है। चूंकि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आमजन का प्रथम सहायता केन्द्र संबंधित थाना ही होता है। इसको ध्यान मे रखते हुए ही इन महिला डेस्कों पर महिला पुलिस अधिकारियों को पदस्थ किया गया है। उक्त डेस्क का स्टाफ पीड़ित महिला को अपना परिचित मानकर उनकी समस्या को सुने और दूर करने का प्रयास करें तो निश्चित ही इन महिला डेस्क की स्थापना का उद्देश्य सफल होगा। राज्य विधिक सहायता इसके सतत और प्रभावी संचालन के लिए सभी प्रकार की सहायता करने के लिए सदैव तत्पर है। महिला डेस्क की सभी महिला अधिकारियों को मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित किया गया है, जिसका उद्देश्य पीड़ित महिला की सहानुभूति पूर्वक सुनवाई करना,, उचित वातावरण उपलब्ध कराना, कानूनी प्रक्रिया की जानकारी देना तथा अन्य स्वयंसेवी समूह से समन्वय स्थापित कर यथोेचित सहायता उपलब्घ कराना है।

यह नारी सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण कदम है यह एक ऐसा मौका है जब पुलिस विभाग, प्रशासन और न्यायपालिका के आपसी समन्वय और सहयोग से महिलाओं के लिये  विशेष सहायता केन्द्रों की शुरुआत हो रही है। उन्होंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, यह महिला उर्जा डेस्क अपने उद्देश्य की प्राप्ति में पूर्ण सफल रहे। 


उक्त महिला डेस्क के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला इन्दौर से पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक प्रोटो/सुरक्षा श्री अनिल पाटीदार सहित संबंधित पुलिस थानों के प्रभारी, महिला डेस्क प्रभारी सम्मिलित हुए। इसके अंतर्गत जिला इन्दौर के 41 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का संचालन किया जावेगा। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार संबंधित थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक स्तर की महिला अधिकारी उक्त हेल्प डेस्क के प्रभारी के रूप में इसका संचालन करेगी।  

  यह ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क इस प्रकार से काम करेगी कि, महिला शिकायतकर्ता से  प्रथम संपर्क इनका हो। महिला शिकायतकर्ता को कानूनी प्रावधानों से अवगत कराना, कानूनी प्रक्रिया समझाना, कानूनी हर संभव मदद ▪️ *जिला इन्दौर के 41 थानों में भी उक्त हेल्प डेस्क, महिलाओं की सखी बन करेगी, उनकी समस्याओं का समाधान*

करानाना, महिलाओं को मेडिकल, आर्थिक, पुनर्वास सहायता में मदद कराना, महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु अन्य विभागों एवं स्वंयसेवी संस्थओं से समन्वय स्थापित कर उनके माध्यम से मदद करने के हरसंभव प्रयास किये जायेगें।  



उक्त उर्जा डेस्क के शुभारंभ के अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा इन महिला डेस्क के प्रभावी संचालन हेतु एक आदर्श मानकीकृत प्रक्रिया के लिये बनाई गयी एसओपी का विमोचन भी माननीय मुख्य अतिथि व उपस्थित अधिकारियों द्वारा किया गया।