इन्दौर - दिनांक ३१ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Sunday, October 31, 2010
२ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक ३१ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १६ युवक गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ३१ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को २२.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर मॉ भगवती नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले भवरसिंह, जितेन्द्र, रमेषचंद्र, पवन, अनिल कुमार तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१७० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को १६.०० बजे ग्राम अजनोद रेल्वे स्टेषन के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुरेषचंद, बाबूलाल, रमेष, नगजीराम, शरद तथा गणेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६४० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को २०.०० बजे रेल्वे स्टेषन के सामने ग्राम कालाकुंड से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही कालाकुंड सिमरोल निवासी छितर पिता नानूराम भील, गणेष पिता बद्रीलाल भील तथा ग्राम सिमरोल निवासी प्रहलाद पिता नानूराम गुजराती को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५८० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को १५.०० बजे परदेषीपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ९/१० परदेषीपुरा इंदौर निवासी सौरभ कुमार पिता रामसिंह (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४३० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को १६.५५ बजे सरवन मोहल्ला महूॅ से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले शहजाद पिता शाबीर मोहम्मद (२७) तथा लालाजी की बस्ती महूॅ निवासी हरमनसिंह पिता दुलीचंद जाट (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८२० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल २७ प्रकरण कायम किये गये, करीब २४ हजार रूपये से अधिक कीमत की शराब जप्त
इन्दौर -दिनांक ३१ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर/देहात में कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत् कुल २७ प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से करीब २४ हजार १२० रूपये कीमत की ३४५ क्वाटर, १०३ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ३१ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टैण्ड के पास राजेन्द्र नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही झोपडपट्टी राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी खेमराज पिता डोलासिंह (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)