Saturday, March 9, 2019

· महिला कर्मचारी की पर्सनल चैटिंग वायरल करने वाला, कंपनी का एरिया सेल्स मैनेजर व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) की गिरफ्त में।



·        आरोपी द्वारा पूर्व में भी की थी आवेदिका के साथ अश्लील हरकत।

इंदौर- दिनांक 09 मार्च 2019- शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अवधेद्गा गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये है।
व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर में थाना कनाडिया के क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका नंदिनी (परिवर्तित नाम) द्वारा शिकायत की गई थी कि मैं एकप्रायवेट कंपनी में सैफ के तौर पर लगभग 2 साल से जॉब करती हू। 24 जनवरी 2019 को मैं अपने ऑफिस के काम से भोपाल गई थी। जिसके दौरान 26 जनवरी 2019 को मेरे मोबाईल के व्हाट्‌सअप पर मैसेज आया जिसमें मेरी और मेरे ब्वॉयफ्रेण्ड की चैट थी। आवेदिका ने बताया कि मुझे यह बात मेरे ब्वॉयफ्रेण्ड के द्वारा पता चली थी। टीम को दौराने जांच पता चला कि आवेदिका व उसके ब्वॉयफ्रेण्ड की आपसी व्हाट्‌सअप चैटिंग की मोबाइल सहित फोटो अनावेदक रमिंदर सिंह सलूजा द्वारा कंपनी के किसी अन्य कर्मचारी के मोबाइल से खींची गई तथा अपने सीनियर्स व अन्य लोगों तथा आवेदिका के ब्वॉयफ्रेण्ड को भेजी गयी, जिससे आवेदिका की बदनामी करने की कोद्गिाद्गा की गयी। अनावेदक रमिंदर सिंह सलूजा द्वारा पहले भी कई बार आवेदिका से बदतमीजी की जा चुकी है, किंतु समाज में बदनामी के डर से आवेदिका ने कोई शिकायत नही की थी।
फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया को बदनाम करने वाले आरोपी रमिंदर सिंह पिता कल्याण सिंह सलूजा निवासी प्रताप नगर माणिकबाग इंदौर को पकड़ा गया, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतुथाना कनाडिया पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
आरोपी ने बयान में बताया कि मैं आईएफबी कंपनी में एरिया बिजनेस मैनेजर के पद पर पदस्थ हू। नंदिनी (परिवर्तित नाम) भी इसी कंपनी में काम करती है। कंपनी के लेण्ड लाईन पर कॉल आते थे कि नंदिनी (परिवर्तित नाम) से बात करा दो। कुछ समय बाद कंपनी के डीलर्स बात कर रहे थे कि नंदिनी (परिवर्तित नाम) एवं विजय (परिवर्तित नाम) के आपसी संबंध थे, इस कारण कंपनी को बहुत नुकसान हो रहा था। यह बात मैने अपने सीनियर्स को बताई तो उन्होने कहा कि हम बिना सबूत के उनका कुछ नही कर सकते। तब मैने नंदिनी (परिवर्तित नाम) एवं विजय (परिवर्तित नाम) की आपसी चैटिंग की फोटो खींचकर अपने सीनियर्स व आवेदिका के ब्वॉयफ्रेण्ड को भेजी थी।



भारतीय सेना के सम्मान में स्टूडेंट पुलिस कैडेट्‌स ने निकाली अभिनंदन शौर्य यात्रा। कैडेट्‌स ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु किया, नुक्कड़ नाटक का भी मंचन।



इंदौर- 09 मार्च 2019- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत चयनित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय भागीरथपुरा इन्दौर के बच्चों व स्टूडेंट पुलिस योजना के कैडेट्‌स ने वर्तमान परिदृय में भारतीय सेना के सम्मान में, कल दिनांक 08.03.19 को भागीरथपुरा क्षेत्र में अभिनंदन शौर्य यात्रा निकाली गयी।
इस दौरान बच्चों ने हमारी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही व वीर सैनिक व हमारे देश के गौरव विंग कमांडर श्री अभिनंदन के सम्मान में भागीरथपुरा के विविध मार्गो से देशभक्ति के नारों व सेना की तखितयां लेकर, अभिनंदन शौर्य यात्रा निकालते हुए, देशभक्ति के नारों का जयघोष किया गया तथा आतंकवादियों का सहयोग करने पर पाकिस्तान धिक्कार गीत भी गाया गया।
इस अवसर पर भागीरथपुरा स्कूल के स्टूडेंट पुलिस योजना के कैडेट्‌स द्वारा भागीरथपुरा पुलिस चौकी के निकट, लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता व उनके पालन करने के लियेप्रेरित करने वाला, एक बहुत ही मार्मिक व सुंदर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया।
इस प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) जिला इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें स्कूल की प्राचार्या श्रीमती छाया पंवार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। नुक्कड़ नाटक एवं गायन का निर्देशन अतिथि शिक्षिका श्रीमती अर्चना चौबे द्वारा किया गया।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 229 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 229 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

52 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 52 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 गैर जमानती, 54 गिरफ्तारी एवं 160 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 09 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 को 14 गैर जमानती, 54 गिरफ्तारी एवं 160 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 33 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2019- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शिवा पिता संजय तायडे, राधाकिशन पिता शंकर, संतोष पिता रामलाल कनासिया, बबलू पिता ओहरीलाल, केशव पिता छोटेलाल, अमित पिता ओमप्रकाश जोशी, कमलराव पिता केशवराव, विवेक पिता राजेश कदम, नितिन पिता पूरणसिंह यादव, विकास पिता दौलतराम बनौधा, संदेश पिता मनोहर शर्मा, प्रताप पिता मोरसिंह डाबर, संतोष पिता रामचंद्र कैथवास, सुरेश पिता बद्रीलाल चौहान, मानसिंह पिता सीताराम निरवाल, सचिनपिता किशोरीलाल परदेशी, अमर पिता नारायण सिंह कदम, राहुल पिता राजेन्द्र वर्मा, मो.वसीम पिता मो. हुसैन, मो. इरफान पिता मो. वहीद तथा वसीम पिता नसीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 8050 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माणिकबाग रोड़ गुरूद्वारे के पीछे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सरवर पिता गुलाम हुसैन, साजिद पिता छोटे खान, अफजल पिता हबीब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1240 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम रूणजी गौतमपुरा निवासी भेरू पिता ऐजेन्तीलाल भाट, ग्राम रूणजी निवासी विनोद पिता बाबूलाल नाथ, पिपली चौक गौतमपुरा निवासी अहमद पिता बशीर खां तथा हनुमान बाजार गौतमपुरा निवासी सुभाष पिता देवीलाल खत्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरणकियें गयें।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, बूट गली महूं निवासी गणेश पिता किशोरीलाल गुलरिया, 3315 लालजी की बस्ती महूं निवासी मुन्नालाल पिता लक्ष्मण यादव तथा 3314 लालजी की बस्ती महूं निवासाी विनोद पिता लक्ष्मण यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4050 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण कियें गयें।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 को 15.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुर्गा माता चौक नार्थ तोड़ा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 79 साउथ तोड़ा इंदौर निवासी शाकिर पिता मो. रईस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण कियें गयें।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा चौराहे से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 रघुवंशी कालोनी इंदौर निवासी प्रकाश पिता मुन्नालाल रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5000 रू. कीमत की नगदी व सट्‌टाउपकरण कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2019- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 535 नंदा नगर इंदौर निवासी सत्यम पिता कमलेश शर्मा, शहारदा नगर राय बग्लों के पास इंदौर निवासी विवेक पिता उमराव सिंह बंसज तथा 149-ए वीणा नगर इंदौर निवासी अज उर्फ बाबू पिता अनिल तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पासी मोहल्ला बड़ी ग्वालटोली से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 246 पिपल्याहाना मिनी सुपर मार्केट के पास इंदौर निवासी संदीप पिता राजेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 कों 20.50 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम नगर बड़ी भमौरी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1/7 शंकर कुम्हार बगीचा इंदौर निवासी संजय पिता रमेश सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कूल के पास एवं पटेल नगर खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सुपर पैलेस खजराना इंदौर निवासी सिराज पिता करीम खान तथा 108 देवकी नगर खजराना इंदौर निवासी विशाल पिता जगदीश राठौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 कों 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर राऊ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नेहरू नगर राऊ निवासी मंजू पिता संजय जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 कों 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माणिकबाग ब्रिज के नीचे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 38विजय पैलेस कालोनी इंदौर निवासी एजाज पिता मोहम्मद शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 कों 23.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोहा मण्डी रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अलोक नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी सूरज पिता धर्मेन्द्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रू. कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 कों 14.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम चिराखान एवं ग्राम माचल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम चिराखान बेटमा निवासी सुदामा पिता मोहन तथा बजरंगपुरा बेटमा निवासी राजेश पिता हिन्दुसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 37 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 282/11 लालगली के सामने परदेशीपुरा से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 282/111 लालगली परदेशीपुरा इंदौर निवासी मुकेश पिता चुन्नीलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2019- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 कों 01.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शुभम नगर भेरूबाबा मंदिर के सामने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 45 शुभम नगर इंदौर निवासी अवधेश उर्फ सन्नी पिता चन्द्रशेखर अग्निहोत्री को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2019-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्नस्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम फुटपल थाना जावर जिला खण्डवा निवासी रवि, ग्राम भौंरासलां इंदौर निवासी सुरेन्द्र उर्फं दीपू, यादवनंद नगर इंदौर निवासी दीपक चौहान 89 बी नंदबाग इंदौर निवासी रोहित पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 135 श्रीनगर एक्सटेंशन छायादीप अपार्टमेंट इंदौर निवासी मो. आदिल पिता मो. आरिफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ममता तिराहा काली माता मंदिर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सम्राट कालोनी खजराना इंदौर निवासी सुल्तान पिता करन अहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।   
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परकुलकर्णी भट्‌टा परदेशीपुरा एवं मालवा मिल सब्जी मण्डी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शीलनाथ कैम्प शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासी आशीष पिता दयादास तथा 43/1 भागीरथपुरा इंदौर निवासी सचिन पिता कालूराम पितड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 मार्र्च 2019 को 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सेठी नगर इंदौर निवासी विक्की पिता ओमप्रकाश मगरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2019-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, पंचूमूर्ति नगर इंदौर निवासी तीन नाबालिकों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवनकिया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 125/3 जूना रिसाला इंदौर निवासी सोहेल पिता मो. इशाक खान, 97 बी सिकन्दराबाद कालोनी इंदौर निवासी मो. शादाब पिता मो. सरफराज अहमद अब्बासी  तथा मो. सलमान पिता मो. नासीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया तिराहा से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, भौरासलां कांकड निवासी नागेन्द्र तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कूल के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 31 कड़ावघाट इंदौर निवासी मो. रफीक पिता अब्दुल रहीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2019 को 08.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिनेश्वर स्कूल के पास श्याम नगर एनएक्स से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 155 श्याम नगर एनएक्स इंदौर निवासी आकाश पिता भारतसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।