Thursday, March 8, 2018

महिला दिवस के अवसर पर, इन्दौर पुलिस द्वारा किया गया, महिला सशक्तिकरण हेतु संवाद कार्यक्रम का आयोजन



इन्दौर- दिनांक 08 मार्च 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवके सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनाक 08.03.18 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, शहर के पुलिस थाना पलासिया, मल्हारगंज, चंदन नगर, पंढरीनाथ एवं शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोंजन किया गया। जिसमें महिलाओं को महिला कानून, महिला एवं बालिकाओं के संबंध में थानें की कार्यप्रणाली व पुलिस की मदद कैसे ली जायें जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत श्री क्लाथ मार्केट गर्ल्स कॉलेज में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान एवं थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल द्वारा कॉलेज की छात्राओं व स्टाफ के साथ संवाद किया गया। 
पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत सैनी विघा निकेतन स्कूल में थाना प्रभारी पलासिया श्री डी.एस. येवल व टीम द्वारा स्कूलकी छात्राओं व स्टाफ के साथ संवाद किया गया।
  पुलिस थाना चंदन नगर क्षेंत्रांतर्गत श्री वैष्णव मैनेजमेंट कॉलेज गुमाश्ता नगर में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर व थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा कॉलेज की छात्राओं व स्टाफ के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 इसी कड़ी में पुलिस थाना पंढरीनाथ परिसर में भी थाना प्रभारी पंढरीनाथ व टीम एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्र की महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा इसी प्रकार शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी महिला सुरक्षा हेतु संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहियों व थानें की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया साथ ही महिला अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस की सहायता किस प्रकार की एवं ली जा सकती है, इसके बारें मे चर्चा की गई एवं महिलाओं से संबधित कानूनों के बारें मे भी विस्तार पूर्वक बताया गया। इन्दौर पुलिस द्वारा महिलाओं में जागरूकता लाने हेतु, समस-समय पर महिलाओं से संबधित कार्यक्रम का आयोजन कर, उन्हे जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है।









अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोखत व इनकी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ह। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना अन्न्पूर्णा द्वारा अवैध गांजे सहित एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री संतोष कुमार सिंह तोमर द्वारा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा बी.एल.मण्डलोई व उनकी टीम को दिये गये थे। इसी कड़ी में दिनांक 08.03.18 को रात्रि में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अन्नपूर्णा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, आष्टांग कालेज के पीछे अवैध रूप से गांजा रखे बदमाश को मौके पर घेराबंदी कर धरदबोचा। जिसने अपना नाम रवि उर्फ रमीपिता देवेन्द्र उपलाने उम्र 21 साल निवासी 84 घनश्यामदाश नगर इंदौर के कब्जे से 1100 ग्राम गांजा कीमती 8000/- रूपये का जप्त कर आरोपी के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत  कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र का गुण्डा होकर इसके विरूध्द छेड़छाड़, लड़ाई झगड़े के कुल 4 अपराध पूर्व से पंजीबध्द है।
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर वाईन शाप केशरबाग रोड़ से एक व्यक्ति जिसका नाम नीलेश पिता अनिल झांझोट नि.बाबू घनश्यामदास नगर इंदौर को पकड़ा, जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू कुल लम्बाई 14 इंच का अवैध रूप से रखे मिला जिसको 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत जप्त कर प्रकरण पंजीबध्द किया गया है। आरोपी के विरूध्द पूर्व में भी एक चाकूबाजी का अपराध पंजीबध्द है ।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी.एल.मण्डलोई, उनि. तोसिफ अली, पी.एस.आई. बृजमोहन सिंह भदौरिया, आर जितेन्द्र पटेल, आर. दिनेश सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।




अपनी ही महिला कर्मचारी को परेशान करने वाला दुकान संचालक, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में, संचालक की हरकतों से परेशान होकर, महिला ने छोड़ दिया था काम, फिर भी कर रहा था अश्लील कॉल


         
इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया की मैं प्रायवेट काम करती हूं। मैं वर्तमान मे जहां पर काम करती हूं वही पर साबिर खान भी काम करता हैं, कुछ महिनों सें साबिर का व्यवहार मेरे प्रति बदल रहा है साबिर खान मुझसें अश्लील बातें व अश्लील हरकतें कर रहा है। साबिर की हरकतों के कारण मैंने 01 मार्च 2018 को काम छोड दिया था इसके उपरान्त साबिर खान मुझें कॉल कर अश्लील बातें कर रहा है और मिलने के लिए बोल रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक साबिर खॉ पिता शोकत खॉ उम्र 43 साल निवासी 07 राधे विहार कॉलोनी एमआर-10 खजराना इंदौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना खजराना सुपुर्द किया गया।






थाना अन्नपूर्णा के प्रकरण में जमानत पर से फरार, शातिर बदमाश क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पूर्व अपराधियों व  फरार/स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर द्वारा इन्दौर पुलिस को दिये गये है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) द्वारा थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच व उनकी टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर द्दारा थाना अन्नपूर्णा के अपराध में फरारचल रहे, स्थाई व फरारी वारंटी श्याम पिता राजु मोहबे उम्र 24 वर्ष, निवासी सी-17 अर्जुनपुरा मल्टी छत्रीपुरा इन्दौर को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पकड़ने में सफलता हासिल की गई है। उक्त आरोपी श्याम न्यायालय से जमानत लेने के बाद से फरार चल रहा था। उक्त आरोपी के विरुध्द शहर के विभिन्न थानो व आसपास के जिलों के करीब एक दर्जन अपराध पंजीबध्द है, जिसमें थाना सनावद जिला खरगोन में हत्या का अपराध मुखय है। उक्त फरार आरोपी थाना छत्रीपुरा का लिस्टेड गुंडा भी है। टीम द्वारा फरार आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना अन्नपूर्णा के सुपर्द किया गया हैं।



पट्रोल पम्प पर डकैती डालने की तैयारी करते 6 आरोपी मय दो चोरी के वाहन व हथियारो सहित, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपीगण चोरी की गाड़ियों पर “NEWS Channel” का नाम लिखवा लेते थे ताकि कोई पकड़ न सके । पहले भी शहर मे कर चुके है डकैती डालने का असफल प्रयास।

  • पट्रोल पम्प पर डकैती डालने की तैयारी करते 6 आरोपी मय दो चोरी के वाहन व हथियारो सहित, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में,
  • आरोपीगण चोरी की गाड़ियों पर “NEWS Channel”  का नाम लिखवा लेते थे ताकि कोई पकड़ न सके ।
  • पहले भी शहर मे कर चुके है डकैती डालने का असफल प्रयास।     

इंदौर- दिनांक 08 मार्च 2018-इंदौर शहर के बाहरी क्षेत्रो में चोरी,लूट व डकैती जैसी वारदातो व अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं इनमे संलिप्त आरोपियो की धरपकड करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधिक्षक (मुख्यालय) इंदौर के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा द्वारा अपुअ अपराध शाखा एवं थाना प्रभारी अपराध शाखा की टीमो को कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दीये गये। 
         इस तारतम्य में अपराध शाखा इंदौर द्वारा टीमे लगाई गई थी जिसमें क्राइम ब्रांच कि टीम को जरिये मुखबिर से सुचना मिली की नेमावर रोड पर हनुमान मंदिर के पीछे बायपास सर्विस रोड पर कुछ संदिग्ध लोग देखे गये हें जो किसी पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने के संबंध में बातचीत कर रहे हें । उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा  पुलिस थाना आजाद नगर के साथ संयुक्त टीम बना कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर दबिश देते 6 बदमाशो को क्रमशः 1-अब्दुल कादीर उर्फ बंटी 2- मो.रेबान, 3-रमजन खान, -4- वहीद खान उर्फ चिंटी 5-राकेश वर्मा , 6-सुनिल मिणा उर्फ नाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से डकैती डालने हेतु उपयोग किये जाने वाले रखे 2 बडे धारदार चाकू , 1 फलीया, 2 लोहे की सरीये, 1 लोहे की मुठ लगी लाठी तथा एक मोटर सायकल क्र MP09MF2631 व एक सुजिकी एकसेस MP09UH2565 बरामद किये गये। आरोपीयान द्वारा दोनो मोटर सायकल डकैती की वारदात करने हेतु थाना विजय नगर व मल्हारगंज से चोरी की गई थी तथा इन दोनों गाड़ियों पर न्यूज़ चैनल के नाम क्रमशः “BTV” एवं “DDNEWS” लिखवा लिया ताकि कोई शक न करे व पकड़ न सके। आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरुध्द थाना आजाद नगर पर धारा 399,402,भादवि व 25 आर्मस एक्ट के तहत अपराध पंजिबद्ध किया गया हें ।
        गिरफ्तार आरोपी बंटी उर्फ कादीर के विरुध्द थाना पंढरीनाथ, सदर बाजार , एम आय जी में चोरी एंव हत्या के प्रयास के अपराध पंजीबध्द होना पाये गये हें । इस प्रकार राकेश वर्मा पर थाना छोटी ग्वालटोली, चंदन नगर , संयोगीतागंज, एरोड्रम पर चोरी व लडाई झगडे के अपराध दर्ज हें । रेहान खान पर थाना छोटी ग्वालटोली एवं MIG  पर अपराध दर्ज है। आरोपी राकेश, बंटी , रेहान आटो चलाते हें एवं रेकी करते हें इसी प्रकार आरोपी सुनिल मीणा छावनी मंडी में आय के इंटर प्राईजेस पर मुनीम की नौकरी करता हें । रमजान व सुनिल ने पाटनरशीप में एक नीलकमल गुडविल नाम से एक ट्रांसपोर्ट डाला हें जिसमें इनको पैसो की आवश्यकता थी । आरोपी वहीद कुछ दिन पहले ही इंदौर आया था व रोनक चिल्ड वाटर की गाडी चलाता था । पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपीयान से इंदौर शहर मे हुई डकैती व अन्य लूट-पाट की अन्य वारदातो के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही हें।