Thursday, June 20, 2019

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिये, इन्दौर ब्यूटीशियन एसोसिएशन भी आया इन्दौर पुलिस के साथ




इन्दौर-दिनांक 20 जून 2019-  श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर के निर्देशन मे यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 20.06.19 को श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुखयालय, इन्दौर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन, श्री आर.एस.देवके, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री एच.एस.रघुवंशी, श्री बसन्त कौल, श्री उमाकान्त चौधरी की उपस्थिति में पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर में इन्दौर ब्यूटिशियन एसोसिएशन (आई.बी.ए.) की अध्यक्ष मीनाक्षी पुराणिक एवं उपाध्यक्ष मधु वडेरा सहित लगभग 75 ब्यूटीशियन सदस्य, यातायात नियमो ंके प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजित एक दिवसीय यातायात जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन व्दारा इन्दौर ब्यूटीशियन एसोसिएशन (आई.बी.ए.) के सदस्यों को यातायात के 09 संकेतकों को पी.पी.टी. के माध्यम से समझाया गया। उद्वबोधन में श्री महेन्द्र जैन व्दारा बताया गया कि आपके ब्यूटी पार्लर में जो भी महिलायें आती हैउन्हें यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने परिवार के सदस्यों को भी यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में जानकारी दीजिए, जैसे -दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के बारे में उन्हे प्रेरित करती रहें ताकि सड़क दुर्घटना एवं दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यों को कम किया जा सकें।
इन्दौर ब्यूटीशियन एसोसिएशन (आई.बी.ए.) के व्दारा यातायात के वरिष्ठ अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। यातायात पुलिस व्दारा भी इन्दौर ब्यूटिशियन एसोसिएशन (आई.बी.ए.) की अध्यक्ष मीनाक्षी पुराणिक एवं उपाध्यक्ष मधु वडेरा को सम्मानित किया गया एवं उपस्थित सभी सदस्यों को यातायात नियमों का पालन करने की ''शपथ '' भी दिलायी गई। तत्पश्चात इन्दौर ब्यूटिशियन एसोसिएशन (आई.बी.ए.) के सभी सदस्यों को यातायात पुलिस अधिकारियों के साथ टीम बनाकर विजयनगर चौराहा, पिपलियाहाना चौराहा, रेडिसन चौराहा, व्हाईट चर्च चौराहा, हाईकोर्ट चौराहा, रीगल चौराहा, पलासिया चौराहा, यशवन्त चौराहा, महूनाका चौराहा एव ं टॉवर चौराहा, पर आम वाहन चालकों को यातायात के प्रतिजागरूकता के लिए रवाना किया गया,जिनके व्दारा चौराहों पर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालको को गुलाब का देकर सम्मान दिया गया तथा जिनके व्दारा यातायात नियमों का पालन नही किया जा रहा था उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की समझाईस दी गई।







· सड़कों पर गुण्डागर्दी करने वाली गिरोह के 06 सदस्य क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे।



·            आरोपीगणों से तीन पिस्टल , तीन रिवाल्वर सहित 06 जिंदा कारतूस भी हुयेबरामद। 
·            शाकिर चाचा गैंग का खास आदमी गुड्डू मम्मा उर्फ जाकिर खान का बेटा यासिर खान बना रहा था गैंग।
·            साथीदारान आरोपियों को अवैध हथियार मुहैया कराने के साथ ही नशीले मादक पदार्थों का कराता था बंदोबस्त।
·            आरोपीगण इन्दौर भोपाल बायपास सहित शहर में करते थे गुण्डागर्दी।
·            रंगदारी दिखाने तथा रौब जमाने के लिये हाथों में हथियार लेकर फेसबुक/व्हाट्‌सऐप पर डालते थे फोटो।

इन्दौर-दिनांक 20 जून 2019- शहर इंदौर में हो रही अवैध हथियारो की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
         क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर व्दारा सूचना मिली थी कि तीन लोग थाना भवंरकुआ क्षेत्र मे राजीव गाँधी चौराहे के आसपास पिस्टल लेकर खड़े है। सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना भवंरकुआ पुलिस को साथ लेकर क्राईम ब्रांच की टीम फोर्ड शोरुम के पास पहुंची जहाँ एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया जिसने पूछताछ में अपना नाम (1)हिमांशु पिता सुरेश पटेल उम्र 22 साल नि.137 श्याम नगर मेन सुखलिया इन्दौर का होना बताया। पकड़े गये आरोपी हिमांशु की मौके पर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
हिमांशु से प्रांरभिक पूछताछ में उसके अन्य साथियों के संबंध में अवैध हथियार रखकर घूमने की जानकारी ज्ञात होने पर, पतारसी करते हुये (2) निखिल पिता सोहन यादव उम्र 23 साल नि. 108 परदेशीपुरा इन्दौर तथा (3) यासिर खान पिता जाकिर खान उम्र 19 साल नि. ट्रेसर विहार ट्रेजर टाउन राजेन्द्र नगर को पकड़ा गया जिसमें आरोपी निखिल की तलाशी के दौरान एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस तथा यासिर खान की तलाशी के दौरान एक काले रंग की रिवाल्वर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
उपरोक्त तीनोंआरोपीगणों के पास से अवैध फायर आर्म्स बरामद होने पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें अभिरक्षा में लिया गया जिनके विरूद्ध थाना भवंरकुआ मे अपराध क्रमशः अपराध क्रमांक 455/19 ,456/19 , 457/19 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण कायत किया जाकर अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
          क्राईम ब्रांच की एक टीम को इसी अनुक्रम में सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति थाना कनाड़िया क्षेत्र में भी पिस्टल व रिवाल्वर लेकर रंगबाजी करते हुये देखे गये हैं, सूचना पर थाना कनाड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में क्षेत्र की गहन पेट्रोलिंग कर छानबीन करते हुये  (4) रोहन पिता विलाश वानखेडे उम्र 19 साल नि. 1641/18 नंदानगर परदेशीपुरा (5) अमित गोंदिया पिता हरीशंकर गोंदिया उम्र 20 साल नि.5/8 परदेशीपुरा इन्दौर (6) समीर खान पिता करामत खान उम्र 23 साल निवासी 97 नूरी कालोनी इन्दौर को धरदबोचा। जिसमें तलाशी लेने पर आरोपी रोहन से एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस, आरोपी के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस तथा आरोपी समीर के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपीगणों का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट केतहत  दंडनीय होने से मौके एक पिस्टल, दो रिवाल्वर  सहित कुल 03 अवैध हथियार व तीन जिंदा कारतूस जप्त किये जाकर थाना कनाडिया मे आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमाँक क्रमश 297/19, 298/19, 299/19 पंजीबद्ध किये गये हैं।
         आरोपी यासिर ने पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 10 वीं मे प्रायवेट फार्म भरकर पढ रहा है तथा पाउडर का नशा करने का आदी है नशा करने के लिये उसने ट्रेजर टाउन टाउनशिप मे एक अलग से फ्लैट ले रखा है तथा वह फ्लैट पर पाउडर का नशा करता है तथा अपने दोस्तों को बुलाकर भी नद्गाा करवाता है। आरोपी यासिर ने बताया कि उसे हथियार रखने का शौक है इसलिये उसने पिस्टल व कारतूस खरीदे थे। आरोपी ने कबूला कि उसने इंदौर देवास बायपास पर हवा मे 05 राउंड फायर किये थे। उसे पिस्टल हाथ में लेकर रंगदारी दिखाने तथा हवाबाजी करने का शौक था इसलिये वह सोशल मीडिया पर भी हथियारो के साथ फोटो पोस्ट करता रहता था। आरोपी यासिर का पिता गुड्डू मम्मा उर्फ जाकिर खान, शकिर चाचा गैंग के लिये काम करता था तथा जूनी इन्दौर क्षेत्र मे अवैध वसूली किया करता था। आरोपी यासिर के विरुध्द भी थाना जूनीइन्दौर क्षेत्र में मारपीट के 02अपराध पंजीबध्द है। आरोपीयासिर ने ही अपने साथी समीर उर्फ सोनू को भी पिस्टल दिलायी थी।
           आरोपी समीर उर्फ सोनू ने बताया कि वह कक्षा 10वीं तक पढ़ा है तथा चोईथराम मंडी मे हम्माली करता है तथा यासिर उसका बचपन का दोस्त है जिसे यासिर ने ही पिस्टल व राउंड दिलाये थे। आरोपी समीर के विरुध्द थाना जूनी इन्दौर में मारपीट के कुल 04 अपराध पंजीबध्द है। आरोपी समीर के पिता करामत खान वर्तमान मे हत्या के मामले मे जेल मे निरूद्ध है।
           आरोपी रोहन, निखिल व अमित ने पूछताछ में बताया कि उनका कार्तिक नामक व्यक्ति निवासी नंदानगर से विवाद था इसलिये उन्होंने उसे डराने धमकाने के लिये पिस्टल व रिवाल्वर खरीदी थी तथा उपरोक्त तीनों ने कार्तिक को पिस्टल व रिवाल्वर अड़ाकर डराया भी था हालांकि उक्त मामले मे कार्तिक ने आरोपियों के भय के कारण कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराई थी। तीनों आरोपीगणों रोहन, निखिल व अमित का काफी खौफ है तीनों के विरुध्द थाना परदेशीपुरा में अवैध रुप से वसूली करने, मारपीट करने तथा अवैध हथियार रखने जैसे अपराध पंजीबध्द है।
           आरोपी हिमांशु पटेल ने कंप्यूटर साईंस ब्रांच सेइंजीनियरिंग की है तथा उसके पिता सुरेश पटेल साँची दूध डेयरी माँगलिया डिपो मे सी ई ओ के पद पर पदस्थ हैं। उसके विरुध्द पूर्व में थाना हीरानगर मे भी 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द हुआ है जिसमें आरोपी हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर चल रहा है। आरोपी दोस्तो के सामने हवाबाजी करने के लिये पिस्टल अपने पास रखता था।
           उपरोक्त सभी 06 आरोपीगणों से कुल 06 पिस्टल/रिवाल्वर व 06 जिंदा कारतूस जप्त किये गये है तथा आरोपीगण किन लोगों से हथियार खरीदकर लाये थे इस संबंध मे पूछताछ कर उन्हें जल्द पकडकर उनके विरुध्द भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 79 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 20 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 20 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 79 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

07 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती (स्थायी), 35 गिरफ्तारी एवं 126 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 19 जून 2019 को 03 गैर जमानती (स्थायी), 35 गिरफ्तारी एवं 126 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 21.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिलीपसिंह कालोनी बगीचें के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पारस पिता दिनेश कुमार, नरेंद्र पिता सुखदेव, राकेश पिता रमेश चौहान, रवि पिता मदनलाल गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 940 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 19.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेन रोड संचार नगर चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, 68संचार नगर निवासी विष्णु पिता रामशरण अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 05.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग नगर अगरबत्ती काम्पलेक्स पानी की टंकी के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, रस्सी मैदान झोपड पट्‌टी दीपमाला होटल के पीछे इंदौर निवासी विंध्याप्रसाद पिता राधिकाप्रसाद विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 9000 रूपयें कीमत की 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 21.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाणक्यपुरी चौराहा के पास सुलभ शौचालय के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, चांदमारी रणजीत हनुमान मंदिर के पास इंदौर निवासी गोलू पिता नानूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1700 रूपयें कीमत की 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोहान डांसरी फाटा थाना बेटमा से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, डांसरी इंदौर निवासी प्रेमसिंहपिता रायसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 18/1 विनोबा नगर पलासिया इंदौर निवासी विक्की पिता नारायण बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 13.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 49 तंजीम नगर खजराना निवासी एजाज पिता इस्तियाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, रोहन पिता विलास वानखेडे, अमित पिता हरिशकंरगोंदिया, समीर पिता करतम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शैलेंद्र पिता दिनेश कोचलें, हिमांशु पिता सुरेश पटेल, निखिल पिता सोहन यादव, यासिर पिता जाकिर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम सब्जी मंडी कलाली के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गणेश नगर थाना भवंरकुआं निवासी आदित्य पिता रविकांत दुबें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।