Thursday, February 25, 2021

लॉकडाउन में N-95 मास्क उपलब्ध कराने के नाम पर इंदौर, पुणे, मुंबई आदि शहरों के व्यापारियों से ऑनलाइन लाखों रुपए ठगने वाली गिरोह, क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

 

v चार आरोपी गिरफ्तार।

v गिरोह का सरगना है 24×कैफे का संचालक, अपने यहां काम करने वाले वेटर के बैंक खाते का कमीशन पर ठगी के लिये किया प्रयोग।

v परिचितों से 500 रूपये प्रति नग के हिसाब से खरीदे थे सरगना ने मोबाईल सिम कार्ड।

v जबलपुर की कंपनी के नाम का दुरूपयोग कर लोगों को झांसे में ले ठग रहा था।

v गुमराह करने के लिये गूगल प्ले स्टोर से voice converter application डाउनलोड कर खुद लड़की की आवाज में करता था बातें।

v google just dail पर सर्च कर निकाले कई शहरों के व्यापारियों के नम्बर, मास्क उपलब्ध कराने का किया वादा, खातों में लाखों जमा कराकर कारित की धोखाधड़ी।

 

इंदौर-दिनांक 25 फरवरी 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर  में ऑनलाईन धोखाधड़ी/षणयंत्र एवं छलपूर्वक कारित की जाने वाली ठगी की वारदातों पर अंकुश लगाने व पूर्व में घटित घटनाओं के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में ऑनलाईन ठगी/धोखाधड़ी की शिकायतों पर कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर उसको आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देष दिये गये।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि :

           आवेदक शुभम बोहरा पिता मनीष बोहरा निवासी 65 हुकुमचंद्र मार्ग थाना मल्हारगंज द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था जिसने शिकायत आवेदन पत्र में आरोप लेख किया था कि उसे कोरोना काल में वर्ष 2020 में मास्क की जरूरत थी जिसके लिये उसके पास अज्ञात व्यक्ति मोबाईल फोन से संपर्क कर, स्वयं को जानकी नगर रोड सर्वादय नगर जबलपुर में स्थित योगेन्द्र हर्बल्स नामक संस्थान से बात करना बताया तथा कहा कि वह मास्क उपलब्ध करा सकता है जिसके लिये आवेदक ने व्हाट्सऐप पर मास्क के साईज व गुणवत्ता देखे तथा उन दोनों के मध्य परस्पर 69 हजार रूपये में मास्क का सौदा तय हुआ जिसके चलते आवेदक को मुहैया कराये गये खाते में आवेदक द्वारा मास्क खरीदी हेतु 69 हजार रूपये की राशि जमा कर दी गई। बाद ना तो आवेदक को मास्क मिले और ना ही बार बार संपर्क करने पर उस व्यक्ति द्वारा आवेदक की धनराशि लौटाई गई अतः आवेदक ने पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई जिसकी जांच क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की गई जांच में पाया कि जिसके नाम से पंजीकृत मोबाईल सिम से फोन कॉल पर बातचीत की गई थी 1. सुनील सैनी पिता कन्हैयालाल सैनी निवासी 45 बी एमआर 9 देवकी नगर इंदौर हाल मुकाम कर्बला कुआँ के पास खजराना इंदौर और बैंक खाता धारक जिसके खाते में 69 हजार रूपये राशि जमा कराई गई थी 2. नाम मोहित दुबे पिता रमाशंकर दुबे निवासी 7 ए ई विजयनगर स्कीम नम्बर 54 इंदौर स्थाई निवासी ग्राम टीला बुजुर्ग जिला सागर म0प्र0 द्वारा आवेदक शुभम बोहरा को मास्क उपलब्ध कराने के नाम पर संगनमत होकर 69 हजार की छलपूर्वक धोखाधड़ी कारित की गई अतः उपरोक्त घटनाक्रम के परिपेक्ष्य में थाना क्राईम ब्रांच इंदौर में अपराध क्रमांक 12/21 धारा 420, 406, 34 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया साथ ही उपरोक्त मामले में आरंभिक तौर पर ज्ञात आरोपी मोहित दुबे तथा सुनील सैनी को क्राईम ब्रांच की टीम ने पतारसी कर गिरफ्तार किया जिनसे पूछताछ की गई तो आरोपी सुनील सैनी ने बताया कि उसका दोस्त जिसका नाम सुमित सालुंके निवासी खजराना है उसको 500 रूपये प्रति सिम के हिसाब से पैसा लेकर, स्वयं के आधार कार्ड पर 05 सिम खरीद कराई थी जिसका उपयोग सुमित सांलुके एवं उसके परिचित हिमांशु पिता सुरेश पटेल द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है।

       अतः आरोपी सुनील के कथनों से पुलिस टीम को यह पता लगा कि मामले में धोखाधड़ी कारित करने वाले अन्य लोग हिमांशु व सुमित हैं जिनके द्वारा सुनील सैनी के सिम कार्ड व मोहित दुबे के खाते का दुरूपयोग कर लोगों को छलपूर्वक ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।

इसके मोहित दुबे से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पूर्व में विजयनगर में 24 ×कैफे पर वेटर की नौकरी करता था जिसका मालिक हिमांशु पटेल था अतः हिमांशु पटेल ने मोहित दुबे से ऑनलाईन मासिक वेतन जमा कराने के लिये महिन्द्रा कोटक बैंक में ऑनलाईन खाता खुलवाने के लिये दस्तावेजों की मांग की थी अतः हिमांशु पटेल ने मोहित दुबे के नाम से ऑनलाईन खाता खोल लिया था। तत्पशचात् उस खाते का नम्बर व समस्त जानकारी हिमांशु पटेल को थी जोकि वेतन जमा करने के साथ ही कई जगहों के पेमेण्ट मोहित दुबे के खाते में जमा कराता था बाद में मोहित दुबे से पैसे निकलवा कर खुद ले लेता था लेकिन जब मोहित को विदित हुआ कि यह पैसा अवैध तरीके से उसके खाते में आ रहा है तब वह हिमांशु पटेल से खाते का दुरूपयोग करने के बदले में ठगी से प्राप्त रूपयों में से कुछ राशि लेने लगा। अतः उपरोक्त मामले में 3. सुमित सालुंके उर्फ बल्लू पिता रामदाय उम्र 25 वर्ष निवासी 20/02 विश्वनाथ धाम एमआर 09 खजराना इंदौर 4. हिमांशु पिता सुरेश पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी 137 श्याम नगर सुखलिया इंदौर को आरोपी बनाया गया तथा उपरोक्त दोनों को भी पतारसी कर प्रकरण सदर में गिरफ्तार किया गया।

      आरोपी हिमांशु असल सरगना है जिसने सर्वप्रथम अपने परिचितों के नाम की कई सिम कार्ड 500 रूपये प्रति सिम के हिसाब से प्राप्त कीं व अपने यहां कैफे 24 नक्षत्र गार्डन के पास इंदौर में काम करने वाले वेटर के नाम से खाता खुलावाकर उसकी जानकारी ली। उसके बाद शातिर आरोपी ने गूगल से  एम-95 मास्क के कुछ फोटो डाउनलोड किये तथा google just dail   पर सर्च कर कपड़ा, मेडिकल तथा मास्क की दुकान वाले व्यवसायियों के नम्बर हासिल किये तथा उन्हें फोन कॉल कर एन-95 मास्क उपलब्ध कराने का कहकर आर्डर बुक किये व इंदौर, मुंबई, पुणे सहित कई शहरों के व्यापारियों से ऑनलाईन पैसे अपने यहां काम करने वाले वेटर के खाते में जमा करवाये। बाद ना किसी को कोई मास्क की डिलीवार पहुंचाई ना किसी के पैसे वापस किये, जब डिलीवरी ना मिलने पर पैसे वापस मांगने हेतु लोगों द्वारा फोन किया गया तो आरोपी ने बड़ी ही चतुराई से गूगल प्ले स्टोर से voice converter application  डाउनलोड किया तथा खुद उस एप्प के जरिये लड़की की आवाज में लोगों जबाब देना शुरू किया कि वह कंपनी की मैनेजर बात कर रही है ट्रांसपोर्ट की समस्या के चलते माल नहीं भेजा जा सका जोकि शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस प्रकार कई दिनों तक लोगों को गुमराह कर आरोपी ने पैसे ठग लिये।

            मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें आरोपी सुनील कार ड्राईवर है तथा आरोपी मोहित चॉकलेट बनाने वाली कंपनी में काम करता है आरोपी सुमित बी कॉम पास है जोकि स्टाम्प पेपर बनाने का कार्य नंदा नगर इंदौर में करता है व आरोपी हिमांशु कैफे संचालक है। विस्तृत पूछताछ जारी है।

"युवाओ में जोश देशभक्ति का हो, परन्तु सड़को पर तेज गति का न हो" एनसीसी कैडेट्स के बीच ट्रैफिक पुलिस ने पहुंच कर, यातायात जागरूकता में की यह बात।


इंदौर- दिनांक -25 फरवरी 2021- क्योकि देशभक्ति से वीरगति मिलती है और तेज गति हमें दुर्गति की ओर ले जाती है । घर से वाहन लेकर निकलो तो इतना जरूर याद रखो की आपका कोई घर पर इंतजार कर रहा है जिनका जीवन आपके बिना अधूरा है । यह बात होलकर साइंस कॉलेज परिसर में एनसीसी कैडेट्स को यातायात जागरूकता सेमिनार के तहत सिपाही सुमन्त सिंह कछावा ने कही।

            इंदौर यातयात पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  सड़क हादसो में कमी आये और लोग सड़क सुरक्षा की गम्भीरता को समझे इस उद्देश्य से  लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं । इसी के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आज दिनांक 25 फरवरी 2021 को यातायात पुलिस के आरक्षक सुमन्त सिंह कछावा द्वारा एनसीसी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा व दूसरो की मदद के विषय पर युवा कैडेट्स को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। 2-एमपी आर्मड स्क्वार्डन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सलिल बिष्ट के नेतृत्व में कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन होलकर साइंस कॉलेज परिसर में किया जा रहा है , कैडेट्स को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एनसीसी अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें यातायात सिपाही सुमन्त सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को कहा कि आप देश का भविष्य है और अपने माता पिता का सहारा है यदि एक छोटी सी चूक की वजह से आप अपनी जान से हाथ धो बैठते है , तो देश को तो हानि होगी ही साथ ही आपके माता पिता का जीवन अत्यंत दुखदाई हो जाता है । सोचिए उन परिवारों पर क्या बीतती होगी जिन्होंने अपने बच्चों को असमय और अप्रिय सड़क दुर्घटनाओं में खो दिया । अपनो के जाने का गम जिंदगी भर रहता है । आज का युवा आधुनिकता की दौड़ में और दूसरों से आगे निकलने की होड़ में ये भी भूल जाता है कि उसका अपना कोई घर पर इंतजार कर रहा है । सड़क दुर्घटना में गम्भीर चोट की वजह से भारत देश मे हर साल लाखों युवाओ के सपने चूर हो जाते है और मानसिक तनाव का शिकार बन जाते । समय रहते हम सड़क सुरक्षा संसाधनों के महत्व को समझ जाएं तो खुद का और दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है ।

सिपाही सुमन्त सिंह ने पंक्तियों के माध्यम से जागरूकता सन्देश दिया कि -

·         सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का सन्देश जन जन तक पहुचाना होगा और यातायात नियमो को जिम्मेदारी से अपनाना होगा।

·         वक्त से पहले घर से निकलने की आदत को हमारे दैनिक जीवन में जोड़ना होगा और सड़क पर आकर समय की बचत करने की आदत छोड़ना होगा ।

·         जब हम सड़कों पर चलें तब हमें अनुशासन दिखाना होगा व खुद की सुरक्षा वह दूसरों की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए वाहन चलाना होगा ।

·         दुर्घटनाग्रस्त की मदद के लिए आगे आना होगा और गोल्डन आवर्स में उसे अस्पताल पहुचाना होगा।

 

            युवा कैडेट्स को सिपाही सुमन्त सिंह ने हेलमेट व सीट बेल्ट दुर्घटना के दौरान कैसे काम करता है ? और कैसे जीवन बचाता है ? जानकारी को प्रैक्टिकल के माध्यम से बताया । इस अवसर पर  एनसीसी अधिकारियों द्वारा सुमंत सिंह को केडेट्स को सकारात्मक ऊर्जा व सड़क सुरक्षा सन्देश देने के लिए सम्मानित किया गया । यातायात पुलिस की तरफ से यातायात मार्गदर्शिका किताब व सड़क सुरक्षा संदेश पंपलेट का भी वितरण किया गया ।

 

            इस मौके पर लेफ्टिनेंट निर्मल मेड़तवाल , लेफ्टिनेंट द्रोण मिश्रा , राजेंद्र चौधरी , रिसालदार पीतम सिंह , पी आई स्टाफ एस डी एम सुरेंदर सिंह , मधु एन , अंग्रेज सिंह , हवलदार सन्दीप , क्वार्टर मास्टर सूर्यभान मौजूद रहे ।

 

            लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता व सड़क सुरक्षा हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा । ताकि प्रत्येक वर्ष सड़क हादसों में हो रही जनहानि को कम किया जा सके ।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 310 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 25 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 310 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

 77 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 77 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 94 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को   07 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 94 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्ता

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदूर चैक टीन शेड के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, चैनसीग, राहुल, धर्मेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 330 रुपयंे नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव नगर खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, इमरान, अकरम, शाहिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 460 रुपयंे नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोलेनाथ मंदिर के पास समाजवाद नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, समाजवाद नगर निवासी तुषार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 150 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडागंणपति सिटी बस स्टाॅप, इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गोंविन्द नगर निवासी संदीप और उमाशंकर चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंबल नाका गौतमपुरा, इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, चंबल नाका निवासी राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 950 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना द्वाराकापुरी द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुरनगर चैराहा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  221 सेक्टर डी स्कीम नंबर निवासी धर्मेन्द्र ैको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 250 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 31 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा विवेकानदं स्कूल के पास और एमआर 10 नाले के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रोशन अंबारे और अमरजीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2000 रुपयें कीमत की 2600 रुप्यें कीमत की 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रिक्कू, कमल, आदेश, लोकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 17500 रुपयें की 17 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चैक रंगवासा इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 60 पंचशील नगर इन्दौर निवासी चांदनी चैक रंगवासा निवासी लीलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  228 जबरन कालोनी के पास इन्दौर निवासी बबीता बाई कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  सुशील, सुभाष, रुपसिंह भेरुलाल, मोहन , संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5100 रुपयें कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रेखा ,कफील, मांगीलाल, मोहिनी, शंकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें स े3000 रुपयें कीमत की 35 लीटर व 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राहुल, राजेन्द्र, आशा, दौलत, राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1600 रुपयें 17 क्वाटर 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  नरेन्द्र,रमेश, भेरुसिहं पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1530 रुपयें कीमत की 36 लीटर अवैध शराब जप्त की गई

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को  23.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बसान्द्रा हातोद से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें बसान्द्रा निवासी मुकेश गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8000 रुपयें कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 कांें 0.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बावडी वाले हनुमान मंदिर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें,  147 शीतल नगर निवासी कपिल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया ।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 कांें 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नोबल स्कूल के पास खजराना इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, एमआईजी निवासी विशाल चैहान कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 कांें 19.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कस्तूरबाग्राम बैंक आॅफ इण्डिया के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 246 शांतिनगर निवासी कमल कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 कांें 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जूनी इंदौर ब्रिज के पास सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें हरिजन कालोनी निवासी सनी पिता मनोहर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 कांें  21.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भाट मोहल्ला इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें 43/1 मोती तबेला निवासी आनन्द शर्मा कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 कांें 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मटन मार्केट वाली गली सुलभ कंपलेक्स इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें  लाबरिया निवाी साकिर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर  द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 कांें 4.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैईथराम सब्जी मण्डी के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें  लाबरिया निवासी साकिर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 कांें 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गूजरखेडा पुलिया के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें  162 संेट मेरी स्कूल के पास निवासी इरशाद कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 484 चन्दननगर इन्दौर निवासी नितीन और गणेश रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2021 को 21.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।