इन्दौर -दिनांक 07 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक इन्दौर डॉ.आशीष व्दारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर में हो रही लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के पालन में निरीक्षक जे.जी.चौकसे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ आटोरिक्शा चालकों का गिरोह स्थानीय रेल्वे स्टेशन/बस स्टेशन से विशेष रूप से बाहर से आने वाले अकेले यात्रियों को अपने आटोरिक्शा में कम कीमत का लालच देकर यात्रियों को बिठा लेते थे, तथा योजना के अनुसार जैसे ही सवारी इनके आटोरिक्शा में बैठती,इनके अन्य साथी भी सवारी बनकर आटोरिक्शा में बैठ जाते थे और उक्त सवारी को सुनसान जगह ले जाकर योजनाबद्व तरीके से चाकू की नोक पर डरा-धमका कर सवारी की नगदी एवं जेवरात लूट लेते थे । एैसी पूर्व घटित घटना में महिला कल्लो बाई पति जुम्मा जी अंजड से आकर राजमोहल्ला जाने के लिये सक्रिय गिरोह आटोरिक्शा मेंबैठी, योजना के मुताबिक इस गिरोह के अन्य साथी भी उक्त आटोरिक्शा में बैठकर हाथीपाला, होकर माणिक बाग रोड़ पर सुनसान स्थान पर लूट कर उक्त महिला का सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, व नगदी चाकू की नोक पर डरा-धमका कर लूट ली और महिला को धक्का देकर उतार दिया। उक्त घटना को ध्यान में रखते हुए क्राईम ब्रांच टीम व्दारा संदेही आटोरिक्शा चालक शिराज पिता मो.सईद,(25) निवासी सम्राट नगर खजराना,उसका साथी जब्बार उर्फ मुण्डी पिता अब्दुल गफ्फार (27),निवासी मोमिनपुरा खजराना इंदौर, वसीम पिता कादर अली (28),निवासी मेनन कॉलोनी खजराना को पकड़ा इनसे पूछताछ की गयी उक्त लूट की घटना का खुलासा हुआ एवं महिला से लूट हुए जेवर,मंगल सूत्र एवं पायजेब उक्त आरोपियों से बरामद किये गये। आरोपी जब्बार पहले भी लूट के मामले में थाना तुकोगंज में पकड़ा जा चुका है, आरोपी वसीम के थाना खजराना में मारपीट के दो प्रकरण दर्ज है । इस गिरोह व्दारा की गयी अन्य लूट की घटनाओं में भी सक्रिय भूमिका रही,जिसके सम्बन्ध में क्राईम ब्रांच टीम व्दारा पूछताछ कर खुलासा किया जा रहा है। इस गिरोह को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के प्र.आर.ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह, आरक्षक राजभान, बशीर, ओमप्रकाश सोलंकी , योगेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह तथा भीमसिंह की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका है ।
Tuesday, August 7, 2012
मिश्रनगर हत्याकांड का पर्दाफाश
इन्दौर -दिनांक 07 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक पश्चम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 04/08/12 को फरियादी सुभाष यादव पिता जगदीश यादव निवासी 130/38 बैंक कॉलोनी इंदौर ने थाना अन्नपूर्णा पर आकर रिपोर्ट किया कि मेरे लड़के विनित यादव के मोबाईल नंबर 9826911312 पर अनीससिंह की मंगेतर दीपिका चौहान का मोबाईल आया। मैने मोबाईल रिसीव किया तो बताया कि अनीससिंह ठाकुर निवासी 301 मीराश्री अपार्टमेंट मिश्रनगर इंदौर में रहते है, मोबाईल रिसीव नही कर रहे है तथा 10 मिनिट में दीपिका मेरे घर आई। मै, मेरा लड़का विनित व दीपिका तीनो अनिससिंह के फ्लेट पर पहुॅचे, जहॉ देखा कि फ्लेट में बाहर से ताला लगा हुआ था व खून के निशान गेट के बाहर दिख रहे थे। फ्लेट के अंदर पंखा चलने की आवाज आ रही थी तब मैने अपने लड़के के मोबाईल से पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर सूचना दी बाद में थाने से पुलिस आई तथा गेट पर लगा ताला तोड़ा। फ्लेट के अंदर जाकर देखा तो रबर के हाथ के चार दस्ताने आगे वाले कमरे में पड़े थे जो खून से लथपथ थे जिनपर खून के धब्बे थे। अंदर बेडरूम में जाकर देखा तो अनीस पिता नारायण सिंह उम्र करीब 28 साल की लाश चित अवस्था में पड़ी थी जिसके गले तथा पेट पर चाकू के गहरे चोट के निशान थे। अनीस जांगीया व बनियान पहने था। मौके पर खून से सना हुआ एक चाकू खटके वाला भी पड़ा था। सारे कमरे व दिवार में खून के छींटे तथा फर्श पर खून फैला था, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उक्त फ्लेट के अंदर घुसकर मृतक अनीस सिंह को चाकू से कई वार कर उसकी मृत्यु की व बाहर से ताला लगाकर भाग गये। अनीस की लाश फ्लेट में पड़ी हुई थी, मौके पर मैने व मेरे लड़के विनीत तथा दीपिका चौहान ने लाश देखी।
विवेचना एवं साक्षियों के कथन के आधार पर पता चला कि अमित पिता रामबहादुरसिंह यादव (28) निवासी दुर्गानगर बिजलपुर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर, अंकुर पिता मनोज श्रीवास्तव (27) निवासी नालंदा परिसर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर तथा राजा चौधरी पिता पुरूषोत्तम चौधरी (20) निवासी 114 बी न्यू दुर्गानगर इंदौर, घटना से पूर्व मृतक अनीससिंह के साथ में नरेन्द्र सिंह पिता तूफानसिंह (32) निवासी ग्राम माचला खंडवा रोड़ इंदौर के लड़के के जन्मदिन की पार्टी में मृतक अनीससिंह की इंडीवर कार एमपी-43/ई/1111 से गये थे। पार्टी में अंकुर एवं मृतक अनीससिंह ने शराब पी। पार्टी समाप्त होने के पश्चात् अमित पिता रामबहादुर सिंह यादव, अंकुर पिता मनोज श्रीवास्तव तथा राजा चौधरी पिता पुरूषोत्तम चौधरी तथा मृतक अनीससिंह की कार से वापस मृतक के फ्लेट क्रमांक 301 ए मीरा श्री अपार्टमेंट में रात्रि में करीब 12.00 बजे आये। जहॉ पर धीरज पिता शंकरलाल सोलंकी उम्र 16 साल निवासी 1845 डी सुदामानगर इंदौर इन चारो को अर्पाटमेंट के नीचे मिला। उसी समय राजा चौधरी एवं धीरज सोलंकी ने अमित यादव, अंकुर श्रीवास्तव तथा मृतक अनीससिंह को फ्लेट में जाते हुये देखा गया। राजा चौधरी इसके बाद अपनी मोटरसाईकिल लेकर अपने घर दुर्गानगर चला गया। आरोपी अमित यादव एवं अंकुर श्रीवास्तव का मृतक अनीससिंह के साथ डम्फर में हुये घाटे को लेकर फ्लेट के अंदर विवाद हुआ। इसी बात को लेकर आरोपी अमित यादव एवं अंकुर श्रीवास्तव ने मृतक अनीससिंह की चाकू से प्राणघातक कई चोटे पहुॅचाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपीगण अमित यादव एवं अंकुर श्रीवास्तव द्वारा मृतक अनीस सिंह के हाथों में पहनी हुयी चार सोने की अंगुठियॉ निकाल ली तथा मृतक अनीससिंह का एटीएम कार्ड भी ले लिया। घटना के बाद फ्लेट में बाहरसे ताला लगाकर नीचे आकर अपने दोस्त धीरज सोलंकी को मृतक की चारो सोने की अंगुठियॉ दे दी तथा मृतक की इंडीवर कार लेकर आरोपी अमित यादव एवं अंकुर श्रीवास्तव भाग कर फरार हो गये।
विवेचना के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अमित यादव एवं अंकुर श्रीवास्त मृतक की इंडीवर कार से शाजापुर से देवास तरफ आ रहे है, जिनकी घेराबंदी कर पुलिस टीम थाना अन्नपूर्णा द्वारा पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा अनीससिंह की हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपीयों का पीआर लेकर पूछताछ की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षेत्र श्री अनिल कुमार कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक आर.एस.घुरैया, उनि राजेन्द्र इंगले, उनि मानसिंह भदौरिया, सउनि बाबूसिंह कुशवाह, प्रआर. राजेश गौड़, राकेश, आरक्षक धर्मेन्द्र राठौर, कमलसिंह, अनिल मालवीय द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस टीम को 5 हजार रूपयें के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।
विवेचना एवं साक्षियों के कथन के आधार पर पता चला कि अमित पिता रामबहादुरसिंह यादव (28) निवासी दुर्गानगर बिजलपुर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर, अंकुर पिता मनोज श्रीवास्तव (27) निवासी नालंदा परिसर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर तथा राजा चौधरी पिता पुरूषोत्तम चौधरी (20) निवासी 114 बी न्यू दुर्गानगर इंदौर, घटना से पूर्व मृतक अनीससिंह के साथ में नरेन्द्र सिंह पिता तूफानसिंह (32) निवासी ग्राम माचला खंडवा रोड़ इंदौर के लड़के के जन्मदिन की पार्टी में मृतक अनीससिंह की इंडीवर कार एमपी-43/ई/1111 से गये थे। पार्टी में अंकुर एवं मृतक अनीससिंह ने शराब पी। पार्टी समाप्त होने के पश्चात् अमित पिता रामबहादुर सिंह यादव, अंकुर पिता मनोज श्रीवास्तव तथा राजा चौधरी पिता पुरूषोत्तम चौधरी तथा मृतक अनीससिंह की कार से वापस मृतक के फ्लेट क्रमांक 301 ए मीरा श्री अपार्टमेंट में रात्रि में करीब 12.00 बजे आये। जहॉ पर धीरज पिता शंकरलाल सोलंकी उम्र 16 साल निवासी 1845 डी सुदामानगर इंदौर इन चारो को अर्पाटमेंट के नीचे मिला। उसी समय राजा चौधरी एवं धीरज सोलंकी ने अमित यादव, अंकुर श्रीवास्तव तथा मृतक अनीससिंह को फ्लेट में जाते हुये देखा गया। राजा चौधरी इसके बाद अपनी मोटरसाईकिल लेकर अपने घर दुर्गानगर चला गया। आरोपी अमित यादव एवं अंकुर श्रीवास्तव का मृतक अनीससिंह के साथ डम्फर में हुये घाटे को लेकर फ्लेट के अंदर विवाद हुआ। इसी बात को लेकर आरोपी अमित यादव एवं अंकुर श्रीवास्तव ने मृतक अनीससिंह की चाकू से प्राणघातक कई चोटे पहुॅचाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपीगण अमित यादव एवं अंकुर श्रीवास्तव द्वारा मृतक अनीस सिंह के हाथों में पहनी हुयी चार सोने की अंगुठियॉ निकाल ली तथा मृतक अनीससिंह का एटीएम कार्ड भी ले लिया। घटना के बाद फ्लेट में बाहरसे ताला लगाकर नीचे आकर अपने दोस्त धीरज सोलंकी को मृतक की चारो सोने की अंगुठियॉ दे दी तथा मृतक की इंडीवर कार लेकर आरोपी अमित यादव एवं अंकुर श्रीवास्तव भाग कर फरार हो गये।
विवेचना के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अमित यादव एवं अंकुर श्रीवास्त मृतक की इंडीवर कार से शाजापुर से देवास तरफ आ रहे है, जिनकी घेराबंदी कर पुलिस टीम थाना अन्नपूर्णा द्वारा पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा अनीससिंह की हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपीयों का पीआर लेकर पूछताछ की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षेत्र श्री अनिल कुमार कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक आर.एस.घुरैया, उनि राजेन्द्र इंगले, उनि मानसिंह भदौरिया, सउनि बाबूसिंह कुशवाह, प्रआर. राजेश गौड़, राकेश, आरक्षक धर्मेन्द्र राठौर, कमलसिंह, अनिल मालवीय द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस टीम को 5 हजार रूपयें के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।
01 आदतन तथा 23 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 07 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत सेघूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
05 स्थाई, 77 गिरफ्तारी, 215 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 07 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अगस्त 2012 को 05 स्थाई, 77 गिरफ्तारी व 215 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 07 अगस्त 2012- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2012 को 15.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गवालू चौराहा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त गवालू निवासी सखावत पितासाकेत (20) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 275 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
सट्टा
अवैध शराब ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 07 अगस्त 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2012 को 17.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पालीवाल नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले परदेद्गाीपुरा निवासी राजेद्गा पिता मांगीलाल (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 13 हजार रूपये कीमत की 20 बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2012 को 19.10 बजे देपालपुर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कीरखेड़ा निवासी समन्दर पिता धन्नालाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1040 रूपये कीमत की 26 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2012 को 19.10 बजे देपालपुर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कीरखेड़ा निवासी समन्दर पिता धन्नालाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1040 रूपये कीमत की 26 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)