Sunday, September 2, 2018

चोरी की योजना बनाते हुऐ दो बदमाश, पुलिस थाना किशनगंज द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 02 सितम्बर 2018- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त कर अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना किशनगंज द्वारा चोरी  की योजना बनाते हुए 02 बदमाशो को (नेशनल हाईवे) फोरलेन महाराणा ब्रिज के पास से मय औजार के पकडने में  महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
पुलिस थाना किशनगंज पर दिनांक 31.08.18 कि रात्रि को  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कुछ व्यक्ति फोरलेन महाराणा ब्रिज के पास चोरीकी नियत से छिपे है तथा आपस में चर्चा कर रहे थे कि आज उमरिया ग्राम में चोरी करना है। इस सूचना पर थाने से थाना प्रभारी किशनगंज करणी सिंह शक्तावत के द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिसमें उनि.राजू सिंह चौहान ,सउनि. राजेश चौबे  , प्र.आर. 2831 राजेन्द्र , आर. 3112 सुमीत , आर. 3609 दीपक पाटीदार  व सैनिक योगेश को शामिल किया गया । 
टीम मुखबिर की सूचना पर से उसके द्वारा बताये गये स्थान फोरलेन महाराणा ब्रिज के पास पहुचें तो स्कुल के पीछे कुछ व्यक्ति छिपे दिखे व आपस में चर्चा कर रहे थे कि आज रात उमरिया ग्राम में चोरी करना है। पुलिस टीम को देखकर दोनो संदिग्ध भागने लगे जिन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा गया। जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम 1.ठाकुर पिता तेरसिह बामनिया भील 30 साल निवासी गुराडीया थाना टांडा जिला धार 2. रवि पिता सुरेश अजनारिया भील 20 साल निवासी कोलियाबारी थाना टांडा जिला धार बताया। पुलिस द्वारा इनके पास से एक लोहे की टामी व एक रस्सी, एक पाना, एक पेचकस व छोटी टार्च आदि चोरी करने के लिये प्रयुक्त करने वाली सामग्री जप्त की गयी।   आरोपिया का यह कृत्य अपराध धारा 401 भादवि का पाया जाने से अपराध क्रमांक458/18 धारा 401 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री करणी सिंह शक्तावत व उनकी टीम के उनि. राजू सिंह चौहान, सउनि. राजेश चौबे, प्र.आर. 2831 राजेन्द्र, आर. 3112 सुमीत, आर. 3609 दीपक पाटीदार तथा  सैनिक योगेश की सरहानीय भूमिका रही ।



चैकिंग के दौरान चोरी की बुलेट सहित बदमाश, पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में,


·        

·        पूछताछ में आरोपी के कब्जे से थाना महू ,विजय नगर व भवरकुआं क्षेत्र से चोरी की गई मोटर सायकलें भी हुई बरामद

इन्दौर-दिनांक 02 सितम्बर 2018- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त कर अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना किशनगंज द्वारा चैकिंग के दौरान चोरी की बुलैट सहित एक शातिर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधयों पर अंकुश लगाने के लिये एस.डी.ओ.पी. महूं श्री विनोद शर्मा द्वारा थाना प्रभारी किशनगंज व उनकी टीम को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस थाना किशनगंज की टीम द्वारा दिनांक 31.08.18 को उमरिया टोल नाका पर सघन चैंकिग की जा रही थी, इसीदौरान रात्रि 12-1 बजे के आसपास एक संदिग्ध व्यक्ति इन्दौर तरफ से बुलेट मो.सा. चलाकर आता दिखा जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका व मो.सा. के कागजात के बारे मे पूछताछ करते आनाकानी करने लगा। पूछताछ पर उसने अपना नाम पानसिह उर्फ मानसिह पिता बनसिह अलावा उम्र 26 साल निवासी कांकडवा थाना टांडा जिला धार का होना बताया जिसने हिकमतअमली से पूछताछ पर उक्त मो.सा. बुलेट को संजय नगर थाना राजेन्द्र नगर से चोरी करना बताया। बाद आरोपी के कब्जे से लाल रंग की बुलेट 350 क्लासिक क्र एम.पी.-09/व्ही.बी.-7315 कीमती 160000 रु की जप्त की गयी। बदमाश का यह कृत्य धारा 41(1)(4),102 जाफौ 379 भादवि का पाया जाने से सिलसिला क्रमांक 01/18 धारा  41(1)(4),102 जाफौ ,379 भादवि का कायम किया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ के दौरान उसने इन्दौर के थाना महू, थाना विजय नगर व थाना भवरकुआँ क्षेत्र से भी गाड़िया चोरी करना स्वीकार किया है, जिस पर आरोपी की निशादेही पर चोरी की गयी 3 मोटर सायकलें जप्त की गई है । इस प्रकार कुल 04 मोटर सायकल कुल किमती 2,30,000/- रूपये का मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य वाहन चोरी व वारदातोंके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज करणी सिंह शक्तावत  व उनकी टीम के उनि. के एस बामनिया, प्र.आर. 253 पन्नालाल तथा आर. 3403 गजेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही 



इन्दौर पुलिस द्वारा अनूठी पहल शुरू करते हुए, पुलिसकर्मियों को परिवार सहित पिकनिक पर पहुंचाया


·       
·        डीआईजी महोदय द्वारा सपत्निक किया, 10 पुलिस परिवारों को तिंछा फाल व पातालपानी के लिये रवाना

इन्दौर-दिनांक 02 सितम्बर 2018- पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की व्यस्ततम व तनावपूर्ण ड्‌यूटी से उन्हे कुछ सुकुन के पल प्रदान करने एवं उनमें आपसी भाईचारा तथा पारिवारिक वातावरण प्रदान करने के उद्‌देश्य से, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर मो.युसुफ कुरैशी के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के जन्मदिवस/उनकी शादी की सालगिरह के मौके पर उनका मनोबल बढ़ाने व उनके उत्साहवर्धन हेतु, उन्हे परिवार सहित पिकनिक पर भेजने की अनूठी पहल शुरू करने की कार्ययोजना तैयार की गयी है। जिसकी विधिवत शुरूआत करते हुए, आज दिनांक 02.09.2018 को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा सपत्निक, जिला इन्दौर के 10 पुलिसकर्मियों के परिवारों को तिंछा फाल व पातालपानी के लिये रवाना किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी,रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर ने भी उपस्थित रहकर, पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके परिवार सहित शुभकामनाओं के साथ हंसी खुशी के साथ पिकनिक हेतु भेजा गया।
            इन्दौर पुलिस द्वारा साप्ताहिक रूप से उक्त पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह में आने वाले पुलिसकर्मियों के जन्मदिवस व सालगिरह के आधार पर उन्हे सप्ताह में एक दिन सभी को परिवार सहित, शहर के आसपास स्थित दर्शनीय व रमणीक स्थलों की सैर इन्दौर पुलिस के द्वारा करायी जावेगी और ये कार्यक्रम निरंतर आगे भी जारी रहेगा। 
इन्दौर पुलिस की इस पहल से कर्मचारियों को उनकी व्यस्ततम व चुनौतीपूर्ण ड्‌यूटी के माहौल से उबारकर, विभाग में हर्षोल्लास एवं आपसी भाईचारे का वातावरण निर्मित होग। पुलिस परिवारों द्वारा इस पहल की प्रशंसा करते हुए, डीआईजी महोदय व मेडम का पुष्पुच्छ से स्वागत किया गया। साथ ही पिकनिक पर अपने पुलिस परिवार के साथ हर्षोल्लाास के साथ अपनी पिकनिक को यादगार बनाया।



v लोगों की फेसबुक आई0डी0 हैक कर, महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



v महिलाओं की अंतरंग फोटो वायरल करने का धमकी देकर, आरोपी करना चाहता था उनका शारीरिक शोषण।
v वी.आई.पी. नम्बरों का उपयोग कर आरोपी खोल चुका था दर्जनों लोगों की फेसबुक आई.डी.।
v पहचान छुपाकर करता था आरोपी युवतियों से चैटिंग।

इन्दौर-दिनांक 02 सितंबर 2018- शहर मे बढ़ रही ऑनलाईन फ्रॉड, सायबर क्राईम व सोशल मिडिया से सबंधित अपराधों पर अंकुश लगानें व इनमें लिप्त आरोपियों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की सायबर सेल को, सायबर क्राईम को अंजाम दे रहे आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही किये जाने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये है।
      क्राईम ब्रांच इन्दौर को सायबर अपराधों के संबंध में विभिन्न प्रकार के शिकायती आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे थे। उपरोक्त शिकायती आवेदनपत्रों के संदंर्भ में क्राईम ब्रांच को वरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से विभिन्न ऐसे शिकायत आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें आवेदकगणों की फेसबुक आई.डी. किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर, आवेदकों की फेसबुक आई.डी में जुड़ी हुई महिलाओं को अश्लील मैसेज भेज दिये थे। आवेदकगणों को जब इस विषय में सूचना प्राप्त हुई तो उन्होनें ऐसे किसी भी मैसेज को भेजने से इंकार करते हुये शिकायत क्राईम ब्रांच कार्यालय में आकर की। शिकायत आवेदन पत्रों का अवलोकन कर उनकी जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अज्ञात व्यक्ति ने आवेदकगणों की फेसबुक आई.डी. हैक कर उस आई.डी. से संबंधित महिला मित्रों को अश्लील मैसेज उनका शारीरिक शोषण करने के आशय से किये थे। सभी मैसेज में अज्ञात आरोपी द्वारा महिलाओं को यह कहकर धमकाया गया था कि उनके अश्लील तथा अंतरंग वाले फोटो उस व्यक्ति के पास है। अज्ञात आरोपी चाहता था कि वे महिलायें उससे आकर मिले तथा उसके कहे अनुसार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये।
       शिकायत जांच के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम ने, कुशल योग्यता तथा उच्च व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुये सूक्ष्मता से तकनीकी विश्लेषण केआधार पर आवेदकों की आई.डी. किस किस मोबाईल फोन में कब से कब तक उपयोग की गई यह तथ्य ज्ञात किया तो विदित हुआ कि आवेदकगणों की फेसबुक आई.डी. एक अन्य मोबाईल फोन पर उपयोग की गई है जोकि सभी आवेदकगणों की फेसबुक आई.डी. लॉग इन करने के लिये अज्ञात आरोपी द्वारा समान फोन का उपयोग किया गया था।
               जांच में तथ्य स्पष्ट होने से अज्ञात आरोपी की पतासाजी की गई जिसको तकनीकी विशलेषण के आधार पर ज्ञात कर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने आरोपी दिलीप पिता गंगाराम शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी 730 जागृति नगर इंदौर को तलब कर उससे उक्त कृत्य के संबंध में पूछताछ की जिसमें आरोपी पुलिस टीम को गुमराह करने का भरसक प्रयत्न करता रहा किंतु तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुये पुलिस टीम को बताया कि वह एक बार ट्रेन में सफर कर रहा था तो उसके पास में बैठा एक व्यक्ति बार बार अपने मोबाईल फोन में नये नये मोबाईल नम्बर डालकर अज्ञात लोगों की फेसबुक आई.डी. लॉग इन करने की कोशिश कर रहा था। इसी तरीके से आरोपी दिलीप शर्मा ने अपने मोबाईल फोन पर लोगों के वी.आई.पी. सीरीज के मोबाईल नम्बर फेसबुक के यूजर नेम तथा पासवर्ड वाले कॉलम में डालकर अज्ञात व्यक्तियों की आई.डी. खोलने का प्रयत्न किया जिसके परिणामस्वरूप वह लगभग दर्जन भर से अधिक लोगों की फेसबुक आई.डी. को खोलने में सफल रहा, जिनकी आई.डी. आरोपी दिलीप शर्मा खोलने में सफल रहा उन्हें वह व्यक्तिगत तौर पर नहीं पहचानता हैं ना ही जिन महिलाओं को उसने मैसेज किये उन्हें वह जानता है लेकिन आरोपी ने बताया कि युवतियों को अश्लील मैसज भेजकर/अंतरंग वाली फोटो वायरल करने का बोलकर उनको धमकाने का उद्‌देश्य सिर्फ यह था कि वह उन युवतियों के साथ शारीरिक संबंध बना सके।  आरोपी ने बताया कि वह इस प्रकार की घटनाऐं विगत तीन माह से कर रहा था जिसमें उसने कई लोगों की फेसबुक आई.डी. खोलकर दर्जनों युवतियों को मैसेज भेजे थे किंतु वह किसी महिला का शारीरिक शोषण करने में सफल नहीं हो पाया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर उसके विरूद्ध पुलिस थाना परदेशीपुरा में अपराध क्रमांक 458/18 धारा 506, 507 भादवि 43, 66, 66 (सी) आई0टी0 एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
 आरोपी ने बताया कि वह मूलतः सिंधी कालोनी इंदौर का ही रहने वाला है, कक्षा 8 वीं तक पढ़ा है तथा वह एक व्यवसायी है जिसकी जूता चप्पलों की दुकान है इससे पहले वह गौरव तथा कदम फुटवेयर नामक दुकानों पर नौकरी करता था। आरोपी ने बताया कि उसके घर में उसकी पत्नि के अलावा उसकी दो लड़कियां भी हैं।
       इंदौर पुलिस द्वारा जनसामान्य से यह अपील की जाती है कि सोशल मीडिया एवं अन्य आई0डी के यूजर नेम व पासवर्ड सामान्यतः ऐसे ना रखें जोकि आपके मोबाईल नम्बर या जन्मतिथि अथवा अन्य कोई संभाव्य हो। हमेशा पासवर्ड जटिल रखें जिसमें विशेष वर्ण व अंकों को शामिल करें तथा यह हमेशा गोपनीय रखें। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों को मित्र ना बनाये। किसी भी प्रकार की धमकी सोशल मीडिया पर मिलने पर पुलिस को सूचित करें।
सायबर हेल्पलाईन : - 7049124444, 7049124445
हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 107 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 02 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 40 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 67 आरोपियों, इस प्रकार कुल 107 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को 06 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्रिश्चय एमीनेंट स्कुल के मेन गेट के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गली न 2 नंदर नगर निवासी मनीष पिता मनोहर शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 सितंबर 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 24/1 यादव नगर निवासी अमर पिता स्व बालू जी प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, उस्मान पिता सलीम खान, सुमित पिता एसडी वडसकर, नीरज पिता सुरेंद्र कुमार रजक, धीरेंद्र पिता सनद कुमार, अवनिश पिता योंगेंद्र, अभिषेश पिता राजकुमार सिंह और दीपक पिता कुवंरसिंह, करणसिंह पिता संजीव कुमार, नीलेंद्र पिता दिनेश वाजपेयी कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 सितंबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को 15.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जानी वाले कुये स्वर्ण बाग कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 16/4 संविद नगर इन्दौर निवासी गजेंद्र पिता कमल सिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

19 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 20बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 39 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को 09 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 39 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 सितंबर 2018- पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास चौईथराम मंडी के पास और रेल्वे स्टेशन के पास आम रोड पर सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 63/65 खान कालोनी निवासी शारिक पिता मोहम्मद शेख और टी 19 रेल्वे माल गोदाम के पीछे मंहु निवासी राजू उर्फ राज पिता चंद्र मोहन कुमायु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वाराआरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 सितंबर 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरसिंह मंदिर के पास मोती तबेंला से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 61 लुनिया पुरा इन्दौर निवासी रवि पिता दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरी जप्त की गई।
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 62 भोई मोहल्ला इन्दौर निवासी अनिल पिता प्रेमचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
       पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को 02.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड पट्‌टी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 3 महावार नगर इन्दौर निवासी अविनाश पिता प्रेमनारायण गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस थानाबेटमा द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रावद देपालपुर रोड बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सुरेश पिता अनोखलाल पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।