उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि बी.आर.टी.एस. के तहत नीरज प्रतिभा कंपनी व्दारा गीता भवन चौराहे से शिवाजी प्रतिमा तक सीवरेज लाईन डालने का कार्य कल दिनांक ३-जून-२०११ से प्रारम्भ कर ३-जुलाई-२०११ तक किया जावेगा । उपरोक्त कार्य के लिये यातायात की सुगमता को देखते हुए निम्नानुसार अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन किया गया है ।
१- भारी एवं माल वाहक वाहन गीता भवन चौराहे से माय होम होकर सेन्टपॉल स्कूल के सामने से व्हाईट चर्च जा सकेगें ।
२- गीता भवन चौराहे से व्हाईट चर्च तक दो पहिया वाहन एवं चार पहिया छोटे वाहन एक ही मार्ग पर आवागमन कर सकेगें । इस मार्ग को लोहे के अस्थाई डिवाईडर से दो भागों में विभाजित किया जावेगा ।
३- गीता भवन से व्हाईट चर्च तक के कार्य के लिये कंपनी को निर्देशित किया गया है कि सुरक्षा के सभी उपाय रखें,कार्य को टुकड़ों में विभाजित कर किया जावे,यातायात की सुगमता का विशेष ध्यान रखा जावे ।
१- भारी एवं माल वाहक वाहन गीता भवन चौराहे से माय होम होकर सेन्टपॉल स्कूल के सामने से व्हाईट चर्च जा सकेगें ।
२- गीता भवन चौराहे से व्हाईट चर्च तक दो पहिया वाहन एवं चार पहिया छोटे वाहन एक ही मार्ग पर आवागमन कर सकेगें । इस मार्ग को लोहे के अस्थाई डिवाईडर से दो भागों में विभाजित किया जावेगा ।
३- गीता भवन से व्हाईट चर्च तक के कार्य के लिये कंपनी को निर्देशित किया गया है कि सुरक्षा के सभी उपाय रखें,कार्य को टुकड़ों में विभाजित कर किया जावे,यातायात की सुगमता का विशेष ध्यान रखा जावे ।