इन्दौर-दिनांक
11 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 जुलाई
2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध
कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 68 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 69
आरोपियों, इस प्रकार कुल 137 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया
गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
06 आदतन व 25
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 06 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
16 गैर जमानती,
14 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जुलाई 2018 को 16 गैर जमानती, 14
गिरफ्तारी एवं 75ु जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जुलाई 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई को कुशवाह नगर सब्जी
मंडी के पास और नीला आकाश स्कुल के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, 131/1 सुंदर नगर सांवेर इन्दौर निवासी सुनिल पिता भुरेसिंह और कुशवाह
नगर इन्दौर निवासी गोलू पिता रामप्रकाश कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध करकार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जुलाई 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर कार थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, गरिब नवाज कालोनी खजराना इन्दौर निवासी
रेहान पिता रियाज अंसारी और गांधीग्राम खजराना इन्दौर निवासी इमरान पिता भय्यु
पठान और पदेली नगर बी खजराना इन्दौर निवासी जगदीश पिता छोगालाल चौहान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10
जुलाई 2018 को 13.45 बजें, टिगरिया बादशाह तालाब के पास इंदौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्यु शीतल नगर बाणगंगा इन्दौर निवासी
जसवंत उर्फ जशफु पिता सुलतान सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जुलाई 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10जुलाई 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर मालवा वनस्पति चौराहा एम आर 04 रोड भागीरथपुरा और बाणगंगा
ब्रीज के पास सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, संजय नगर धामनोद धार निवासी जितेंद्र पिता शिवा और 5/2 भगतसिंह नगर
इन्दौर निवासी सुरेंद्र पिता लक्ष्मीनारायण बनाफर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
08 आदतन व 14
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 08 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती,
25 गिरफ्तारी एवं 106 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर-
दिनांक 11 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जुलाई 2018 को 09 गैर जमानती, 25
गिरफ्तारी एवं 106 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जुलाई 2018-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई को 15.30 बजें,
मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर बस स्टैंड सिमरोल दिनेश पान दुकान के सामने इन्दौर से
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, लालबाई फुलबाई सिमरोल इन्दौर निवासी
गोपाल पिता अमरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जुलाई 2018- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2018 को 17.00 बजें,मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सनावदिया टापरा बस्ती के पास इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, सनावदिया थाना खुडैल निवासी लाखन पिता
भैरूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10
जुलाई 2018 को 15.30 बजें, आरोपी के घर के सामने हरिजन मोहल्ला
सिमरोल इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला
सिमरोल इंदौर निवासी रामकन्याबाई पति राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक
10 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानो पर से इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सजंय गांधी नगर
बिजलपुर इंदौर निवासी सुनील पिता गोविंद सिंगांर और निहालपुर मुंडी इन्दौर निवासी
जगदीश पिता टंटु अवासिया और ग्यारसीबाई पति मनोहरलाल और पिंटु पिता मांगीलाल जाटव
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2018 को 20.15 बजें, जिरा
फैक्ट्री केपास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जी
एन मार्केट जिरा फैक्ट्री के सामने इंदौर निवासी सत्या पिता कालू को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीतें हुए मिला, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जुलाई 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2018 को 22.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बोहरा कब्रस्तान के सामने मैन रोड
इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 71 बक्षीबाग
कालोनी इन्दौर निवासी अजय पिता बालकृष्ण राव और 48 इमली बाजार इन्दौर निवासी अंकित
पिता दिनेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार
कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जुलाई 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2018 को मुखबिर से
मिलींसूचना के आधार पर आर एल बी अस्पताल के पास और जीरा फैक्ट्री के सामने स्कीम न
71 झोपड पट्टी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 404
गुमास्ता नगर इंदौर निवासी मयुर पिता चंद्रभुषण और ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर
निवासी समीर पिता शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक
10 जुलाई 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 251
टी चौईथराम सब्जी मंडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम
पत्थर मुडंला बायपास रोड इंदौर निवासी शाहरूख पिता आदब खान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।