Ø थाना
बाणगंगा में कालंदी गोल्ड सिटी कालोनी के संबंध में दर्ज है 06 अपराधिक मामले।
Ø विगत 04
वर्षो से था फरार , लॉक डाउन में चोरी छुपे आकर घर पर ही रह रहा था , फरार इनामी
को संरक्षण देने के संबंध में आरोपी के भाई लक्की उर्फ राजीव धवन को भी बनाया
आरोपी ।
Ø कालंदी गोल्ड सिटी कालोनी के प्लाट क्रेताओँ से
रुपये लेकर नही दिया था प्लाट का स्वामितव ।
Ø घर आने
के पूर्व आरोपी के द्वारा भोपाल, दिल्ली , मुबंई , शिर्डी , नाशिक , के गुरुद्वारे
एवं धर्मशाला में कटी फरारी ।
Ø घर पर
होने की थी सूचना , सूचना की पुष्टि होने पर घर दी गई दबिस , आरोपी कमरे की अलमारी
में छिपा हुआ मिला ।
इंदौर दिनांक 11
जून 2020 - श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा
इन्दौर जोन इन्दौर एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र
शहर इंदौर द्वारा लम्बे समय से चल रहे फरार आरोपी भूमफिया एवं इनामी बदमाश
/भूमफिया की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री राजेश दण्डोतिया को उपरोक्त अनुसार
कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारत्मय में उप पुलिस अधीक्षक अपराध एवं
थाना अपराध शाखा की टीम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा कार्यवाही हेतु
निर्देशित किया गया ।
यह कि थाना बाणगंगा जिला
इन्दौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक (01)-563/16 धारा 420,468,471,34 भादवि, (02)-
अपराध क्रमांक-191/17 धारा 420,34भादवि,(03)अपराध क्रमांक-1399/19 धारा 420,506,34
भा.द.वी ,(04)- अपराध क्रमांक-1459/19 धारा 420,467,468,120बी,471 भादवी , (05)
अपराध क्रमांक1460/19 धारा 420,467,468,120बी,471 भादवी ,(06) अपराध क्रमांक 06/20
धारा 420,406,34 भादवि में आरोपी हैप्पी धवन उर्फ
जितेन्द्र पिता सूरज धवन उम्र 48 साल निवासी - 12 मनीष पुरी कालोनी इन्दौर फरार था
और प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन द्वारा
उक्त आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु 30000/- रुपये का इनाम भी उद्दघोषित किया
गया है, जो क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के द्वारा विश्वसनीय सूचना
प्राप्त हुई कि आरोपी हैप्पी उर्फ जितेन्द्र धवन विगत दो माह से अपने घर पर ही
अपने भाई लक्की उर्फ राजीव धवन निवासी 12 मनीष पुरी कालोनी इन्दौर के साथ में ही
चोरी छुपे अपने घर में रह रहा है जो इस संबंध में पूख्ता असूचना का संकलन किया गया
और क्राईम ब्रांच इन्दौर व बाणगंगा पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से आरोपी के घर
दबिस दी गई घर की तलाशी लेने पर आरोपी हैप्पी उर्फ जितेन्द्र एक कमरे की अलमारी
में छिपा हुआ मिला जिसे हिरासत में लिया गया । और थाना बाणगंगा के मामले में आरोपी
हैप्पी की गिरफ्तारी थाना बाणगंगा पुलिस के द्वारा की गई ।
आरोपी हैप्पी
उर्फ जितेन्द्र धवन विगत 02 माह से अपने छोटे भाई लक्की धवन उर्फ राजीव धवन के साथ
में 12 मनीषपुरी कालोनी इन्दौर स्थित मकान में चोरी छिपे रहरहा था । और लक्की धवन
के द्वारा अपने बडे भाई को गिरफ्तारी से
बचाने हेतु अवैध रुप से संरक्षण दिया गया और .यह भलीभाति जानते हुये भी यह फरार
इनामी आरोपी है फिर भी इस बात की सूचना
पुलिस नही दी गई । जो आरोपी के भाई लक्की उर्फ राजीव के द्वारा अवैध रुप से
संरक्षण दिया गया । जो धारा 212,216 भादवि का अपराध में आरोपी लक्की उर्फ राजीव
पिता सूरज धवन उम्र 46 साल निवासी - 12 मनीष पुरी कालोनी इन्दौर को आरोपी बनाया
गया है ।
थाना बाणगंगा में वर्ष 2016 में प्रार्थी
आवेदिका श्रीमती अलका पति प्रकाश चितोडा निवासी - उज्जैन के द्वारा कालंदी
गोल्ड सिटी के संबंध में रुपये देने के बाद भी प्लाट नही मिलने के संबंध में एक लिखित
शिकायत आवेदन पत्र दिया गया था । जिस पर से अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं अनुसंधान
के दौरान आरोपी हैप्पी उर्फ जितेन्द्र धवन का भी नाम बढाया गया। इसी तरह वर्ष 2017
आवेदक गिरीश पिता मोहनदास एलदासनी निवासी 1/8 हेमसन कालोनी इन्दौर के
द्वारा कालंदी गोल्ड सिटी के संबंध में रुपये देने के बाद भी प्लाट नही मिलने के
संबंध में एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र दिया गया था ,जिस पर से अपराध पंजीबद्ध किया
गया । इसी तरह वर्ष 2019 में आवेदक नारायण गोयल निवासी तोतला नगर
इन्दौर एवं मंयक गोयल निवासी संविद नगर इन्दौर के आवेदन पर हैप्पी धवन एवं
अन्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया । वर्ष 2020 में आवेदक कमलेश जैन
निवासी एरोड्रम इन्दौर के आवेदन पत्र पर आरोपी हैप्पी उर्फ जितेन्द्र एवं अन्य को
आरोपी बनाया गया । एवं अन्य आवेदक अपराध में भी आरोपी बनाया गया है ।
उक्त प्रकरण में आरोपी हैप्पी उर्फ
जितेन्द्र के साथ में चिराग शाह , निलेश अजमेरा , चम्पु अजमेरा , नुकुल कपासी ,
महावीर जैन , नरेश टटबाडे,गिरीश वाधवानी, व अन्य भी आरोपी है इन सभी के द्वारा
कालंदी गोल्ड सिटी पता सावेर रोड अरविन्दो हास्पिटल के सामने ग्रांम भांगिया रोड
इन्दौर पर कालोनी काटी गई और भूखण्डो के
पेटे सम्पुर्ण नगद राशी प्राप्त की गई किन्तु क्रेताओं के भुखण्ड का स्वामित न
देते हुये उनके साथ में धोखाधडी की गई ।
गिरफ्तार आरोपी हैप्पी धवन उर्फ जितेन्द्र से
घटना में पूछताछ की जा रही है।