इन्दौर-दिनांक 06 सितम्बर 2015-पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल पाटीदार के नेतृत्व में चलाये जा रहे जुऑ-सट्टा एवं संदिग्धों के धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 6.09.15 को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा जुऑ खेलते हुए सात आरोपियों को पकड़ा गया।
पुलिस थाना चंदन नगर को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि थाना क्षेत्रान्तर्गत वर्धमान नगर में कुछ लोग जुऑ खेल रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गई तो वर्धमान नगर में डीपी के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें निम्न सात आरोपियों को पकड़ा गया-
1. भंवर पिता नानूराम प्रजापत (32) निवासी 191 राजनगर इंदौर
2. विजयराम पिता बेदीराम साहू (42) निवासी 73 नगीन नगर इंदौर
3. संतोष पिता जालम सिंह (46) निवासी वर्धमान नगर इंदौर
4. राजेश पिता धन्नूलाल (35) निवासी 261 मारूति पैलेस इंदौर
5. सुनील पिता रमेशचंद्र राठौर (32)निवासी 174 भोलेनाथ कालोनी इंदौर
6. सलीम पिता जमाल खां (48) निवासी 21 रानी पैलेस इंदौर
7. रामचरण पिता बंशीलाल कुशवाह (35) निवासी 102 कालानी नगर इंदौर
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 63 हजार 500 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा सातों आरोपियों के विरूद्ध जुऑ एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना चंदन नगर को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि थाना क्षेत्रान्तर्गत वर्धमान नगर में कुछ लोग जुऑ खेल रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गई तो वर्धमान नगर में डीपी के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें निम्न सात आरोपियों को पकड़ा गया-
1. भंवर पिता नानूराम प्रजापत (32) निवासी 191 राजनगर इंदौर
2. विजयराम पिता बेदीराम साहू (42) निवासी 73 नगीन नगर इंदौर
3. संतोष पिता जालम सिंह (46) निवासी वर्धमान नगर इंदौर
4. राजेश पिता धन्नूलाल (35) निवासी 261 मारूति पैलेस इंदौर
5. सुनील पिता रमेशचंद्र राठौर (32)निवासी 174 भोलेनाथ कालोनी इंदौर
6. सलीम पिता जमाल खां (48) निवासी 21 रानी पैलेस इंदौर
7. रामचरण पिता बंशीलाल कुशवाह (35) निवासी 102 कालानी नगर इंदौर
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 63 हजार 500 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा सातों आरोपियों के विरूद्ध जुऑ एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।