Friday, September 7, 2018

यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2018- माननीय मुखयमंत्री महोदय व्दारा प्रदेश में हो रही वाहन दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर नियत्रंण के लिए प्रदेश स्तर पर दिनांक 04.09.2018 से 11.09.2018 तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान आज दिनांक 07.09.2018 को यातायात पुलिस व्दारा शहर के विभिन्न चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया, सूबेदार श्री सैयद काजिम हुसैन रिजवी व्दारा यातायात के कर्मचारियों एवं चमेली देवी कॉलेज के 40 छात्रों के साथ मिलकर सत्यसाई चौराहे पर लगभग 1800 दो पहिया वाहन चालको से हेलमेट पहनने, एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर ही गाडी चलाने, बिना लायसेन्स के वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, के संबंध में समझाईश दी गई। सउनि.बलराम दिखित एवं यातायात के कर्मचारियों व्दारा रोबट चौराहे पर 35 लोडिंग वाहनों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईस दी गई एवं एक दो पहिया वाहन चालक व्दारा तीनसवारी बैठाकर ले जाते रोककर यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में बताया गया। सुबेदार श्री राजेन्द्र सिंह चौहान एवं सउनि डोंगर सिंह पवार व्दारा बिचौली मर्दाना शासकीय स्कूल में 340-170 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सूबेदार श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा आर.आई.गु्रफ के 10 बच्चों के साथ माहेश्वरी हायर सेकेन्डरी स्कूल के 410-220 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सूबेदार श्री बृजराज अजनार व्दारा जयसवाल फिजिकल ट्रेनिंग सेन्टर में यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।
सूबेदार श्री चंचल खटीक एंव सउनि आर.बी.एस.परिहार व्दारा शासकीय नूतन विद्यालय इन्दौर में 150 बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। यातायात पुलिस इन्दौर सभी वाहन चालकों को प्रेस एवं मीडिया के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्युदर को देखते हुए, अपनी सुरक्षा के लिए यातायात के नियमो का पालन करें, सन्देश दिया गया।




इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा की जा रही है, अवैधानिक रूप से लगाये गए हूटर एवं प्रेशर हार्न वाले वाहनों पर कार्यवाही




इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2018- चुनाव आयोग की मन्शानुरूप, उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी के निर्देशानुसार, इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा शहर में अनाधिकृत रूप से हूटर एंव प्रेशर हार्न लगाने वाले वाहन, जिन्हें इसकी पात्रता नही है, के विरूद्व दिनांक 22.08.2018 से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आम जनता अर्द्धशासकीय/शासकीय/निजी वाहन चालक जिन्होने अपने वाहन में अनाधिकृत रूप से हूटर/प्रेशर हार्न लगा रखा है, उन्हे इसे स्वच्छा से निकालने की अपील/सचेत किया गया है। पुलिस की चेकिंग एवं आम वाहन चालकों के सहयोग से दिंनाक 07 सितंबर -2018 तक ऐसे वाहन जो अनाधिकृत रूप से हूटर/प्रेशर हार्न लगाकर वाहन चला रहे के विरूद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यवाही के दोरान मोटरयान अधिनियम की धारा 190(2) के अन्तर्गत 560 वाहनों पर हूटर/प्रेशरहार्न लगे होने पर चालानी कार्यवाही कर उनके हूटर/प्रेशर हार्न निकलवाये गये।
इन्दौर यातायात पुलिस, आम जनता से अपील करती है कि ऐसे वाहन चालक जो अवैधानिक रूप से हूटर/प्रेशर हार्न का उपयोग कर रहे है तत्काल हटा ले एवं यातायात नियमों का पालन करें वं पुलिस की कार्यवाही से बचें।




व्यवसायी के घर का ताला तोड़कर हुई, लाखों रूपयों की चोरी का पर्दाफाश, दोनों शातिर नकबजन पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा गिरफ्तार। · आरोपियों के कब्जे से 10 लाख का माल बरामद। · दोनों आरोपीगण पूर्व में भी दे चुके है चोरी की वारदातों को अंजाम।


·

इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2018-शहर मेंचोरी/नकबजनी, लूट आदि अपराधों पर अंकुश लगाने व इन आपराधिक गतिविधयों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर पूर्व में घटित वारदातों का खुलासा करने व मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों व संदिग्धों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-02 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा व्यवसायी के सूने फ्लेट में लाखों रूपयें की चोरी करने वाले दो शातिर नकबजनों को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 04.09.18 को जब शहर में गोगानवंमी त्योहार होने की धूमधाम थी एवं अधिकांश पुलिस बल कानून व्यवस्था ड्‌यूटी में व्यस्त था तथा अधिकांश लोग त्यौहार होने के कारण झाकियां/निशान देखने घर से गये थे, इसी बात का फायदा उठाकर फरियादी अरिहन्त जैन पिता अनिल जैन उम्र 23 साल निवासी 302 नारायण अपार्टमेन्ट रामबाग इंदौर के सूने मकान का ताला तोडकर अज्ञात आरोपीगण द्वारा नकबजनी कीवारदात को अंजाम दिया था। फरियादी के रात में घर पहुँचने पर घटना की जानकारी मिलने पर फरियादी अरिहन्त जैन पिता अनिल जैन उम्र 23 साल नि. 302 नारायण अपार्टमेन्ट रामबाग इंदौर ने दिनांक 05.09.18 को थाना आकर रिपोर्ट किया कि मै उपरोक्त पते पर रहता हू तथा रेडीमेड गारमेटं का काम करता हूं। दिनांक 4.9.18 को मैं सुबह करीबन 10.00 बजे इमली बाजार स्थित अपनी दुकान पर चला गया था तथा मेरा छोटा भाई अनिमेष जैन घर से 10.40 बजे घर का दरबाजा बंद कर ताला लगा कर वो भी दुकान पर आ गया था, जब रात को करीबन 08.30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर आया तो देखा कि घर के मैन दरवाजे का नकूचा टूटा हुआ था, जब मैने अन्दर जाकर देखा तो घर का सामान भी अस्त व्यस्त पडा था तथा व्यापार में आदि में आयें रूपयें जो कि मेरे भाई अनिमेष जैन ने गद्दे रजाई के बीच मे नीले बैग मे रखे थे, कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है, मेरा भाई बाहर गया है, उसके आने पर बता पाऊगा कि घर से कितना क्या चोरी गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेषनारायण तिवारी एवं थानाप्रभारी सदर बाजार श्रीमती सविता चौधरी द्वारा घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए, घटना स्थल पर पहुंचे व घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये के निर्देशानुसार घटनास्थल के निरीक्षण व फरियादी से पूछताछ के आधार पर जानकारी मिलीं कि, फरियादी इमली बाजार में रेडिमेड शीट बेचने का व्यवसाय करता है, जो कि सागर का रहने वाला है, जिसने अपनी एक निजी दुकान खरीदने के लिये व्यापार में आये पैसे व रिश्तेदार से उधार करीबन 12 लाख रूपये बिस्तर के नीचे एक बैग में इस कारण रख दिये गये थे क्योकि त्यौहार के कारण बैक का अवकाश था एवं दुकान खरीदने हेतु बयाना देना था। घटनास्थल के निरीक्षण में पाया गया कि फरियादी के बिस्तर के नीचे छिपाकर रखे गये बैग के अलावा घर की तलाशी ली तब गेट के सामने एक नशे के पाउडर की पुड़िया दिखी। जिससे ऐसा अनुमान लगाया गया कि, घर पर चोरी करने वाले चोर नशे के आदि होगें, और छोटी-मोटी चोरियां करते होगें, उन्होने ही नशें की आदतों को पूरा कर करने के लिये घर में घुसें होगें तो, अचानक उनके हाथ इतनी बडी रकम आ गयी होगी। आरोपियों कीपतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी सदर बाजार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा फरियादी से विस्तृत पूछताछ कर एवं घटनास्थल निरीक्षण से तथा आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त करने पर, उसमें कुछ संदिग्ध दिखे, जिनकी जानकारी प्राप्त की गयी। उक्त जानकारी के आधार पर थाने के आपराधिक रिकार्ड एवं इस प्रकार के पूर्व अपराधियो के बारें में जानकारी निकाली गयी। फुटेज में आये संदिग्धो के बारें में पता करने पर, 1.अनिल पिता प्रहलाद मर्तण्ड उम्र 22 साल नि. स्कीम नं. 140 आईडिया मल्टी बंगाली चौराहा के पास इंदौर तथा अक्षय उर्फ गोल्डी पिता सुन्दर पाण्डेय उम्र 20 साल निवासी 83-84 वीर सावरकर नगर पाण्डेय प्लाजा इन्दौर की उक्त घटना में संलिप्ता की जानकारी मिलीं, जिस पर पुलिस टीम द्वारा  अक्षय उर्फ गोल्डी से पुछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया एवं अक्षय की निशादेही से अनिल को भी पकडा गया। दोनो से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अक्षय थाना एम.जी.रोड का निगरानी बदमाश है जो पूर्व में भी इसी प्रकार से चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है तथा अनिल भी चोरी के अपराधो में सलिप्त रहकरगिरफ्तार हुआ है। आरोपीगणो से पूछताछ करने पर चोरी की गई रकम में से 9,35,000/- रूपये नगद एवं आरोपी द्वारा पत्नी के लिये जेवरात किमती 40000/- रूपये सहित, दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल रूपये 10 लाख व माल बरामद किया जा चुका है शेष माल की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त घटना का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार श्रीमती सविता चौधरी, सउनि सुरेश यादव, सउनि नत्थी सिंह तोमर, आरक्षक मुकेश गायकवाड़,  आरक्षक प्रेम सोलंकी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। उक्त उल्लेखनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्वार्थ बहुगुणा द्वारा 10 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।




· क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में डकैती की योजना बनाते 05 हथियारबंद आरोपी गिरफ्तार। · आरोपियों के कब्जे से 03 पिस्टल मय कारतूस, सहित चाकू/तलवार भी हुए बरामद। · पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे आरोपी, वारदात को अंजाम देने से पहले ही चढ़े पुलिस के हत्थे।




इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2018-शहर में चोरी/नकबजनी, लूट, डकैती जैसी आपराधिक गतिविधयों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर पूर्व में घटित वारदातों का खुलासा करने तथा वर्तमान में बेहतर आसूचना संकलन कर घटनाओं को घटित होने से रोकनें के लिये संदिग्ध आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो. युसुफ  कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
        क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम ने अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आसूचना संकलन के लिये अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया, जिसके परिणामस्वरूप क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ हथियारबंद बदमाश वैष्णव कॉलेज के पास के पास छुपकर, शुक्ला पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना बाणगंगा पुलिस के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुए आरोपी 1. सूरज उर्फ सोनू पिता आनंद सिंह चौहान नि. भागीरथपुरा इंदौर, 2. रोहित पिता रामसनेही बौरासी निवासी बाबू मराठा का भट्‌टा बाणगंगा इंदौर, 3. मोनू उर्फ मोहन पिता प्रहलाद सिंह निवासी विजयवर्गीय नगर इंदौर, 4. अनिल चावला पिता दिलीप चावला निवासी आकाश नगर शिव मंदिर के पास इंदौर तथा 5. शुभम राजपूत पिता भानुप्रताप निवासी शिव मंदिर के सामने बंगाली चौराहा इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा। उपरोक्त सभी आरोपी वैष्णव कॉलेज के पास शुक्ला पेट्रोल पंप के पीछे खाली मैदान में इकट्‌ठे होकर शुक्ला पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस पार्टी के द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से क्रमशः सूरज उर्फ सोनू चौहान के पास से एक देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के, आरोपी रोहित बौरासी के कब्जे से एक रिवाल्वर मय जिन्दा कारतूस के, मोनु उर्फ मोहन सिंह के कब्जे से एक तेज धारदार तलवार एवं एक टामी, अनिल चावला से एक देशी कट्‌टा मय कारतूस के एवं शुभम राजपूत से एक चाकू तड़तड़ीदार बरामद किया जाकर, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गये सभी आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति के होकर आदतन अपराधी है। आरोपी शुभम राजपूत पूर्व में भी लड़ाई झगड़ा, मारपीट, डकैती, अवैध हथियार रखने के अपराधों में जेल जा चुका है तथा अपने साथियों के साथ अक्सर अवैध गतिविधियों में लिप्त रहता है जो कि नशा करने का आदि है। आरोपी अनिल चावला चोईथराम मंडी चौराहे पर ताला चाबी बनाने की दुकान लगाता है तथा इसी दुकान की आढ़ में वह अवैध पिस्टल- कट्‌टे बेचने एवं चोरी आदि के अपराधों में लिप्त रहा है जिसका आपराधिक रिकार्ड पाया गया। आरोपी मोनू उर्फ मोहन सिंह पूर्व में भी मारपीट, जान से मारने की नीयत से हमला करने एवं अवैध हथियार रखने के अपराध में जेल जा चुका है तथा अपने साथियों के साथ आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहता है। आरोपी मोनू भी नशा करने का आदि है। आरोपी रोहित बौरासी तथा आरोपी सूरज उर्फ सोनू चौहानपूर्व में अवैध हथियार के प्रकरणों में भी जेल में निरूद्ध किये जा चुके हैं जो कि नशे के सेवन करने के आदि है तथा नशे के लिये रूपयों की आवश्यकता के चलते ये गिरोह संगठित कर पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। जिसके संबंध में आसूचना संकलन के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच व थाना बाणगगां की पुलिस की संयुक्त टीम ने पांचों आरोपियों को वारदात घटित करने से पूर्व ही धरदबोचा। बाद आरोपियों के विरूद्ध थाना बाणगंगा पर अपराध क्रमांक 935/18 धारा 399, 402 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों की गिरोह में अन्य संलिप्त अपराधियों तथा उनके द्वारा घटित की गई वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 117 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 58 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 59 आरोपियों, इस प्रकार कुल 117 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 07 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 23 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को 01 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2018-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को 00.40 बजें, हनुमान मंदिर के पास टेंपों स्टेंड के पास सुखलिया इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, धीरज पिता सुरेश चौहान, आकाश पिता जगदीश यादव, मोंटी पिता मुरारीलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्धकर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2018- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खत्रीखेडी चौराहा बिसनखेडा रोड चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम खत्रीखेडी मेन रोड इंदौर निवासी मंशाराम पिता दयाराम पंचोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 650 रूपयें कीमत की 13 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को 00.48 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हीरा नगर कलाली के सामनें हीरानगर मेन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 144 हीरानगर मेन रोड इंदौर निवासी अजय उर्फ छुटटन पिता अशोक सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाहीकी गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 07 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 06 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को 08 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कलदिनांक 06 सितंबर 2018 को 20.45 बजें, मल्हार पल्टन चौक इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, आरिफ पिता रफीक, मो शकील पिता जमालउद्दीन, मो इशाक पिता अब्दुल गनी, अनवर पिता नुर मोहम्मद, मो नियाज पिता चांद मोहम्मद, मो हफीज पिता मो इब्राहिम, भोला उर्फ दीन मोहम्मद पिता फतेह मोहम्मद, मो यूनुस पिता मो ईस्माइल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बुद्ध नगर चौराहा पर और 17 ई प्रजापत नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 75 गणेश विहार कालोनी इंदौर निवासी राहुल पिता देवकुमार सगर तथा 17 ई प्रजापत नगर इंदौर निवासी सुभाष पिता सीताराम चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रूपयें कीमत की 34 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक06 सितंबर 2018 को 19.20 बजें, गौतमपुरा रोड पेट्रोल पंप के पास देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बिरगौदा इंदौर निवासी मकसुद पिता शरीफ मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।     
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब पीतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2018- पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलाली के सामनें आम रोड मंहु इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 234 इंद्रपुरी कालोनी थाना किशनगंज इंदौर निवासी अभिषेक पिता राजकुमार बिरवाल तथा 1917 भोई मोहल्ला मंहू इंदौर निवासी आकाश पिता सुरेश वर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 06सितंबर 2018 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एप्पल हॉस्पिटल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मंहूगांव पातालपानी इन्दौर निवासी वसीम पिता रज्जाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम मंडी चौराहें के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 37 पवन पुत्र नगर इन्दौर निवासी करण उर्फ लड्‌डु पिता मोरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अत्याना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम अत्याना इन्दौर निवासी अर्जुन पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।