इन्दौर-दिनांक
07 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
06 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 58 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
59 आरोपियों, इस प्रकार कुल 117 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
09 आदतन व 23
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 07 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 23 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 गैर जमानती,
20 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 07 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को 01 गैर जमानती, 20
गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 सितंबर 2018-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को 00.40 बजें,
हनुमान
मंदिर के पास टेंपों स्टेंड के पास सुखलिया इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का
जुऑ खेलते हुए मिलें, धीरज पिता सुरेश चौहान, आकाश पिता जगदीश
यादव, मोंटी पिता मुरारीलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्धकर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 सितंबर 2018- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को 20.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खत्रीखेडी चौराहा बिसनखेडा रोड
चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम खत्रीखेडी
मेन रोड इंदौर निवासी मंशाराम पिता दयाराम पंचोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 650 रूपयें कीमत की 13 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 सितंबर 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को 00.48
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हीरा नगर कलाली के सामनें हीरानगर
मेन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 144 हीरानगर मेन
रोड इंदौर निवासी अजय उर्फ छुटटन पिता अशोक सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाहीकी गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
07 आदतन व 06
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 07 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 06 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08 गैर जमानती,
22 गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 07 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को 08 गैर जमानती, 22
गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 सितंबर 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कलदिनांक 06 सितंबर 2018 को 20.45
बजें, मल्हार पल्टन चौक इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते
हुए मिलें, आरिफ पिता रफीक, मो शकील पिता
जमालउद्दीन, मो इशाक पिता अब्दुल गनी, अनवर
पिता नुर मोहम्मद, मो नियाज पिता चांद मोहम्मद, मो
हफीज पिता मो इब्राहिम, भोला उर्फ दीन मोहम्मद पिता फतेह मोहम्मद,
मो
यूनुस पिता मो ईस्माइल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते
बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 सितंबर 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बुद्ध नगर चौराहा पर और 17 ई प्रजापत नगर इन्दौर
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 75 गणेश विहार कालोनी इंदौर निवासी
राहुल पिता देवकुमार सगर तथा 17 ई प्रजापत नगर इंदौर निवासी सुभाष पिता सीताराम
चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रूपयें कीमत की 34 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक06
सितंबर 2018 को 19.20 बजें, गौतमपुरा रोड पेट्रोल पंप के पास
देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बिरगौदा
इंदौर निवासी मकसुद पिता शरीफ मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
1500 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर अवैध शराब पीतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 सितंबर 2018- पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 06 सितंबर 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलाली के सामनें आम रोड मंहु इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 234 इंद्रपुरी कालोनी थाना किशनगंज
इंदौर निवासी अभिषेक पिता राजकुमार बिरवाल तथा 1917 भोई मोहल्ला मंहू इंदौर निवासी
आकाश पिता सुरेश वर्मा को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 सितंबर 2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 06सितंबर 2018 को 14.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एप्पल हॉस्पिटल के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मंहूगांव पातालपानी इन्दौर निवासी वसीम
पिता रज्जाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक
06 सितंबर 2018 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
चौईथराम मंडी चौराहें के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 37
पवन पुत्र नगर इन्दौर निवासी करण उर्फ लड्डु पिता मोरसिंह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 06
सितंबर 2018 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम अत्याना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम अत्याना
इन्दौर निवासी अर्जुन पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।