इन्दौर-दिनांक
29 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 28 मार्च 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 216 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
74
आदतन व 45 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28
मार्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 74
आदतन व 45 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
19
गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 157
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 29 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मार्च 2019 को 19
गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 157 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 मार्च 2019- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल
दिनांक 28 मार्च 2019 को 22.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर माणिक बाग ब्रिज देशी कलाली के पास से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 133 जयरामपुर कालोनी इंदौर निवासी सन्नी
उर्फ संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त
कियें गयें।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 28
मार्च 2019 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
वाघमारे का बगीचा जवाहर मार्ग से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17
पिंजारा बाखल बम्बई बाजार के पासइंदौर निवासी मुबशिर हुसैन पिता जाकिर हुसैन को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
28 मार्च 2019 को 12.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे सब्जी मण्डी से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 39 आदर्श इन्द्रा नगर छत्रीपुरा इंदौर
निवासी भोलाराम पिता मांगीलाल टेलर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी
व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 13
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 मार्च 2019- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28
मार्च 2019 कों 03.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
चिकित्सक नगर मेन रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हार्दिक
पिता मधुसूदन दवे, आकाश पिता अशोक शर्मा, कुलदीप पिता
रघुनाथ सिंह सिसोदिया, लक्की पिता हरीश शर्मा, राहुल पिता
दिलीप पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 37 हजार 80
रू. कीमत की करीब 61 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थानाखजराना द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2019 कों 11.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ताज नगर खजराना इंदौर निवासी फिरोज
पिता रमजान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2019 कों 19.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल ग्राउण्ड एवं लालगली
धर्मशाला परदेशीपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 155/3
नेहरू नगर इंदौर निवासी अर्जुन पिता धर्मराज वर्मा तथा 324 पाटनीपुरा भैरव
मंदिर के पीछे इंदौर निवासी आकाश पिता रामचन्दर बाथम को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 2500 रू. कीमत की 46 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2019 कों 21.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाड़ी मोहल्ला राऊ से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, संगीता पति मुकेश सोलंकी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2019 कों 16.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर रेती मण्डी रेल्वे क्रासिंग के पास
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आनंद नगर हनुमान मंदिर के पास
राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी देवेन्द्र पिता दिलीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 960 रू. कीमत की 16 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2019 कों 16.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बामन पिपल्या खान नदी के पुल
पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बामन पिपल्या मांगल्या निवासी
संजू पिता बनेसिंह भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21
हजार रू. कीमत की 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2019 कों 19.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंडेक्स पेट्रोल पंप के सामने
नेमावर रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम लसूड़िया
अनन्त इंदौर निवासी मनीष पिता मंगतिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2019 कों 17.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टावर के पास आम रोड़ आगरा से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुएमिलें, ग्राम बनेड़िया इंदौर निवासी राकेश पिता
जगदीश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रू. कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 मार्च 2019-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 16
मार्र्च 2019 कों 20.15 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम भेरूबाबा के मंदिर के ओटले के सार्वजनिक
स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, गफूर की बजरिया इंदौर निवासी सुरेश
पिता बाबूलाल प्रजापत को पकडा गया।
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक
16 मार्र्च 2019 कों 20.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा के सामने मेन रोड़ सार्वजनिक स्थान पर शराब का
सेवन करते हुए मिलें, ग्राम बोरसी थाना गांधी नगर इंदौर निवासी
दारासिंह पिता तेजकरण बैरागी को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 मार्च 2019-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल
दिनांक 28 मार्च 2019 को 11.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के नीचे सियागंज से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
82/2
महेश जोशी नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28
मार्च 2019 को 10.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ी
ग्वालटोली गवली मोहल्ला से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 392
बड़ी ग्वालटोली गवली मोहल्ला इंदौर निवासी राजेश पिता हरिशंकर यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28
मार्च 2019 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देव
नगर कमेटी हाल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 174
देवनगर इंदौर निवासी राहुल पिता सत्यनारायण कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28
मार्च 2019 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार
परभूसामण्डी के पास मालवीय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 25
सेठी संबंध नगर भमौरी इंदौर निवासी लक्ष्मण उर्फ बड्डू पिता ओमकार वर्मा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28
मार्च 2019 को 07.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
एमआर-9 नेहरू वाटिका के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
सुखलिया
इंदौर निवासी जीतू पिता हीरालाल पगारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 28 मार्च 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर यशोदा गेट जनता क्वार्टर एवं भण्डारी ब्रिज एमआर-4 से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, एम-45 जनता क्वार्टर
इंदौर निवासी रवि पिता मनीराम साहू तथा 172 संजय गांधी नगर इंदौर निवासी राहुल
पिता राजू साल्वे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28
मार्च 2019 को 15.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी
कलाली के सामने मूसाखेड़ी से अवैधहथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 270
शिवनगर पानी की टंकी के पास मूसाखेड़ी इंदौर निवासी बबलू उर्फ पिता प्रदीप पिता
बालकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना ंचंदन नगर द्वारा कल दिनांक
28 मार्च 2019 को 13.40 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चंदन नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
ई
डब्ल्यू एस 430 ढाचा भवन देवास निवासी अजय उर्फ गोलू पिता
मेहरबान सिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा
मय कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस
थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2019 को 22.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नैनोद मल्टी इंदौर निवासी लखन पिता
केशर सिंह खटीक से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 270 शिवनगर पानी की
टंकी के पास मूसाखेड़ी इंदौर निवासी बबलू उर्फ पिता प्रदीप पिता बालकिशन को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2019 को 11.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम रोड़ ग्राम सुल्लाखेड़ी से अवैध
हथियार लेकरघूमतें हुए मिलें, ग्राम सुल्लाखेड़ी क्षिप्रा जिला इन्दौर
निवासी सुरेश पिता बाबूलाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध
छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 मार्च 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 28 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, 507 जनता क्वार्टर इंदौर निवासी दीपक पिता शिवराम राजपूत, 127 नई
जीवन की फेल मालवा मिल इंदौर निवासी गोपाल पिता अशोक, 708 जनता क्वार्टर
इंदैर निवासी दीपक पिता विजय गाडवे, 104 जीवन की नई फेल इंदौर निवासी विशाल
पिता यशवंत दुबैया तथा पाटनीपुरा इंदौर निवासी महेश पिता स्व. नवरंगीलाल
श्रीवास्तव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व
सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।