इन्दौर-दिनांक 06 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 06 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 338 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
319 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 319 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
जुआं खेलतें हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 05 मई 2021 कों 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजली की खंबे के नीचे मधुमिता गैस एजेंसी के पास बिचैली हप्सी रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, नरेंद्र पिता दयाराम कोगे, राकेश पिता लक्ष्मण रैकवार, बलराम पिता विजय कुमार, संदीप पिता महेश तिवारी, सागर पिता प्रताप नेकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1250 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 05 मई 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव नगर मैदान मुसाखेडी इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गली न 2 शांति नगर मुसाखेडी निवासी शिवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 05 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के सामनें ग्राम रालामंडल और रालामंडल चैराहा तिल्लौर रोड कैलाश की दुकान के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पटेल मोहल्ला ग्राम रालामंडल थाना तेजाजी नगर इन्दौर निवासी चेतन पटेल और रालामंडल पटेल कालेज के सामनें निवासी गोविंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1830 रूपये कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 05 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चैक रंगवासा राऊ और गोया तालाब के पास रंगवासा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चांदनी चैक रंगवासा राऊ निवासी लीलाबाई और गोया तालाब के पास रंगवासा निवासी लीलाबाई राजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 05 मई 2021 कों 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर त्रिवेणी नगर गली न 6 के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 115 त्रिवेणी नगर चितावद निवासी कृपाल पिता दुखीराम बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2115 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सात सैफी नगर और 380 बाल्दा कालोनी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 7 सेठी नगर इन्दौर निवासी विकास पिता भोलाराम कुंडे और 380 बाल्दा कालोनी इन्दौर निवासी विकी पिता ताराचंद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 5705 रूपयें कीमत की 59 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 05 मई 2021 कों 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुट्टा बार के सामनें सिलीकान सिटी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, फ्लेट न 407 सिलीकान सेल्टर सिलीकान सिटी निवासी मयंकसिंह परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 4700 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 05 मई 2021 कों 07.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट मैदान मंहु इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जे 2865 टीचर कालोनी मंहु निवासी सुधीर सिंदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 150 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2021 कों 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्षिप्रा नदी पुल के पास ग्राम भोंडवास थाना क्षिप्रा से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम लसुडिया परमार थाना क्षिप्रा निवासी अरविंदसिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 200 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2021 कों 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटा बेटमा पेट्रोल पंप के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 205 रामानंद नगर धार रोड थाना चदंन नगर निवासी ललीत पिता सुखलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 05 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स नार्थ तोडा पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, नार्थ तोडा निवासी मनी और भानू को पकडा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।