इन्दौर-दिनांक
04 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर,
श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03
फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 04 फरवरी 2020 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 116 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
04
आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2020 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 23
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 163
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03
फरवरी 2020 को 07 गैर
जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 163 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं/सट्टें की
कार्यवाही मे लिप्त मिलें, 27 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2020 को, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों
के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, विष्णु पिता
भगवाराव, दिनेश श्रीवास्तव पिता बंसत श्रीवास्तव, हनुमंत पिता
देवराव, विनांेद पिता नामदेव आरसुल, दीपक पिता विठलाराव और बंटी पिता
हरी़दीवान, रवि पिता रामलाल रसोने, सत्यप्रिय पिता
अभय सिंह, मुकेश पिता किशोरी लाल, मुन्ना पिता तेजराम, मुकेश
पिता जगन्नाथ और मनीष पिता आंेकार चैंधरी, अनवर पिता अनुखा, मुकेश
पिता मांगीलाल, राजेश पिता प्रेमनारायण, संदीप पिता
अम्बादास पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस
थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2020 को 17.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सिलोटिया शमशान घाट के पास
नदी के किनारे खुला मैदान से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए
मिलें, रमजान, भारत, महेश, रफीक, मनांेज,
अनिल,
जादुसिंह,
गोपाल,
राहुल,
सरफराज
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये ।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 03
फरवरी 2020 को 17ः30 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर ग्राम सिलोटिया शमशान घाट के पास नदी के किनारे खुला मैदान थाना
मानपुर से सट्टे की गतिविधियों मंे लिप्त मिलें, सुलावद थाना
पीथमपुर जिला धार निवासी महेश पिता मुलचंद्र बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2020 को 19.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरके ढाबा कंे पीछे ग्राम उपडीनाथा
रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 488 बजरंग मंदिर के
सामनंे ग्राम कनाडिया इन्दौर निवासी प्रवीण गोडाने कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1080 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 03
फरवरी 2020 को 17.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
दिनेश पटेल के खेत के पास जंगल ग्राम उमरीखेडा इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते
मिलें, ग्राम जडलवानी थाना बाग जिला निवासी करण अनारे जाति भील को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 07 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना व्दारकापुरी द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2020 को 22ः30
बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जितू फत्तू के घर के पास हनुमान मंदिर गली
रिषी पेैलेस कालोनी इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 427
रिषी पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी सुनिल उर्फ सोनू और 181/4 हनुमान मंदिर
वाली गली रिषी पैलेस इन्दौर निवासी जितू उर्फ फत्तू को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 2400 रुपये कीमत के 96 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2020 को 19ः40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरव महाराज चैराहा ग्राम सोलंिसदी
थाना क्षिप्रा संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम सोलंिसदी
निवासी देवकरण राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2020 को 18ः30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने ग्राम गुरान
जिला सांवेर इन्दौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम गुरान थाना सांवेर निवासी मुरारीलाल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 02
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2020 को 01ः30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टचवुड रिसोर्ट सिमरोल इन्दौर संे
अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, प्रदीप
सिंह, अभिजीत, प्रवीण, नवीन, आकाश,
विक्की,
भरत
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2020 कोें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बरदरी वाली सड़क लवकुश चैराहा केे पास और बाणगंगा नाका
इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 17 गांेविद कालोनी
इन्दौर निवासी चेतन पिता दिनेश और 78/1 वृदांवन कालोनी बाणगंगा निवासी दीपेश
उर्फ मोंटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2020 कोें 20.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
दीन दयाल गार्डन के पास विष्णुपुरी कालांेनी ए.बी.रोड इन्दौर से अवैध रूप
से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, हास्तिनापुर ग्वालियर हाल 440
सेटैलाईट जक्शन महाविर राजोरिया का मकान देवास नाका इन्दौर निवासी दिनेश राजोरिया
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना गंाधीनगर द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2020 कोें 20.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यरकारी स्कूल के पास आम रोड इन्दौर
से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, पंचायत क्षेत्र
गंाधीनगर इन्दौर निवासी भरूयु उर्फ दीपक
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2020 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर आई. डी.आ. मल्टी दशरथबाग कालोनी इन्दौर से मादक पदार्थ गांजे का
सेवन करते हुए मिलें, 155 आईडिया मल्टी इन्दौर निवासी पिन्टु
पिता श्रीराम वरम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ
गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
लिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2020 को 12.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाराभाई साईं मंदिर के पीछे आड़ में
इन्दौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 54 महावर नगर
इन्दौर निवासी ंिरकू उर्फ रुपेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।