Thursday, November 10, 2011

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय इन्दौर में मानव अधिकार पर ४ दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया



इन्दौर -दिनांक १० नवम्बर २०११- पुलिस प्रशिक्षण निर्देशालय एवं N.H.R.C. (राष्टीय मानव अधिकार आयोग),दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में ,पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय इन्दौर में प्रशिक्षणरत ६३० नव आरक्षक को मानव अधिकार पर ४ दिवसीय कार्यशालाओ में अलग अलग प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण दिल्ली व मुम्बई से आए विशेषज्ञो द्वारा दिया गया राज्य प्रशिक्षण समन्वय स.पु.म. निरीक्षक श्री विनीत कपूर ने बताया कि अति. महानिदेषक श्री राजेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार मानव अधिकार पर यह कार्यक्रम चलाया गया। इसके पश्चात राज्य के विभिन्न पुलिस प्रषिक्षण संस्थानों के प्रषिक्षक अधिकारियों का भी तीन दिवसीय T.O.T प्रशिक्षण कार्यक्रम दिल्ली, मुम्बई के विशेषज्ञो द्वारा चलाया गया । कार्यक्रम मे डायरेक्टर निरीक्षक श्री रमेश गुलाटी थे इस कार्यक्रम मे कार्यरत विभिन्न N.G.O. सदस्यो द्वारा भी प्रशिक्षण प्राप्त किया गया,कार्यक्रम निर्देशेक श्री गुलाठी ने बताया कि दि. ३ से ५ नवम्बर तक नव आरक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया व ५ से ७ नवम्बर तक T.O.T. कार्यक्रम संचालित किया गया। मानव अधिकार व उससे जुडे सभी पक्षो पर अति महा.निर्दे.श्री राजेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया गया।  

०१ आदतन, ०५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थाई, ०१ फरारी, ४९ गिरफ्तारी व १९९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १० नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०९ नवम्बर २०११ को ०६ स्थाई, ०१ फरारी, ४९ गिरफ्तारी व १९९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० नवम्बर २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०११ को १९.४० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर स्कीम नं. ५१ इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले भीमराव पिता नारायण राव मराठा (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४३० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० नवम्बर २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले गिरीष पिता आनंद (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० नवम्बर २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ा गणपति चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणेषगंज इंदौर निवासी पप्पू पेजर उर्फ मनीष पिता तुलसीदास (२७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०११ को १२.०० बजे दौलतबाग कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले खलील पिता मेहमूद इब्राहिम (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।