Saturday, May 13, 2017

हैदराबाद, राजस्थान और मुम्बई में भी हुई थी सी.वी. नौकरी सर्विसेस की शिकायतें


इन्दौर-दिनांक 13 मई 2017- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि, थान अपराध शाखा के अपराध क्रमांक 16/15 धारा 419 420 467 468 471 120-बी भादवि एवं 66-डी आय.टी.एक्ट के प्रकरण में गाजियाबाद उ.प्र. से गिरफतार किये गये आरोपी आकाशदीप पिता सोहनबीर सिंह चौधरी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया था, जिस पर आरोपी का दिनांक 16.5.2017 तक का पुलिस रिमाण्ड स्वीकृत किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि इसके पूर्व वह रोजगार डॉट कॉम में भी यही काम करता था। रोजगार डॉट काम में मात्र 4 महिने की नौकरी के दौरान ही उसने, इस कनसेप्ट को चुरा लिया था। जहां से अपने साथी प्रदीप नरवाल के साथ मिलकर एक नई कम्पनी बनाई और उसी कनसेप्ट पर काम करना चालू कर दिया। आरोपी आकाशदीप को पूर्व में ऑपरेशसं का अच्छा अनुभव होने से उसके द्वारा इस कम्पनी में लगभग 250-300 लोगो को लगाया जाकर बडै पैमाने पर देश व्यापी धोखाधडी की गयी।कम्पनी द्वारा रूपयें 1600/- की रजिस्ट्र्रेशन फीस ऑनलाईन ली जाती थी। कम्पनी का एक्जीक्यूटिव आवेदक को रजिस्ट्र्रेशन फीस ऑनलाईन ट्र्रांसफर करने की प्र्रोसेस समझाता रहता था और जैसे ही रजिस्ट्र्रेशन फीस ट्रांसफर होती थी वह उसे कम्पनी के अन्य आकर्षक और लुभावने प्लान बताकर देश की बडी मल्टीनेशनल कम्पनीज में अच्छे पैकेज की नौकरी दिलाये जाने का झांसा देकर उसके सिस्टम को टीम व्यूअर लेकर पेमेन्ट गेटवे सी.सी. एवेन्यू और मोबिक्विक के माध्यम से कई पैकेजेस की राशि स्वयं ही कम्पनी के वॉलेट में ट्र्रांसफर कर देता था।
सी.वी.नौकरी सर्विसेस प्रा.लि. द्वारा इस हेतु सी.सी.एवेन्यू और मोबिक्वक दो पेमेन्ट गेटवे का उपयोग किया जा रहा था। पेमेन्ट गेटवे मोबिक्विक को कम्पनी की गतिविधियां संदिग्ध लगने से उनके द्वारा कम्पनी का वॉलेट सीज किया हुआ है जिसमें लगभग 15 लाख रूपयें जमा होने की जानकारी मिली है जिसके बाबत विवेचना की जा रही है। मोबिक्विक द्वारा ही एक अन्य पेमेन्ट गेटवे झाक ई पेमेन्ट में भी सी.वी. नौकरी सर्विसेस प्रा.लि. का वॉलेट बनाया गया था जिसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
आरोपियों की कम्पनी पूरी तरह से किराये के कम्प्युटर्स इत्यादिपर संचालित की जा रही थी जिसमें अधिक से अधिक लोगो को लुभावने ऑफर्स में फंसाकर उनसे राशि को हडपना ही मुखय उद्वेश्य रहा है। आरोपी आकाशदीप ने बताया कि कम्पनी में रजिस्ट्र्रेशन करने वाले उम्मीदवारो में से मात्र 20-25 प्रतिशत ही लोगो को सही सर्विस दी गई थी बाद में कम्पनी के विरूद्व देशभर में असंतोष व्याप्त होने पर हैदराबाद, मुम्बई, राजस्थान, नोयडा और अन्य जगहो से पुलिस शिकायत मिलना चालू हो गई थी जिसमें दोनो डायरेक्टर्स द्वारा आवेदकों को उनकी राशि की वापसी की जाकर प्रकरण को निराकृत कराया था।
इन्दौर पुलिस थाना क्राईम ब्रांच के प्रकरण की सूचना दोनो ही आरोपियों को तत्समय ही मिल गई थी जिससे बचने के लिए कम्पनी बन्द होने के बाद दोनो ही डायरेक्टर्स द्वारा पुराने फोन नम्बर्स बन्द कर दिये गये और पुराने पतो को तब्दील कर अपनी पहचान छुपाना चालू कर दिया था।
आरोपी आकाशदीप फरारी अवधि में गाजियाबाद में रहा है और जिस बिल्डिंग में रह रहा है वहां की रेसीडेन्ट वेलफेयर सोसायटी का एक्टिव मेम्बर रहा है, जहां उसने स्वयं को पुलिस दल से बचाने के लिए सोसायटी के सिक्यूरिटी गार्ड, एवं अन्य सर्विस प्रोवाईडर्स सेअच्छा तालमेल बना रखा था ताकि उसके लिए आने वाले पुलिस दल या अन्य बैंक अधिकारियो, जो बैंक की किश्त वसूलने आने वाले थे उसकी सूचना उसे पूर्व से ही मिल सकें। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस दल के उसकी बिल्डिंग में पहुंचने पर उसे सूचना मिल गई और जैसे ही वह बिल्डिंग में प्रवेश होते ही अपनी कार से पुनः वहां से फरार हो गया। इस पर पुलिस दल द्वारा हिकमत अमली से कार्य करते हुए उसे अपने चंगुल में फसां लिया।

आरोपी ने बताया कि सी वी नौकरी सर्विसेस प्रा.लि. के दौरान ही उसके द्वारा गाजियाबाद के पब्लिक रिक्रासिंग में एक दो बेडरूम हॉल किचन का फ्लेट और महिन्द्रा की एक्सयूवी गाडी क्रय की थी जिसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।

नकबजनी का फरार आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी किये सोने चादी के जेवरात सहित कुल 1,50,000/- रूपये का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 13 मई 2017- शहर में चोरी व नकबजनी की वारतदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक शातिर नकबजन को चोरी के माल मश्रुका सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा दिनांक 27.04.17 को आरोपी इमरान उर्फ राजा पिता वाहिद खान निवासी सिरपुर काकड़ इंदौर को नकबजनी के अपराधों में गिरफ्तार कर नकबजनी का माल (सोने चांदी के जेबरात) बरामद किये गये थे। आरोपी द्वारा अपने साथी नदीम के साथ चोरी करना बताया था। उक्त दिनांक से ही नदीम उसके हिस्से का माल लेकर फरार चल रहाथा। जिसकी गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा अपनी टीम को लगाया गया। टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो मुखबिर के माध्यम से उक्त नकबजनी का अपराध करने वाला आरोपी के सिरपुर तालाब पाल पर आने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी नदीम खान पिता सलीम खान (35) निवासी रोशन नगर खजराना, इंदौर को पकड़ा गया तथा उसके कब्जे से चोरी किये सोने एवं चादी के जेबरात सहित कुल 1,50,000/-रूपये का माल जप्त कर बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदतों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि वाय.एस. रघुवंशी, उनि. विशाल यादव, उनि. प्रियंका अलावा, आर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 81 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 13 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 31 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 मई  2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 मई 2017 को 04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 मई 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 12 मई 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अलका ज्योति टॉकिज के पास काछी मोहल्ला से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 162 जेलरोड़ सांघी प्लाजा इंदौर निवासी लोकेश पिता नरेन्द्र राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपिया गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 मई  2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 मई 2017 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजरानासे अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलंीं, यहीं रहने वाली पूजा पिता रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 मई 2017 को 19.30 बजे, नेहरू नगर राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलंीं, नेहरू नगर राऊ निवासी लक्ष्मीबाई पति लाखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 मई 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 मई 2017 को   10.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिरवार भवन रूस्तम का बगीचा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 122/3 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी मनीष उर्फ भूरा पिता रामचरन नानेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 13 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश केतारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 50 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 मई 2017 को 04 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियोंएवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 मई 2017- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 मई 2017 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव पान दुकान के सामने सिमरोल से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, सिमरोल निवासी दिनेश पिता रमेशचंद्र गवली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 420 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 मई  2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 12 मई 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भगौरा एवं ग्राम नावदा खडला से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भगौरा निवासी रूपसिंह पिता शंकर सिंह राजपूत एवं ग्राम नावदा निवासी रितिक पिता शेरू मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2320 रूपयें कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 12मई 2017 को 18.00 बजे, बड़ौली हौज पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बड़ौली हौज निवासी विष्णु दयाल पिता शंकरलाल दयाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 12 मई 2017 को 20.15 बजे, बुद्वनगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, एल-71 दिग्विजय नगर मल्टी इंदौर निवासी पूजा पति हेमंत साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2250 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 मई 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 12 मई 2017 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट मैदान मांगलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम तोड़ी निवासी राहुल पिता प्रहलाद ढोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।