इन्दौर-दिनांक
19 अगस्त 2016-पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा 16.08.16 को दो अज्ञात लड़को द्वारा युवक को
चाकू मारकर, हत्या करने वाले दोनों नाबालिक
आरोपियों तथा उनका अपराध छिपाने वाले उनके पिताओं सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की
है।
दिनांक
16.08.16 को रात्रि में 23.10
बजे पुलिस थाना परदेशीपुरा को सूचना मिलीं कि माली मोहल्ला कुलकर्णी भट्टा पर, एक
लड़के को दो अज्ञात लड़कों ने चाकू मारकर घायल कर दिया है, जो
माली मोहल्ला माली समाज की धर्मशाला के पास रोड़ पर पड़ा है। उक्त सूचना पर पुलिस
टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसकी
उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतक की पहचान करण पिता राजेश (19) निवासी
कल्याण मिल कुलकर्णी भट्टा इन्दौर के रूप में हुई। घटना पर पुलिस थाना परदेशीपुरा
द्वारा अप.क्रं. 441/16 धारा 302,34
भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त
घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
संतोषकुमार सिह व्दारा शीघ्र प्रकरण में अपराधियों की पतारसी कर, गिरफ्तारी
के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर
श्रीमती मोनिका शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1
श्री राकेश सिह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के
नेतृत्व में थाना प्रभारी बाणगंगा एस.के. दास व उनकी टीम आरोपियों का पता लगाकर, उन्हे
तत्काल गिरफ्तार करने हेतु लगाया गया।
पुलिस
टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपियों का पता लगाकर नाबालिक आरोपी
परिवर्तित नाम रमेश तथा प्रकाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों से
पूछताछ करने पर, उन्होने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मृतक
करण ने उनके दोस्त के साथ विवाद किया था, इसी
बात को लेकर घटना दिनांक को उनमें गाली गलौच व विवाद हो गया था, इस
दौरान उन्होने चाकू से मृतक करण पर वार कर, मोटर
सायकल क्रं एमपी-09/2240 से वहां से भाग गये व घटना में
प्रयुक्त चाकू व मोटर सायकल को अपने घर पर छुपा दिया। दोनों आरोपियों ने उक्त घटना
की जानकारी अपने घर पर अपने पिता को दी थी, लेकिन
दोनों के पिता तुलसीराम प्रजापति एवं सुनिलचौहान से पूछताछ करने पर उन्होने यह बात
पुलिस से छिपायी। प्रकरण में दोनों आरोपियों के पिताओ की संलिप्तता होने से प्रकरण
में धारा 120-बी, 201,212
भादवि के तहत आरोपी पिता 1. तुलसीराम पिता लालचन्द प्रजापति (50) निवासी
241 कुलकर्णी भट्टा इन्दौर तथा 2. सुनिल
पिता कालूसिंह चौहान (41) निवासी 247/2
कुलकर्णी भट्टा इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल
कं्र. एमपी-09/2240 एवं चाकू जप्त किया गया है। पुलिस
द्वारा दोनों अपचारी बालकों एवं उनके पिताओं को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त
हत्याकांड का पर्दाफाश कर, अरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री एस.के. दास व उनकी टीम
के उनि एस.के.एस. परिहार, उनि. एन.एस. चौहान, सउनि
आर.सी. जोशी, सउनि देवेन्द्रसिंह, सउनि
शिवकुमार कोचले, प्रआर. अनिल पाटील, आर.
3321 धर्मेन्द्र बघेल, आर.
2041 जगदीश, आर.
3324 दिनेश पाटीदार तथा आर. 3720
जितेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।