Sunday, December 4, 2016

''एक सूचना इन्दौर के लिये''


इन्दौर-दिनांक 04 दिसम्बर 2016-क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 217 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,            05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी  10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 25%

           अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी  -
       वाट्‌सअप से 25%     मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 25 %

''प्रमुख सफलताऐं''

द्रव्ही मिस यू डीआईजी सरच्च्. संदेश क्राईमवॉच पर प्राप्त :- डीआईजी से मिलने और बात करने के लिये इंदौर की जनता मांग रही क्राईम वॉच पर समय। डीआईजी सर की कार्यप्रणाली से उन्हौने बनाया इंदौर को अपराध मुक्त, ंइंदौर की जनता करना चाहती है उनके प्रति आभार व्यक्त ये ही नही मीडिया में डीआईजी सर के स्थानांतरण को लेकर छपी कई खबरों को भी शेयर किया क्राईम वॉच पर। 

प्रायवेट गाडी में लाल बत्ती लगाकर पी रहे थे शराब :- सूचनाकर्ता ने बताया एक गाडी में लाल बत्ती लगी हुई है जिसमें कुछ लडके बैठकर शराब पी रहे है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गाडी को पकडकर थाना चंदननगर पर कार्यवाही की गई।

प्रायवेट कम्पनी में काम कर रहे कर्मचारियो को सैलरी न दे धोखे मे रखने वाली कम्पनी पर कराई कार्यवाहीः- ओल्ड पलासिया स्थित प्रायवेट कम्पनी द्वारा नही दी जा रही थी कर्मचारियों को कई माह से सैलरी सूचना पर कार्यवाही करते हुए कम्पनी के मालिको के खिलाफ थाना पलासिया पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 

चलती ट्रेन में पी रहे थे शराब महिला ने दी सूचना क्राईम वॉच पर :-महाकौशल एक्सप्रेस टे्रन में कुछ लडकों द्वारा शराब पीने की सूचना आई क्राईम वॉच पर सूचना पर तत्कालरेल्वे हेल्पलाईन द्वारा ंकार्यवाही कराई गई।

नौकरी दिलाने के नाम पर की धोखाधडी :- सूचनाकर्ता ने बताया कि मै खजराना में रहता हूॅ, मुझे नौकरी दिलाने के  नाम पर मुझसे मोटी रकम वसूल ली गई है और अब वह व्यक्ति फरार हो गया है सूचना पर कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ता को उसके रूपये वापस कराये गये ।

वृद्ध दम्पत्ति ने दिया अपना मकान किराये पर तो किरायेदार ने कब्जा कर लिया मकान पर :- वृद्ध दम्पत्ति ने बताया कि हमने अपना मकान किराये से दिया था अब किरायेदार कई माह से किराया नही दिया व हमारे मकान पर कब्जा कर लिया है और जान से मारने की धमकी देता है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए दम्पत्ति का मकान खाली कराया गया।

मैजिक वाहन को ड्रायवर चला रहा था तेजी व लापरवाही से :- सूचनाकर्ता ने बताया कि मैं मैजिक में बैठा हुआ हूॅ जिसका ड्रायवर मैजिक को बहुत तेज गति व बहुत तेज गति से गलत दिशा मे चला रहा है कोई हादसा हो सकता है आप मदद करें। सूचना पर तत्काल कार्यवाही की गई।

कालॅ सेंटर ने नही दी कर्मचारियों की सैलरी सूचना आई क्राईम वॉच पर :-  रेसकोर्स रोड स्थित कॉल सेंटर में कार्य करने वाले कई कर्मचारियों को कम्पनी द्वाराचार माह से सैलरी नही दी गई तो परेशान होकर सूचना दी क्राईम वॉच पर जिसकी जांच की जा रही है।
मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें :-  मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 27 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।

आवारातत्व :-  1.  सपना-संगीता के पास गली में कॉफी हाउस के पास कुछ लडको के हंगामा करने की सूचना पर तत्काल थाना भंवरकुऑ पर कार्यवाही की गई।
2. अंसार कॉलोनी चौक पर कुछ लोगों के शोर शराबा करने की सूचना पर तत्काल थाना एमआयजी द्वारा कार्यवाही की गई।
3. नेहरू नगर में खाली मैदान पर कुछ लोगों के नशाखोरी करने की सूचना पर तत्काल थाना एमआयजी द्वारा कार्यवाही की गई।
4.  आजादनगर गोल चौराहे पर एक शराबी द्वारा हंगामा करने की सूचना पर तत्काल थाना आजादनगर द्वारा कार्यवाही करते हुए शराबी को पकडा।
5. थाना एमजीरोड क्षेत्र में सर्वोदय स्कूल के पास कुछ लोगों के महिलाओं पर फब्तियॉ कसने संबंधी सूचना आई क्राईम वॉच पर तत्काल थाना एमजीरोड द्वारा कार्यवाही की गई।
6. महू इंदौर ब्रिज के पास सांई बाबा मंदिरके पास कुछ नशेडियों के बैठे होने की सूचना आई क्राईम वॉच पर सूचना पर तत्काल थाना महू द्वारा कार्यवाही की गई।

देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।

सिटीजन कॉप :-  सिटीजन कॉप एनड्रयड एप्लीकेशन दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है । 

एटीएम फ्रॉडः- कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च पर डालें। 

यातायात :- यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्किंग, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना,तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।

क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 05 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 45 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 04 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 28 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 04 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारण्ट, 15 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 04 दिसम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 दिसम्बर 2016 को 06 गैर जमानती वारण्ट, 15 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 04 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 17 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 दिसम्बर 2016 को 06 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारीबदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03 दिसम्बर 2016 को 20.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने ग्राम दतौंदा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले राहुल पिता गुलाबसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रूपये कीमत की 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।