Sunday, August 6, 2017

इंदौर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा की गई शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैकिंग



इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व  इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्‌देश्य से तथा त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग की जा रही है।

इस कड़ी में आज दिनांक 06.08.17 को रक्षाबंधन के अवसर पर, बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के महत्वपूर्ण स्थानो राजवाड़ा, सरवटे बस स्टैंड, गंगवाल बस स्टैंड, ट्रैसर आइलैंड शॉपिंग मॉल तथा प्रमुख बाज़ारों आदि स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष चैकिंग, बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी। इंदौर शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इंदौर पुलिस का ये चैंकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।

खजराना अनुभाग क्षेत्रान्तर्गत जनशिकायत निवारण शिविर का आयोजन



इंदौर- 06 अगस्त 2017-शहर के आम नागरिकों की शिकायतों एवं परेशानियों के निवारण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-2 श्री मनोज कुमार राय  व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री गोपाल सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में खजराना अनुभाग के थाना खजराना व थाना कनाडिया क्षेत्रान्तर्गत एक जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन, थाना खजराना के क्राउन कम्युनिटी हॉल में किया गया।
उक्त शिविर में थाना खजराना द्वारा 250 शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधितों को बुलाया गया था, जिसमें से 215 शिकायतों के आवेदक व अनावेदकगण उपस्थित हुए हैं तथा कुल 103 शिकायतों को तत्समय निराकृत किया गया।

निराकृत शिकायतो में से प्रमुख रूप से 
1-आवेदिका समा निवासी भोपाल द्वारा अपनी बच्ची को पति से दिलाने बाबत आवेदन दिया था,जिसमें दोनों पक्षों को समझाइश उपरांत आवेदिका को राजीमर्जी से उसके पति से  उसकी 06 साल की बच्ची को दिलाया गया।
2-आवेदिका नसरीन द्वारा अपने पति के साथ नहीं रहने व तलाक लेने संबंध में आवेदन दिया था।दोनों पति-पत्नी को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समझाइश उपरांत दोनों ने आपस में समझौता कर लिया तथा साथ-साथ निवास करने को राजी हो गए। 
3-इसी के साथ एक और आवेदन में भी आवेदक मुबारिक द्वारा अपनी पत्नी के विरुद्ध भी झगड़ा करने संबंध में आवेदन दिया था,जिनको भी समझाइश दी तथा दोनों द्वारा राजी मर्जी से आपसी समझौता कर लिया।

साथ ही थाना कनाडिया द्वारा भी शिकायतों के संबंध में 216 नोटिस जारी किए गए थे,जिसमें से 160 लोग उपस्थित रहे तथा 82 शिकायतों का तत्समय ही निराकरण किया गया ।
थाना कनाडिया क्षेत्र की निराकृत की गई शिकायतों में कुछ मुख्य शिकायत इस प्रकार है।
1-आवेदिका मुस्कान द्वारा करुणा सागर अपार्टमेंट में वर्ष 2011 में फ्लैट बुक करवाया था,जिसमें बिल्डर द्वारा फ्लैट का कब्जा आवेदिका को नहीं दिया था,उक्त दोनों पक्षों को आमने-सामने करने पर अनावेदक बिल्डर द्वारा आवेदिका को जल्दी से जल्दी फ्लैट कब्जा दे दिया जाएगा बताया ।
2-साथ ही आवेदक कमल यादव व विष्णु जिनके ग्राम कनाड़िया में  खेत की मेड़ को लेकर विवाद था,इन दोनों को भी समक्ष में समझाइश दी गई दोनों के मध्य समझौता हो गया ।
3-इसी के साथ आवेदिका ग्रेस द्वारा भी किराएदार सोहराब द्वारा मकान खाली नहीं करने संबंध में आवेदन दिया था जिनको भी समक्ष में तलब कर समझाइश दी गई जिनके मध्य भी आपसी राजीनामा हो गया। 
        उक्त शिकायतों में सभी पक्षों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुना जाकर उनकी समस्याओं को जाना तथा उनके निराकरण के संबंध में उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

उक्त शिविर  में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पूर्व जोन -2 श्री मनोज कुमार राय,नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल सिंह धाकड़ थाना  प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा,थाना प्रभारी कनाडिया श्री चौहान व इनकी टीमों द्वारा उपस्थित रहकर आमजन की शिकायतों व समस्याओं का निराकरण किया गया।



विभिन्न राज्यो में निम्न एवं मध्यमवर्गीय लोगो को प्लाट बेचकर करोडो़ रूपयो की धोखाधडी़ करनें वालें फीनिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के फरार संचालक, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में फरार आरोपियों पर था 20-20 हजार रूपये का ईनाम


इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2017- इन्दौर शहर में फिनिक्स इंफ्रा स्टेट इंटरनेशल एवं टी.डी.एस. इंफ्रा कम्पनी के संचालको द्वारा करीब 500 मध्यमवर्गीय निम्नवर्गीय लोगों को प्लाट बेचकर धोखाधडी कर करीब एक वर्ष से फरार चल रहे ईनामी बदमाशो को पकडने एवं कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गयें थें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो.युसुफ कुरैशी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना देपालपुर को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
 उक्त निर्देश पर क्राइम ब्रांच व पुलिस थाना देपालपुर द्वारा संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना बेटमा कें अपराध क्रमांक 447/16, 448/16, 449/16 धारा 420,467,468,120बी, 34 भादवि एवं पुलिस थाना विजयनगर के प्रकरण क्र 1056/14 में आरोपीगण विजय कुमार गौतम, सुधीर बुधे, एवं अन्य संचालको के विरूध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरणों मे फरार आरोपियों की तलाश 1. विजय पिता मानिकराम निवासी मनीष नगर नागपुर एवं 2. सुधीर बुधे पिता स्व. श्रवण बुधे निवासी श्रीराम नगर बस स्टाप तुमसर नागपुर महाराष्ट्र को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना देपालपुर के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी विजय से पुछताछ करने पर उसनें बताया कि वर्ष 2008 में उसके साथी जितेश नशिने पिता नारायण उम्र 42 साल निवासी खातरोड़ नियर रेल्वे क्रासिंग कें पास जिला भंडारा महाराष्ट्र एवं अहमद अब्दुल जीवानी निवासी करीमा बाग सोसायटी सदर नगर नागपुर के साथ मिल कर फिनिक्स इंफ्रा स्टेट इंटरनेशल कम्पनी खोल कर बिजनेस शुरू किया था। शुरूआत में 10 या 20 फ्लैट वाली मल्टी नागपुर में ही बनाकर बेची। इसके पश्चात्‌ वर्ष 2008 में इंदौर में तरणजीत सिंह हौरा और हरमन सिंह हौरा निवासी टांसपोर्ट नगर इंदौर से एग्रीमेंट कर प्रापर्टी का बिजनेस शुरू किया। जिसमें सबसे पहले सागर कुटी तह. देपालपुर में विद्या विहार कालोनी में करीब 450 प्लाटो की कालोनी काटी। इसके बाद बेटमा में 250 प्लाटो की साईबाग कालोनी एवं नेचुरल वेली में करीब 550 प्लाटो की कालोनी काटकर निम्न व मध्यमवर्गीय लोगो को बेचा गया एवं प्लाटो की रकम प्राप्त होने के बाद कम्पनी रकम लेकर फरार हो गई थी। फिनिक्स इंफ्रा स्टेट इंटरनेशल कम्पनी के डायरेक्टर विजय गौतम एवं अन्य संचालको द्वारा इंदौर शहर के अलावा नागपुर सिटी में करीब 40 एकड़ की एक टाउनशिप काटी जिसमें करीब 520 प्लाट काट कर लोगो के साथ धोखाधडी़ करने पर थाना धनतोली जिला नागपुर में उसके विरूध प्रकरण कायम है।
         इसी प्रकार फिनिक्स इंफ्रा स्टेट इंटरनेशल कम्पनी के डायरेक्टर विजय गौतम एवं अन्य संचालको द्वारा उत्तर प्रदेश जिला लखनऊ में फिनिक्स सिटी के नाम से एयरपोर्ट रोड़ लखनऊ में करीब छः बीगा जमीन पर 120 प्लाट लोगो को बेच कर धोखाधडी़ करने पर इसके विरूध लखनऊ में धोखाधडी़ का मुकदमा कायम है।
         इसी प्रकार फिनिक्स इंफ्रा स्टेट इंटरनेशल कम्पनी का डायरेक्टर विजय गौतम एवं अन्य संचालको द्वारा महाराष्ट्र जिला नासिक में फिनिक्स सिटी जाम गांव के नाम से टाउनशिप काटी जिसमें करीब 220 प्लाट लोगो को बेच कर उनके साथ धोखाधडी़ करने पर थाना नासिक रोड़ नासिक में प्रकरण दर्ज है।
         इसी प्रकार फिनिक्स इंफ्रा स्टेट इंटरनेशल कम्पनी का डायरेक्टर विजय गौतम एवं अन्य संचालको द्वारा मध्यप्रदेश जिला भोपाल में फिनिक्स सिटी ऐवन कालोनी होशगाबाद रोड पर करीब 28 एकड़ जमीन पर कालोनी काटी जिसमें 425 प्लाट लोगो को बेच कर उनके साथ धोखाधडी करने पर उक्त संचालको के विरूध थाना एम. पी. नगर भोपाल में प्रकरण कायम है।

                पुलिस टीम द्वारा फिनिक्स इंफ्रा स्टेट इंटरनेशल कम्पनी के डायरेक्टर विजय गौतम एवं सुधीर बुधे से कम्पनी के संचालको द्वारा की गई करोडो़ रूपये की धोखाधडी के संबध में और विस्तार से पुछताछ की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 83 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 32 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
08 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 09 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को 01 फरारी, 09 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को 03.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालव मांगलिक भवन के पीछे से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, राजेन्द्र पिता बालचंद, धीरेन्द्र पिता रघुनाथ तथा मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 43 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टा नाका एवंसुगनीदेवी ग्राउण्ड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 193 घनश्यामदास नगर आरटीओ रोड़ इन्दौर निवासी विशाल पिता जय बावस्कर तथा 21-ए सांई बाबा नगर इन्दौर निवासी राजा उर्फ राजेश पिता कैलाश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को 11.40 बजे, छावनी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सनावदिया थाना खुडै़ल निवासी कमल उर्फ कमलेश पिता रामसिंह चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अगस्त 2017 का 04 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम न्यूगुराड़िया से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, मो.इब्राहिम पिता अहमद हुसैन, कदीर पिता हफीज कुरैशी, अब्ुदल रसीद पिता अहमद हुसैन, अब्दुल वाहिद पिता अब्दुल रहमान तथा मो. इकबाल पिता अहमद हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10000 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को 15.30 बजे, कस्तूर नगर गांधी नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, कस्तूर नगर थाना गांधी नगर इन्दौर निवासी रमेश पिता स्व. रामगोपाल कसेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गवली मोहल्ला गायकवाड़ में रहने वाले महेश पिता छोटेलाल, श्याम  पिता नेकराम वर्मा, धीरज पिता देवीलाल वर्मातथा काकंडपुरा निवासी ओमप्रकाश पिता शिवचरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14280 रूपयें कीमत की 250 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को 12.00 बजे, गा्रम पालिया रेल्वे स्टेशन के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पालिया निवासी ओम पिता मोहन पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को 21.30 बजे, ग्राम व्यासखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम व्यासखेड़ी निवासी लोकेश पिता किशनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को ग्राम बगौदा एवं ग्राम दतौंदा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बगौदा निवासी सुभाष पिता प्रधानसिंह तथा ग्राम दतौंदा निवासी रमेश पिता बाबूलाल कांछी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियारसहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2017-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव गांधी चौराहा समाधि के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 585 ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी राजू पिता हेमराज चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी ।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को 22.45 बजे, धानमंडी चौराहा महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 24/2 उषा फाटक नयापुरा जेलरोड़ इन्दौर निवासी मो.समीर पिता मो. मरहूम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।