इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2014- पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान ने बताया कि थाना चंदननगर क्षैत्रांतर्गत फरियादी जय चावला पिता दिलीप चावला निवासी 22 सीसी 60 फीट रोड़ द्वारकापुरी इंदौर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 12/07/14 को रात्री 23.00 बजे मोन्टी ने उसे फोन कर मोबाईल खरीदने के लिये बुलाया था, जय ने अपने भाई शशांक को फोन कर मोबाईल लाने के लिये कहा, शशांक जैसे ही मोबाईल लेकर फूटी कोठी चौराहा मंदिर के सामने आया तो तभी मोन्टी तथा उसके तीन अन्य साथियों ने चाकू दिखाकर जय तथा शशांक के साथ मारपीट कर उनसे 05 मोबाईल फोन व नगदी 02 हजार रूपयें छीन लिये। फरियादी जय की रिपोर्ट पर थाना चंदननगर पर अपराध क्रं. 773/14 धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी चंदननगर विनोद दिक्षीत व उनकी टीम के आरक्षक चंद्रशेखर, विरेन्द्र तथा अभिषेक द्वारा आरोपी 1. मोन्टी पिता चंदूभूषण पाल (19) निवासी गुमास्ता नगर इंदौर, 2. रोहन उर्फ अमन पिता सत्तूराव सर्पकार (20) निवासी बी 32 सेल टैक्स कॉलोनी स्कीम नं. 71 इंदौर, 3. अंशुल उर्फअंशु पिता हेमराज (19) निवासी 1160 बी स्कीम नं. 71 इंदौर तथा राज उर्फ भय्यू पिता रमेश भील (19) निवासी परस्पर गार्डन के पास स्कीम नं. 71 इंदौर को पकड़ा गया तथा इनके कब्जे से 05 मोबाईल फोन कीमती 50 हजार रूपयें के, 02 हजार रूपयें नगदी तथा चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।