Tuesday, August 11, 2015

आपसी विवाद में अपने दोस्त पर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.8.2015 को रात्रि 9.45 बजे के लगभग दयासागर पिता विजय सिंह लोधी (36) निवासी बजेरा थाना चिरगाँव तहसील मोट जिला झाँसी उ.प्र. हाल नंदू पहलवान का मकान कृष्णपुरी कालोनी इन्दौर एंव पंजाब सिंह पिता संग्राम सिंह लोधी (40) निवासी ग्राम अम्बाबाय थाना शिवपुरी बाजार जिला झांसी ने मिलकर फरियादी मजरूह महेश यादव पिता नत्थूलाल यादव (38) निवासी 117 राम नगर हाल कृष्णपुरी कालोनी इन्दौर के साथ मिलकर पहले तीन इमली अहाता व बाद में प्रताप राजोरिया के अहाता में बैठकर शराब पी एंव शराब पीते समय इनका आपस में किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया। इसी बात को लेकर दोनो आरोपीयों पंजाब सिंह व दयासागर ने चाकू व लोहे के आकडे से मजरूह फरियादी महेश यादव को पेट में जान से मारने की नियत से 8-10 वार कर घायल कर दिया। फरियादी कि रिपोर्ट पर दोनो आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना संयोगितागंज पर धारा 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण विवेचना में लियागया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपीयों को तत्काल पकडने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश पर अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्टू सहगल एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्री आर सी राजपूत के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री डी एस बघेल के नेतृत्व में एक टीम घटित की गई। पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियों की पतारसी की गई तो पता चला कि दोनों झांसी भागने की फिराक में है। टीम ने बडी मेहनत व तत्परता से दोनो आरोपीयों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों से पूछताछ पर उन्होने बताया कि पंजाब सिंह, आरोपी दयासागर का जीजा हैं व दोनो ही इंदौर में विगत 15-20 सालो से रह रहे हैं। दोनो ही आरोपी हम्माली का काम करते हैं। मजरूह महेश यादव रणगाडा चलाता हैं, जिससे फरियादी व आरोपीयों की जान पहचान थी।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री डी एस बघेल के नेतृत्व में उनि ओ.एस. भदौरिया, सउनि एन कुजुर, प्रआऱ 392 सुरेन्द्र, आर 465 सतीश तथा आर 1360 कशोर की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान भूमिका रही।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्‌तार, 21 हजार40 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद


इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2015- पुलिस थाना चंदन नगर को कल दिनांक 10.08.2015 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत संस्कार कालेज के पास धार रोड़ इंदौर पर एक व्यक्ति लोगो से सट्टा ले रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम  मुखबिर द्वारा बताये स्थान संस्कार कालेज के पास पहुंची तो, वहां पर एक व्यक्ति लोगो से सट्टा लेता दिखा जो पुलिस को देखकर भागा जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा, लेकिन सट्टा लगाने वाले व्यक्ति भाग गये। उक्त सट्टा खाने वाले व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर, अपना नाम शुभम पिता सुरेश बैरागी (20) निवासी श्रृध्दापुरी कालोनी इंदौर बताया एवं उसके पास से सट्टा के नगदी 21,040 रूपये व सट्टा उपकरण बरामद किये गये है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 939/2015 धारा 4 (क) जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
      उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में उनि. श्याम सुंदर राजपूत, प्रआर.368 परसराम संचान तथा आर.1374 जोगेश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 127 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 11 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत :-

                                                   01 आदतन, 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                           17 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अगस्त 2015 को 17 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                      अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2015-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2015 को, 12.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, सांईबाबा मंदिर के सामने विनोबा नगर, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, यही के रहने वाले शुभम पिता मनोज डोंगरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 11 अगस्त जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 अगस्त 2015 को फरार एवंस्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 75 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                    05 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                       18 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 132 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अगस्त 2015 को 18 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 132 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।