Tuesday, June 8, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा कोरोना महामारी के बाद होने वाली समस्याओं ब्लैक/व्हाईट फंगस के प्रति जागरूक करनें के लिए किया गया वेबिनार का आयोजन।

 

विशेषज्ञ डाॅक्टर्स द्वारा ब्लैक/यलों फंगस बारे मे आवश्यक जानकारी देते हुए बताएं इनसे बचने के उपाय।

 

इन्दौर दिनांक 08 जून 2021 - इन्दौर पुलिस द्वारा कोरोना महामारी के बाद होनें वाली समस्याओं ब्लैक/यलों फंगस के प्रति लोगों मे जागरूकता लानें के उद्देश्य से ‘‘FUNGS- Fear, Facts & Faith" विषय पर विशेषज्ञ डाॅक्टर्स से चर्चा के लिए वेबिनार का आयोजन आॅनलाईन गूगल मीट के माध्यम से आज दिनांक 08.06.21 को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया की विशेष उपस्थिति में किया गया।

 

            उक्त वेबिनार में डाॅ गुनवंत यशलाहा ईएनटी स्पेशलिस्ट एवं श्री डाॅ अदित्य अग्रवाल आई स्पेशलिस्ट, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, कार्यक्रम की सहसंयोजक श्रीमती रचना जौहरी एक्जीक्युटिव प्रोड्यूसर वाॅक प्रोडक्शन, अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों व उनके परिजन सहित आम नागरिकों द्वारा भी इसमें भाग लिया गया।

 

            इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करतें हुए कार्यक्रम की संयोजक श्रीमति मनीषा पाठक सोनी व श्रीमती रचना जौहरी द्वारा विशेषज्ञ डाॅक्टर्स से सभी का परिचय करवाते हुए सभी का स्वागत किया गया तथा आज के वेबिनार मे पोस्ट कोविड समस्याओं एवं ब्लैक/यलों फंगस के प्रति लोगों मे जागरूकता लानें के उद्देश्य से संबंधित विषय पर चर्चा के लिये सभी को आमंत्रित किया गया।

 

            उक्त वेबिनार के मुख्य अतिथि डीआईजी इंदौर श्री मनीष कपूरिया जी द्वारा दोनों अतिथि विशेषज्ञ डाॅक्टर्स का स्वागत करते हुए, उन्हें पुलिस विभाग के लिये अपना अमूल्य समय निकालने व वर्तमान समय में इस बीमारी के प्रति जो लोगों में डर व जानकारी का अभाव है उसे दूर करने के लिये, अतिथि डाॅक्टर्स का धन्यवाद दिया गया। साथ ही उन्होंने डाॅक्टर्स से पूछा कि जो लोग कोरोना संक्रमित नहीं है उनके इस बीमारी से ग्रसित होने की क्या संभावना है और पुलिस जो कि फ्रंटलाईन पर रहकर कार्य करती है वह किस प्रकार इससे बची रहे।

           

            अतिथि विशेषज्ञ डाॅ. आदित्य अग्रवाल ने वेबिनार में चर्चा करते हुए सर्वप्रथम पुलिस सहित सभी फ्रंटलाईन वर्कर द्वारा विगत वर्ष से पूरे कोरोना काल में किये गये कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि, इस बीमारी से संक्रमितों से व उनके क्षेत्रों से सबसे पहले सामना इन फ्रंटलाईन वारियर्स का ही होता है, यह हम डाॅक्टर्स के पास तो बाद में पहुंचते है।

            श्री अग्रवाल द्वारा ब्लैक/व्हाईट फंगस व कोरोना के बाद होने वाली शारीरिक समस्याओं के बारें में बताते हुए बताया कि, ब्लैक फंगस बीमारी उन्हीं को होने की ज्यादा संभावना है जो किसी गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, एड्स, किडनी, आर्गन ट्रांसप्लांट आदि से पीड़ित रहे हो या वर्तमान में कोरोना हुआ हो व उन्हें ज्यादा मात्रा में स्टेरायड दिया गया हो या लंबे समय तक जो हाॅस्पिटल में भर्ती रहे हो, या जिनका शुगर लेवल अत्यधिक अनियंत्रित हो आदि कारणों से जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गयी हो उन्हें ही इस बीमारी होने की संभावना होती है। अतः सामान्य लोगों को इस बीमारी के कारण डरने की जरूरत नहीं है, क्यांेकि इस बीमारी का वायरस कोई नया नहीं है यह बरसो से हमारे वातावरण में है, लेकिन वर्तमान में कोरोना के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण इसके ज्यादा केसेस सामने आ रहे है, जबकि सामान्य लोगों में यह बीमारी होने की संभावना न के बराबर है।

            वहीं डाॅ. गुणवंत यशलहा ने इस बीमारी के तकनीकी पक्ष समझाते हुए, प्रारंभिक लक्षणों नाक में सूखापन, आंखो में दर्द व सूजन, लगातार सिर में या आंखो में या जबड़े आदि में दर्द होना के बारें में बताते हुए, इन्हें शुरूआती समय में ही पहचानने व डाॅक्टर्स से उचित सलाह लेकर, इस बीमारी के लिये करवाई जाने वाली आवश्यक जांचो आदि के बारें में विस्तृत रूप से बताया गया।

            डाॅक्टर्स ने कहा कि बीमारियों से बचाव ही उसका सबसे बड़ा ईलाज है, इसलिये हम सभी सर्वप्रथम कोरोना से बचाव हेतु अपनाई जाने वाली सावधानियां- मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग रखना समय-समय पर हाथ धोते रहना इन बातों का ध्यान रखें। अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करें, जिसके लिये पर्याप्त नींद ले, संतुलित आहार ले, रोज व्यायाम/योग आदि करें, जलनेति करें।

            उक्त वेबिनार में जुड़े सम्माननीय लोगांे द्वारा भी इस बीमारी से जुड़ी हुई अपनी विभिन्न बातों को पूछा, जिनका विशेषज्ञ डाॅक्टर्स द्वारा बड़े ही रोचक व सरल तरीके से जानकारी देकर, सभी की जिज्ञासाओं पर उचित परामर्श दिया गया।

           

            उक्त वेबिनार में वर्तमान समय की परिस्थितियों पर आधारित इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिये, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरंविद तिवारी द्वारा दोनो विशेषज्ञ डाॅक्टर्स को धन्यवाद देते हुए, उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा सभी से कहा कि ‘‘बचाव ही सुरक्षा है’’ इस बात को ध्यान में रखते हुए, सभी आवश्यक सावधानियांे को अपनाते हुए, अपना सामान्य जीवन जिएं और इन बीमारियों से डरकर नहीं डटकर मुकाबला करें।





अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में।


o पुलिस थाना हीरानगर द्वारा 24 घण्टों के अन्दर अंधे कत्ल का पर्दाफाश करतें हुए 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।


o आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 03 चाकू, हत्या मे प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं मृतक की मोटर साईकल बरामद ।

 

इन्दौर दिनांक 08 जून 2021 -पुलिस थाना हीरानगर पर दिनांक 07.06.2021 को सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि विशाल चैकसे के ईट के भट्टे भानगढ पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी है। उक्त सूचना पर हीरानगर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अज्ञात मृतक के शव को अभिरक्षा मे लेकर, उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। 


घटना की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा तत्काल ही अज्ञात मृतक की पहचान कर घटना का पर्दाफाश करने एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तार करनें के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-3 श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा इन्दौर श्री निहित उपाध्याय द्वारा मौके पर पहुंच कर थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा के नेतृत्व मे 03 पुलिस टीमों का गठन कर तीनो टीमों को प्रथक प्रथक कार्य सौंपते हुए अज्ञात मृतक की पहचान करने व उसके हत्यारों को पकडने के निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।


  पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए घटना की सूचना प्राप्त होने के 05 घण्टे के भीतर ही अज्ञात मृतक की पहचान कर ली गई, जिसकी पहचान मृतक संदेश शर्मा पिता ललित शर्मा उम्र 21 साल निवासी बजरंग नगर इन्दौर के रूप मे हुई जो रविवार दिनांक 06.06.2021 के दोपहर 12.00 बजे अपनी मोटरसाईकिल लेकर घर से निकला था और गायब था। इसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा मृतक संदेश शर्मा की हत्या और हत्या मे लिप्त बदमाशो की पतारसी हेतु युध्द स्तर पर प्रयास किये। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि श्रीकृष्ण एनक्लेव उज्जैन रोड इन्दौर सोनू उर्फ बटेरी विश्वकर्मा पिता हरिनाथ विश्वकर्मा उम्र 18 साल से संदेश शर्मा का झगडा हुआ था इस आधार पर सोनू उर्फ बटेरी को तलाश कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर गहनता से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ संदेश शर्मा की हत्या करना स्वीकारा। हत्या के दो दिन पूर्व संदेश शर्मा की महिला मित्र को सोनू विश्वकर्मा द्वारा फोन कर बातचीत की गई थी जिससे संदेश शर्मा बहुत नाराज हो गया। तब संदेश शर्मा ने शनिवार के दिन सुबह हीरानगर मेन रोड पर सोनू विश्वकर्मा को गिराकर उसके साथ मारपीट की एवं उससे पांच हजार रुपये छीन लिये इस बात से सोनू विश्वकर्मा संदेश शर्मा से गुस्सा होकर बदला लेने की योजना बनायी। उसने अपने साथी ललित उर्फ केला गुरू पिता गोविन्ददास चैरसिया उम्र 19 साल निवासी गौरीनगर, अजय पिता रामप्रकाश यादव उम्र 18 साल निवासी जनकपुरी कालोनी एमआर 10 इन्दौर, संजय पिता गणेश अहिरवार उम्र 23 साल निवासी भाग्य लक्ष्मी कालोनी इन्दौर, रितिक उर्फ लड्डू पिता दिलीप सिसोदिया उम्र 20 साल निवासी गौरीनगर इन्दौर के साथ योजना बनाकर संदेश शर्मा को श्रीकृष्ण वाटिका एम.आर.10 पर बुलाया। वहां से नशा करवाने का कहकर संदेश की पल्सर मोटरसाईकिल व सोनू की मोटरसाईकिल से भानगढ ईट भट्टे पर जाकर संदेश शर्मा की सोनू विश्वकर्मा, ललित चैरसिया व संजय अहिरवार द्वारा चाकूओ के कई वार कर हत्या कर दी गई। लड्डू व अजय यादव द्वारा संदेश के हाथ पैर पकडे गये इसके बाद सभी आरोपी घटना स्थल से भागकर अपने अपने घर चले गये मुख्य आरोपी सोनू विश्वकर्मा उज्जैन भाग गया। सभी आरोपी सोनू, संजय, अजय, ललित उर्फ केला गुरू, रितिक उर्फ लड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल व मृतक संदेश शर्मा की पल्सर मोटरसाईकिल व हत्या मे प्रयोग किये गये हथियार आरोपियों की निशादेही पर जप्त कर लिये गये है। प्रकरण मे थाना हीरानगर मे अपराध क्रमांक 387/21 धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है । 

उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश करनें मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा, उनि. कमलकिशोर, उनि संजय धुर्वे,  प्र.आर. 898 विनोद पटेल, आर. 3315 इमरत यादव, आर. 1277 विशाल जादौन, आर. 265 विजयसिह गौर, आर. 1546 जितेन्द्र मण्डलोई, महिला आर. सूर्यावती, सैनिक मुद्रिका तिवारी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला पूर्व इदौर द्वारा नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 54 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 08 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 54 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 07 जून 2021 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी निवास होटल के पास बस की आड मे नवलखा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेजतें हुए मिलें, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, सहराज, नीरज सेन, करामत खां, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 800 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त कियें गयें। 

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 जून 2021 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ढाबली नर्सरी कालोनी रेल्वे पटरी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ढाबली थाना लसुडिया जिला इन्दौर निवासी लखन मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10000 रुपयें कीमत की 86 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 07 जून 2021 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया बासपास ब्रिज के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम डेरिया आभा चैकी कमलापुर जिला देवास निवासी माखनसिंह पिता रायसिंह सेंधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300  रुपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 07 जून 2021 कोंे 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चैक रंगवासा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चांदनी चैक रंगवासा निवासी इंद्रजीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 07 जून 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शासकीय स्कुल के पीछे ग्राम सोलसिंदा और ओम सांईराम रेस्टोरेंट के पास इन्दौर उज्जैन रोड सांवेर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम सोलसिंदा तह सांवेर निवासी गोपाल और वार्ड क्र 2 चंद्रभागा सांवेर जिला इन्दौर निवासी पुरन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1830 रुपयें कीमत की 3 लीटर व 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 07 जून 2021 कोंे 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रम शिविर के पास स्नेहलतागंज इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 19/5 सुल्तान मैरिज गार्डन की गली मे कमेटी हाल खजराना निवासी शोएब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 जून 2021 कोंे 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 19/1 गोमा की फेल इन्दौर निवासी सागर पिता रतनलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध बांक जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जून 2021 कोंे 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेन रोड शंकर कुम्हार का बगीचा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 25/1 शंकर कुम्हार का बगीचा इन्दौर निवासी हरीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 07 जून 2021 कोंे 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा गोविंद का बगीचा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, राधा गोविंद का बगीचा इन्दौर निवासी अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 07 जून 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केसर बाग रोड ब्रीज के नीचे और रेती मंडी चैराहा का पास होटल सेंसेशन के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, अहिरखेडी थाना द्वारकापुरी इन्दौर निवासी रानासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 07 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नीमवाली बाई की दुकान के पास विनोबा नगर इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 10/1 विनोबा नगर शांति नगर के पास इन्दौर निवासी विकास सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 जून 2021 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 246 लालापुरा इन्दौर निवासी राहुल पिता नारायण वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।