Tuesday, August 8, 2017

आपसी झगडे मे हत्या करने की फिराक मे घूम रहे, दो आरोपी घटना से पहले ही क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, शहर में अवैध हथियारो की अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो. युसुफ कुरेशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिह के द्वारा क्राइम ब्राच की टीम को इस दिशा में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
त्यौहार के दौरान सुरक्षा के मद्‌देनजर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान क्राईम ब्रांच एवं थाना सेन्ट्रल कोतवाली की टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर दो संदिग्धो इमरान पिता शेहजाद खान निवासी सम्राट कालोनी गली नं. 4 खजराना जो की रानीपुरा रिक्शा स्टेण्ड से रिक्शा चलाता है व उसका साथी रिक्शा चालक दोस्त सागर पिता दयाराम बागडी निवासी कल्लू पहलवान मालिस वाली गली रावजी बाजार इन्दौर को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ व जांच पर पता चला कि दोनो रानीपुरा रिक्शा स्टेण्ड पर रिक्शा चलाने वाले इरशाद निवासी छत्रीपुरा की हत्या करने की योजना बना रहे थे। दोनो संदिग्धो की तलाशी लेने परइनके पास एक-एक चाकू मिलें। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से अवैध चाकू जप्त कर, दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ मे आरोपी इमरान खान ने बताया कि वह रानीपुरा स्टैण्ड से आटो रिक्सा चलाता है तथा उसका भाई इरफान पिता शहजाद खान निवासी जमजम खजराना भी रानीपुरा स्टेण्ड से रिक्शा चलाता है। इमरान ने बताया कि उसके भाई इरफान खान का रानीपुरा स्टेण्ड से ही रिक्शा चलाने वाले इरशाद निवासी छत्रीपुरा से सवारी बैठाने की बात को लेकर झगडा हो गया था। दोनो के बीच मारपीट भी हुई थी, और जब यह बात आरोपी इमरान को पता चली तो उसने अपने दोस्त सागर बागडी को बुलाया। सागर एवं इमरान दोनो मिलकर इरशाद से बदला लेने के लिये चाकू लेकर जा रहे थे। इमरान ने पूछताछ मे बताया कि चाकू वह चार पांच महीने पहले अजमेर से खरीद कर लाया था ओर अपने ऑटो रिक्शा मे ही साथ मे रखता था ।

                टीम द्वारा दोनो आरोपियो इमरान खान एवं सागर बागडी को घटना को अंजाम देने से पूर्व ही मय अवैघ हथियार के पकडकर बडी घटना होने से रोकने में सफलता मिलीं है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 118 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 31 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को 05 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 31 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को 13.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रीज के नीचे बस पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, बबलु सिंह पिता कल्याण सिंह, विनायक उर्फ इनायत पिता मुनव्वर खान, रईस पिता हब्बीर खान, अंसार पिता याकुब खान, विजय पिता चुन्नीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4350 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को 17.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर भमोरी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, लक्ष्मीनारायणपिता बाबुलाल और गोविंद पिता अनंतराम सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5430 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2017-पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को 22.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वें स्टेशन के सामनें वी आई पी गेट इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गली 4 सम्राट कालोनी खजराना इन्दौर निवासी इमरान पिता शहजाद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त की गयी ।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 47 कादर कालोनी खजराना इन्दौर निवासी नौमान पिता इरफान फारूखी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त की गयी ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।


इन्दौर- दिनांक 08 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 72 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 31 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अगस्त 2017 का 01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 31 जमानती वारन्टतामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुये मिलें, 41 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न जगहों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, दिलीप पिता नरेश साहु, अंकीत पिता रामकिशन मेहरा, विनोद पिता नंदराम कुशवाह, जितेंद्र पिता नंदकिशोर कुशवाह और मुकेश पिता सीताराम सिंगार एवं पलाश पिता अशोक जैन, ऋषभ पिता दिनेश सोनी, शिवम पिता दीपक गुप्ता, दीपक पिता धनपाल पंवार एवं कमलेंश पिता नामदेव घोसलें, कृष्णा पिता राजकुमार नामदेव, भोलेसिंह पिता करणसिंह एवं विनोद पिता रामचंद्र सेन, राहुल पिता अजीत जैन, अमित पिता बाबुलाल नामदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18050 रूपयें नगदी तथा  ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर शिव मंदिर महावर नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, रामु पिता भुरेलाल पेंटर, नितिन पिता सोनलाल रेवासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 150 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा बागडदा एम मल्टी के सामने खाली मैदान से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, लखन पिता रमेश तायडें, अनिल पिता रामाजी, संजय पिता सोमाजी, कृष्ण पिता श्रीराम, नागेश पिता चिराग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11200 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को 17.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रविहार कालोनी गणेश ढाबें के पीछे से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, सुनील पिता प्रहलाद सिसोदिया, रवि पिता गेंदालाल तवंर, करण पिता राजेंश वर्मा, प्रयास पिता सुरेश गौर, तरूण पिता तरूण एवं दिलिप पिता दुलीचंद उईके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 520रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पीछे खुले मैदान बक्षीबाग और उर्दु स्कुल कंपाउंड जुनीपाठा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, नौशाद पिता मुस्ताक मेवाती, सागर पिता विनोद जाधव, विकाश पिता विजय कुमार दुबे, मजर पिता अजीज खान और अजय पिता राजकुमार एवं सौहेल पिता साहील खान, हितेंद्र पिता खेमसिंह वारकिया, इमरान पिता अब्दुल सत्तार, पवन पिता कैलाशचंद्र, विवेक पिता लक्ष्मणसिंह, रिजवान पिता हनीफ, भरत पिता गिरधारी, अकरम पिता शारिफ मंसुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2830 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काशलीबाल का खेत स्कीम न. 155 और व्यंकटेस विहार चौराहा छोटा बांगडदा रोड इन्दौरसे अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 36 कावेरी नगर इन्दौर निवासी हेमंत पिता अरूण मानें और 53 जयहिंद नगर थाना बांणगंगा इन्दौर निवासी दीपक पिता कन्हैयालाल कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को 22.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पांच बंगला ढाबे के पास सिदौंडा रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सिंदोडा इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता दरबार राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4500 रूपयें व 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सडक किनारें धुलघाटी जामनिया खुर्द इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, जामनिया धुलघाटी इन्दौर निवासी लाखनसिंह पिता मानसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 27 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गुरान चौराहा के पाससांवेर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम रलायता गौतमपुरा इन्दौर निवासी राधेंश्याम पिता हीरालाल गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2017-पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 का 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव गांधी आई बस स्टाप के सामनें आम रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, राजु किराना दुकान के सामनें भावना नगर इन्दौर निवासी संतोष पिता जगन उपाध्याय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी ।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 का मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी काकड़, प्रजापत नगर कमल आटा चक्की मेन रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, अहीरखेडी काकड़ इन्दौर निवासी गुल्लु उर्फ उशाल पिता बाबुलाल पादरी और प्रजापत नगर कमल आटा चक्की के पास इन्दौर निवासी राठौर पिता नरसिंह एवं ग्रामचौरल खडंवा रोड निवासी रमेशराम उर्फ डेडवा पिता सुखदेव राम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार       जप्त की गयी ।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 का 16.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम मंडी सब्जी मंडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, चौईथराम मंडी के सामनें अमितेश नगर इन्दौर निवासी प्रकाश पिता गंगाराम अखाडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त की गयी ।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2017 का 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर गेट के पास रावजी बाजार इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 31 अहिल्या पल्टन थाना सदर बाजार इन्दौर निवासी मों शाहरूख पिता मों इलियास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।