इन्दौर
03 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जून 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45
आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
07
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02
जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर
जमानती वारन्टी, 10 गिरफ्तारी तथा 59
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
03 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जून 2016 को 04 गैर जमानती,
10
गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा
अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जून 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02
जून 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप
से शराब पीते हुये मिलें, सतीश पिता परसराम राजपूत, राकेश
पिता राजेन्द्र प्रसाद, बबनसिंह पिता रमेशचंद्र, किशोर पिता रामकृष्ण
पाटिल, प्रदीप पिता रामसिंह कछावा तथा सुनील पिता रामप्रसाद कुमायू को पकडा
गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जून 2016-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 02
जून 2016 को, 22.10 बजे, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर न्यू
लोहा मण्डी पावर हाउस के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये
मिलें, ग्राम पिपल्या कुम्हार कांकड हाल न्यू लोहा मण्डी चौराहा इंदौर
निवासी मोहम्मद निजाम पिता मोहम्मद मकबूल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
5000 रूपये कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02
जून 2016 को, 14.00 बजे, कुशवाह नगर पानी की टंकी के पास
बाणगंगा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 7/1
सेक्टर बी कुशवाह नगर बाणगंगा, इंदौर निवासी मोनू उर्फ चोच पिता विद्यासागर
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जून 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02
जून 2016 को, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गणेश धाम कॉलोनी इंदौर निवासी गोलू
पिता रमेश चंद्र, गणेशधाम निवासी अजय पिता रमेशचंद्र तथा ग्राम
भोरासला बाणगंगा निवासी अजय पिता सुखलाल कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से से एक-एक कुल 03 चाकू जप्त किये गये।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 02 जून 2016 को
17.00 बजे, छोटी लाइन रेलवे स्टेशन के सामने आम रोड,
छोटीग्वालटोली,,
इंदौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 299 नानी जी का बाडा एमआईजी इंदौर निवासी
सुरील मराठा पिता प्रकाश मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू
जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
03 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)
श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जून 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55
आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्रद्वारा कल दिनांक 02
जून 2016 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 14
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती वारन्टी, 17 गिरफ्तारी तथा 89
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
03 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जून 2016 को 06 गैर जमानती,
17
गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा
अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ खेलते हुये
मिले 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जून 2016- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल
दिनांक 02 जून 2016 को
19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरसिंह टेकरी
कलाली मोहल्ला जगदीश मंदिर के पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का
जुआ खेलते हुये मिले मिथुन पिता दीपचंद्र, सुनीलपिता दीपचंद्र, अजहर
पिता गम्मू खान, दिलीप पिता मोहलाल राठौर, भूरा
पिता राजेश सिलावट, अमित पिता निर्मल जैन, विनोद पिता
रामचरण, संजय चौरसिया पिता श्यामलाल चौरसिया तथा जितेन्द्र पिता मन्नूलाल
सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार 100
रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की
गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जून 2016-पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 02
जून 2016 को 14.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, त्रिवेणी कार्नर,
इंदौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, तेजपुर गडबडी इंदौर निवासी नीरज पिता
विमल वर्मा तथा लाल बहादुर शास्त्री नगर इंदौर निवासी जयपाल पिता नारायण करले को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जून 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 02जून
2016 को, 02.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
केशरबाग ब्रिज के नीचे, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें,
सिल्वर
ओक्स कॉलोनी, अन्नपूर्णां इंदौर निवासी नितिन पिता विष्णु
बामनीया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 23 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।