इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2015-जिला इन्दौर के थाना छोटी ग्वालटोली के क्षेत्रान्तर्गत में एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में मिला, जिसे दिनांक 13.02.15 को एमवायएच इन्दौर में भर्ती कराया गया था। उक्त अज्ञात व्यक्ति की दिनांक 19.02.15 को मृत्यु हो गई है उक्त सूचना पर मर्ग क्रं 03/15 धारा 174 सीआरपीसी का कायम कर जॉंच की जा रही है, जिसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। अज्ञात मृतक की फोटो संलग्न है।
यदि उक्त मृतक के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो वह थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली जिला इन्दौर को मो.न.-07049108541, 0731-2524400, पर सूचित करे।
यदि उक्त मृतक के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो वह थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली जिला इन्दौर को मो.न.-07049108541, 0731-2524400, पर सूचित करे।