Thursday, September 12, 2013

35 आदतन व 44 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 35 आतदन व 44 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

57 स्थायी, 98 गिरफ्तारी व 323 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 12 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 सितंबर 2013 को 57 स्थायी, 98 गिरफ्तारी व 323 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 सितंबर 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2013 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिंग रोड़ इंदौर से ताश पत्तोंद्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले बबलू, नरेन्द्र तथा शंभू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1440 रूपयें नगदी, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2013 को 15.30 बजे, खातीवाला मैदान इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले नीरज, अंशुल, शशांक तथा राकेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1640 रूपयें नगदी, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2013 को 13.50 बजे, रेल्वे पटरी जग्गा का बगीचा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें वीर सावरकर नगर निवासी संजू पिता मूलचंद्र धोबी (28) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें नगदी, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

13 हजार 510 रूपयें की 331 क्वाटर अवैध शराब जप्त

इन्दौर -दिनांक 12 सितंबर 2013- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही करते हुये कुल 331 क्वाटर अवैध शराब कीमती 13 हजार 510 रूपयें कीबरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 सितंबर 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देशी गोयल नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले आजाद नगर निवासी शाबाज पिता जावेद शाह (22) तथा अब्दुल कादिर पिता मोहम्मद इलियास (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 01 तलवार तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2013 को 16.05 बजे, दुर्गा चौक नार्थ तोड़ा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नार्थतोड़ा निवासी अंकुश पिता ओमप्रकाश (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2013 को 10.35 बजे, एमआर-10 रोड़ इंदौर से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पाटनीपुरा निवासी सुनिल पिता सुरेश राठौर (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकूजप्त किया गया।
         पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2013 को 12.00 बजे, बिचोली हप्सी इंदौर से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पालदा निवासी शंकर पिता करण सिंह राठौर (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2013 को 10.30 बजे, राज मोहल्ला इंदौर से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोधा कॉलोनी निवासी विजय पिता बच्चूलाल लोधा (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

''रोड सेफ्टी पेट्रोल ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर स्टूडेन्ट'' शिविर का आयोजन

















इन्दौर -दिनांक 12 सितंबर 2013- दिनांक 12 सितम्बर 2013 को इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा विद्यालयीन बच्चों को यातायात शिक्षा प्रदान करने के उद्‌देश्य से गठित सड़क सुरक्षा दल में सम्मिलित 20 विभिन्न विद्यालयों के 350 बच्चों का प्रशिक्षण शिविर एडंवास एकेडमी में प्रारंभ किया गया । कायर्कम में शिविर का उद्‌घाटन माननीय पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन, इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, महोदय द्वारा किया गया, जिसमें उनके द्वारा अपने उद्‌बोधन में अवगत कराया गया कि यातायात हमारे जीवन का प्रमुख अंग है हम सभी का वास्ता प्रतिदिन किसी न किसी रूप में यातायात से पडता है, शहर का अनुशासन, शहर की यातायात व्यवस्था देखकर पता चलता है, शहर के यातायात को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी, शहरवासियों की भी है, प्रतिदिन अखबारों में यातायात दृर्घटनाओं/यातायात अपराधों के बारें में पढते है । इस तरह की घटनाओं से अखबारों में प्रमुखता से रहती है । इसी घटनाक्रम में उनके द्वारा एक कहानी के रूप में अवगत कराया गया कि एक दृर्घटना में यदि किसी एक परिवार का एक सदस्य भी आहत होता है तो उसपरिवार के अन्य सदस्य उसकी पीडा जानते है । दुर्घटना में असमय मृत्यु से पुरा परिवार भी टूट जाता है । हम इन दुर्घटनाओं को रोक सकते है । आज जो सड़क सुरक्षा दल का जो कार्यक्रम रखा गया है, इसका उद्‌देश्य बच्चों में यातायात के नियमों को अवगत कराना है । हम उम्मीद करते है यह बच्चें इन नियमों की जानकारी अन्य बच्चों एवं परिवार सदस्यों को भी देगे हम चौराहों पर देखते है कि सड़क पर यातायात का नियमों का उल्लंघन होता है, जैसे हेलमेट न पहनना, छोटे बच्चों द्वारा वाहन चलाना एवं रेड लाईट सिग्नल का उल्लंघन करना आदि । पिछले कुछ समय से मै यह देख रहा हॅू कि वर्तमान में नौजवानों में बहुत जल्दी एक भावना घर जाती है कि वह हताशा की है । आजकल नौजवान जरा सी भी असफलता को सहन नही कर पाते और निराशा में डूब जाते है । मै चाहता हॅू कि आप पढाई के साथ-साथ, खेल पर भी ध्यान दें । खेलने से हमारे अन्दर हार के बाद जीत की भावना भी उत्पन्न होती है । हर बार कार्य हमारी आशाओं के अनुरूप नही हो पाता है, कभी हमे हार का भी सामना करना पडता है । पर यह निश्चित है कि हार के बाद भी जीत प्राप्त होती है । इसलिये अपने अन्दर हमेशापरिस्थिति लडने की भावना बढाईयें । आजकल व्यवस्था को दोष देना बहुत आसान कार्य है लेकिन व्यवस्था का अंग बनना और व्यवस्था का अंग बनाना एवं सुधार करना बहुत कठिन कार्य है । आप सभी से अनुरोध है कि व्यवस्था को दोष न देते हुये व्यवस्था को सुधारने के लिये यहां एकत्रित हुये है। बच्चों के मन में पुलिस को लेकर काफी जिज्ञासाएं होती है । यह जिज्ञसाएं वर्तमान में फिल्मों एवं टी.वी. सीरियलों के कारण उत्पन्न होती है । हम समय-समय पर शहर में, शहर के अन्य स्कुलों के लिये कार्यक्रम आयोजित करेगे और उनकी जिज्ञासाओं को शांत करेगे । 
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री राकेश गुप्ता ने कहां कि यातायात पुलिस, शहर के पुलिस का आयना होती है । शहर के व्यवस्थित यातायात को देखकर यह पता चल जाता है कि वहां शहर के लोग कितने जागरूक है । हमारे यहां यातायात नियमों बडा अपराध नही माना जाता है इसलिये लोग यातायात नियमों को तोडने की हिम्मत करते है। लोग यह सोचते है यह नियम हमारे लिये नही है जबकि कोई भी नियमों से बडा नही है । अगर आप सड़क का उपयोग करते है तो उसके नियमों का पालन करना भी आवश्यक है । यदि आप नियमों कोतोडते है तो निश्चित रूप से आप दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते है । 
यातायात की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुश्री अंजना तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा जनता से समन्वय स्थापित करने के लिये इन्दौर ट्रेफिक पुलिस एवं यातायात का उल्लंघन करने के लिये ''सिटीजन कॉप'' के रूप में एक पहल की गई है, जिसमें प्रतिदिन शिकायतों का त्वरित निराकरण भी किया जाता है, वर्तमान में एक भी शिकायत लंबित नही है । यातायात पुलिस द्वारा नवीन तकनीकों के माध्यम से भी जनता से समन्वय करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें एन्ड्रायड एप्लीकेशन एवं फेसबुक के माध्यम से आमजनता से जुडने का प्रयास किया जा रहा है । 
एडंवास एकेडमी के संचालक द्वारा भी यह बताया गया कि बच्चों में यातायात की शिक्षा अनिवार्य है क्योंकि वर्तमान परिदृश्य में अधिकतम बच्चें यातायात संसाधनों का उपयोग करते है । यदि अभी से बच्चों में यातायात की शिक्षा दी जायेगी तो इसका लाभ भविष्य में इन बच्चों को मिलेगा । 
जिसके पश्चात्‌ श्री सुनील तिवारी, ए.आर.टी.ओ. इन्दौर द्वारा बच्चों को लायसेंस बनाने की प्रक्रिया, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी उप पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा सड़कसंकेतकों से अवगत कराया गया ।