इन्दौर -दिनांक ३० जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेषचंद जैन के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी लसूड़िया संतोषसिंह भदौरिया व उनकी टीम के उपनिरीक्षक टी.आर. धुर्वे, आरक्षक गोरखनाथ तथा मनोज हिरवे द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ०३ वाहन चोरो को गिरफ्तार कर चोरी की ०३ मोटरसायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस की उपरोक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ०३ संदिग्ध युवक मिथुन, राकेष तथा अर्जुन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होने वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपियो का नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम १. मिथुन पिता अंतरसिंह (२५) निवासी रविदास नगर इंदौर, २. राकेष पिता रमेष (२०) निवासी सदर तथा अर्जुन पिता राधेष्याम (२१) निवासी सदर बताया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियो की निषादेही पर चोरी की ०३ मोटरसायकल कीमती करीबन ६५ हजार की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस लसूड़िया द्वारा आरोपियो के विरूद्व धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि के तहत् कार्यवाही कर आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी वाहन चोरी की वारदातो का पता चलने की संभावना है।