Sunday, September 1, 2019

· नशे के लिए पैसों की जरूरत के चलते, मोबाइल चोरी करने वाली गिरोह के 04 शातिर बदमाश क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · आरांपियो के कब्जे से चोरी/छीनाझपटी के 11 मोबाइल हुये बरामद। · इंदौर शहर के भीङ भाङ वाले क्षेत्रों से करते थे मोबाईल चोरी राहगीरों को भी बनाते थे निशाना। · अभियान ’’प्रहार’’ के तहत की गई कार्यवाही में गुट बनाकर नशा करते हुये धराये, पूछताछ में हुआ मोबाईल चोरी की वारदातों का खुलासा। · सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं पूर्व से कई थानों में दर्ज है रिकार्ड।




इंदौर दिनांक 01 सितंबर 2019- अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले तस्करों तथा गुट बनाकर नशा करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु मादक पदार्थां के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश भर में अभियान ‘‘प्रहार’’ जारी किया गया है। उक्त अभियान के तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर), द्वारा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित कर, उनकी धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस के अधिकारियों को दिशा निर्देष जारी किये गये थे। पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
      आपराधिक तत्वों द्वारा नशे की लत को पूरा करने के लिये विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन किया जाता है जोकि नषे की हालत में सनसनीखेज तथा जघन्य वारदातों को अंजाम देकर शहर की शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करते हैं। इसी अनुक्रम में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रदेश स्तर पर अभियान ‘‘प्रहार’’ चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही हैं। क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी के दौरान बाद मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति थाना आजादनगर क्षेत्रांतर्गत तीन इमली ब्रिज के पास एकत्रित होकर नशीले मादक पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना अजादनगर पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुये मौके पर घेराबंदी कर 04 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थल पर मादक पदार्थ गांजे को चिलम में भरकर नशा करते हुये हिरासत में लिया जिन्होंनें अपने नाम 1-वसीम उर्फ शेरू पिता मुन्ना खान उम्र-36 साल निवासी-पानी की टंकी के पास आजाद नगर थाना आजाद नगर इंदौर 2. वसीम पिता अस्मत खान उम्र-32 साल निवासी-25 कोहिनूर कालोनी आजाद नगर थाना आजाद नगर इंदौर 3. नौशाद पिता मुंशी खान उम्र-30 साल निवासी-630 मदीना नगर इंदौर 4. अनीश पिता मुस्ताक उम्र-23 साल निवासी-कोहिनूर कालोनी आजाद नगर इंदौर का होना बताये। आरोपियों के विरूद्ध थाना आजादनगर में सार्वजनिक स्थल पर अवैध मादक पदार्थों का सेवन करने के आरोप में अपराध क्रमांक 447/19, 448/19, 449/19, 450/19 सभी धारा 08/27 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत पंजीबद्ध किये गये।
        पुलिस अभिरक्षा में की गई पूछताछ में उपरोक्त आरोपियों ने बताया कि वह लम्बे समय से मादक पदार्थों के नशा करने के आदी है। नशे की लत को पूरा करने के लिये पैसों की आवश्याकता होने पर वे सभी भीड़ भाड़ वाले ईलाकों तथा राहगीरों से मोबाईल चोरी/झपटने की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने पूछताछ में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से  मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया जिनसे पूर्व में चोरी किये गये 11 मोबाईल फोन बरामद किये गये। उपरोक्त बरामद 11 मोबाईल फोन कहां से चोरी किये गये है तथा प्रकरण कहां कायम हैं इस संबंध मे तस्दीक की जा रही है। 
        सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिसमें आरोपी वसीम उर्फ शेरू पर 06 अपराध मारपीट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं। आरोपी वसीम उर्फ मुन्ना पेंटर पर 04 प्रकरण जुआ, शराब, तथा मारपीट के दर्ज है। आरोपी नौशाद पर 03 तथा अनीश पर कुल 08 प्रकरण आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, मारपीट के पूर्व से ही दर्ज हैं। उनके द्वारा मोबाईल फोन चोरी के संबंध में की गई वारदातों के संदर्भ में दर्ज प्रकरणों की तस्दीक की जा रही है।



★ त्यौहारों के मद्देनजर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश पाने के लिये नशे के कारोबारियों के खिलाफ क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही। ★ पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी ‘‘प्रहार‘‘ अभियान के अंतर्गत क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार। ★ आरोपियों से भारी मात्रा लगभग 15 हजार अल्प्राजोलम टेबलेट व घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन बरामद। ★ उत्तर प्रदेश के लखनउ, कानपुर, मेरठ आदि शहरों से प्रतिबंधित नशीली दवाओं को खरीदकर इंदौर में कई गुना कीमतों पर करते थे सप्लाय। ★ परिवहन के दौरान पकड़े जाने के भय से, सील बंद डिब्बों में कोरियर के माध्यम से होती थी अवैध दवाओं की तस्करी। ★ तस्करी में लिप्त नेटवर्क की पतारसी जारी। ★ आरोपियों ने शहर में नेटवर्क कर लिया था स्थापित, दो पहिया वाहनों से घूमकर नशीली दवायें सप्लाय करते थे आरोपी।






इंदौर दिनांक 01 सितम्बर 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों जैसे- बी काम, एनआर एक्स, अल्प्राजोलम, नाईट्रावेट आदि प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी व खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ किये जाने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अमरेन्द्र सिंह अवैध माद पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच की टीम का गठन किया जाकर, इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

         प्रायः यह देखने में आया है कि इंदौर तथा इसके आस पास के अन्य सीमावर्ती जिलों के तस्करों द्वारा विभिन्न शहरों से खरीदकर, इंदौर में अवैध मादक पदार्थों जैसे- बी काम, एनआर एक्स, अल्प्राजोलम, नाईट्रावेट इत्यादि प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी की जा रही है जिससे कि आपराधिक तत्वों द्वारा नशे की लत को पूरा करने के लिये नशीली दवाओं का सेवन किया जाता है बाद नशे में तल्लीन ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा कई बार जघन्य तथा गंभीर श्रेणी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति भंग होती है।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खरीद/फरोख्त करने वाले लोगों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जिसके परिपेक्ष्य में टीम को सूचना मिली थी कि इंदौर के स्थानीय निवासी तस्करों द्वारा बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम खरीदकर इंदौर के ही आपराधिक तत्वों को सप्लाय की जा रही है, बाद पुलिस टीम द्वारा ऐसे तस्करों के बारे में सूचना संकलित कर उन पर निगरानी रखना शुरू की गई।

बाद मुखबिर तंत्र के माध्यम से क्राईम ब्रांच को ज्ञात हुआ कि 03 व्यक्ति थाना संयोगितागंज क्षेत्र में आपराधिक किस्म के लोगों को अल्प्राजोलम टेबलेट बेचने के लिये दो पहिया वाहन से घूम रहे हैं जोकि अवैध नशीली दवाओं को अन्य राज्यों से आयात कर इंदौर में बेचते हैं तथा रात के के समय अल्प्राजोलम टेबलेट बेचने के लिये व्हााईट चर्च चौराहे जाने वाले है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना संयोगितागंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये से दो पहिया वाहन क्रमांक MP09VN9415 हीरो डीलक्स पर से चेकिंग के दौरान 03 संदेही व्यक्तियों को पकड़ा जिन्होंनें अपने नाम 1. राधेश्याम उर्फ अनिल पिता रामतिराथ यादव उम्र 28 साल निवासी 26/2 व्हाईट चार्च कालोनी इंदौर 2. मैथ्यू बेनियन उर्फ सूरज बेनियन पिता राजू उर्फ जोसेफ डेनियल उम्र 23  साल निवासी बाणगंगा नाका भगत सिंह नगर इंदौर 3. लक्की उर्फ विजय गुप्ता पिता विजय गुप्ता उम्र 24 साल निवासी बाणगंगा नाका बस स्टेंड इंदौर का होना बताये।

आरोपियों की मौके पर संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर उनकेे कब्जे से 23 बड़े बॉक्स मिले जिसमें प्रत्येक बॉक्स पर  ALPRAZOLAM TABLET IP 0-5 MG  लिखा था तथा बॉक्स को खोलकर चेक करने पर उनमें से कुल अल्प्राजोलम की लगभग 15 हजार टेबलेट बरामद हुई जिसके संबंध में लायसेंस तलब करने पर आरेापियों ने उपरोक्त प्रतिबंधित टैबलेट, अवैध रूप से स्वयं के पास रखकर, बेचने हेतु ग्राहक की तलाश में घूमना स्वीकार किया जिसके परिपेक्ष्य में उपरोक्त तीनों आरेापियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर थाना संयोगितागंज में अपराध क्रमांक 395/19 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी राधेशयाम ने पूछताछ में बताया कि वह लम्बे समय से अवैध मादक पदार्थ तथा प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाय इंदौर में अपने साथियों की मदद से करता आ रहा है जोकि लक्की तथा मैथ्यू के माध्यम से नशे के आदी युवाओं तथा आपराधिक किस्म के लोगों को मंहगे दामों में अल्प्राजोलम की टेवलेट बिकवाता था। आरोपी ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश के लखनउ, कानपुर, मेरठ आदि शहरों से खरीदकर दवायें लाता था जोकि पूर्व में कई बार स्वयं ही दवायें खरीदने के लिये उत्तरप्रदेश जाता था किंतु वर्तमान में व्यापारियों से पहचान हो जाने के कारण फोन से आर्डर बुक करके कोरियर के माध्यम से प्रतिबंधित नशीली दवायें मंगवाता था।


आरोपीगण आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं जिनके संबंध में तस्दीक करने पर आरोपी मैथ्यू पर हत्या, लूट, जुआ, सट्टा, मारपीट, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के डेढ़ दर्जने से अधिक प्रकरण पूर्व से पंजीकृत है। आरोपी मैथ्यू हाट बाजारों में अंगूठी बनाने का काम करता है जोकि राधेष्याम के  संपंर्क में आने के बाद प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री करने लगा था। आरोपी तीन से पांच गुना दामों में दवाओं को बेचते थे जिससे मोटी आय होने के चलते उसने बतौर पेषा इस धंधे का अपना लिया था तथा लगभग 01 वर्ष से इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम देते आ रहा था।



आरोपी लक्की ऑटो रिक्षा चालक है जो मैथ्यू का परिचित दोस्त है आरोपी लक्की, आरोपी मैथ्यू के साथ ही नशा करने वाले लोगों को दवाओं की खपत करवाता था। इस पर भी मारपीट, अवैध हथियार, जहरीली शराब बेचने के आधा दर्जन से अधिक प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है।

 आरोपियों इंदौर में किन किन लोगों को प्रतिबंधित दवायें थोक में बेचते थे इस संबंध में पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाया जायेगा शीघ्र ही अन्य संलिप्त आरोपियों के पुलिस गिरफ्त में आने की संभावना है






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 110 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 01 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 01 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल                                                                                                                                                                                                                           110 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

07 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिककार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती (स्थायी) 25 गिरफ्तारी एवं 115 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को 07 गैर जमानती (स्थायी) 25 गिरफ्तारी एवं 115 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मछली मार्केट सरकारी बाथरूम के पास मंहू से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 988 भोई मोहल्ला मंहु निवासी सुनील चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाकिजा शोरूम के पास गली मे भमौरीसे सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, प्रकाश चंद्र सेठी नगर निवासी विेकास पिता प्रकाश गुप्ता और अभिषेक पिता हरिदास आर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1020 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोलेनाथ मंदिर के सामनें एकता नगर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, धर्मेद्र पिता नवल कटारिया, सुरज पिता सुभाष मुजाल्दें, सौरभ पिता रामसिंह राजपुत, रितिक पिता शैलेष पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी पुलिया के पीछे से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, विकास पिता गोंविद और अंकुश पिता नंदकिशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैधशराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, कमलसिंह, लखन बजाज, अनिल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजली ग्रीट के पास नयापुरा राऊ रंगवासा से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, नयापुरा राऊ रंगवासा निवासी राजेश पिता जगन्नाथ तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीलिया खाल सुभाष स्कुल के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, मल्हार पल्टन निवासी शाहिद पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24000 रू. कीमत की 400 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोगा खेडी विक्रम के घर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम गोगाखेडीनिवासी विक्रम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम तकीपुरा जेल के पास देपालपुर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम तकीपुरा निवासी बाबू पिता रतन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को 23.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा चैकिंग पाईंट से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 69/2 मेघदुत नगर निवासी सोनू पिता छोटुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम देवगुराडिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ग्राम दुधिया निवासी दीपक राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सेएक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 26 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर त्रिवेणी अस्पताल के पीछे से और श्रीमाया होटल के पीछे खाली मैदान में से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, लाईक हाई स्कुल के सामनें नेहरू नगर पाटनीपुरा निवासी लक्ष्मण और केबल वाली दुकान के पास नया वसेरा निवासी वसीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सयाजी होटल के पीछे शमशान घाट के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 1283/11 नंदानगर निवासी अजय पिता वैष्णव शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थानाक्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, भरत दौर, आकाश बघेला, दीपक बकावलें, विकास दुबें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी हनुमान मंदिर के पीछे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 40 शिवाजी नगर परदेशीपुरा निवासी कमलेश उर्फ रमजाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, शेख नौसाद, वसीम उर्फ बाबा, अनिस, वसीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग बली मंदिर के पीछे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवनकरते हुए मिलें, 209 तलावली चांदा निवासी शक्ति गुईया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीलिया खाल नाले के पास हरि पर्वत भोलेनाथ मंदिर में से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 43 रामानंद नगर चदंन नगर निवासी राजकुमार और 193 कंडीलपुरा मल्हारगंज निवासी राहुल उर्फ पप्पू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईडीए मल्टी के पास स्कीम न 155 से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, पवन व पीयुष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, बसंत, मो सलीम, सिकदंर उर्फ छोटु, समीर को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सनावदिया मंदिर के पास और पिपलेश्वर मंदिर ग्राम दुधिया से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, जगदीश और कन्हैय्यालाल पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को 23.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कस्तुरबाग्राम खंडवा रोड से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 8 चंदु वाला रोड चदंन नगर निवासी शानू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहूनाका चौराहा से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, पवन पिता रमेश चौधरी और प्रेमचंद पिता ताराचंद बसंतवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।