Tuesday, April 13, 2021

इंदौर पुलिस की महिला आरक्षक रीना मालवीय ने दिखाई मानवीयता

 अकेली भटकती बुजुर्ग महिला को रीगल चौराहे से रिक्शे का किराया देकर भेजा उसके घर


इंदौर- दिनांक 13 अप्रेल 2021- इन्दौर शहर में बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए इंदौर में लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में लोगों को आने जाने में बेहद कठिनाई का सामना भी करना पड़ रहा है। आज रीगल चौराहे पर पैदल चलती एक बुर्जुग 75 वर्षीय महिला सुनसान पड़े रीगल चौराहे पर भूरीटेकरी जाने के लिए आते जाते लोगों से मदद माँग रही थी, इस बीच यहां पर थाना तुकोगंज की महिला आरक्षक रीना मालवीय जो डियूडी पर थी उस की नजर उस बूर्जग महिला पर पड़ी तो उन्होंने उस महिला से पूछा कहा जाना है तो वह बोली बेटा मुझे मेरे घर भूरी टेकरी जाना है, यह सुन कर महिला आरक्षक ने भी उस बूर्जग महिला की मदद करने के लिए लगतार कोशिश की, इस बीच एक रिक्शा चालक जो यहां से जा रहा था उस को रोका ओर उसको बोलो इन माताजी भूरीटेकरी तक छोड़ना है। तो रिक्शा चालक ने 150रू किराये का बताया, तब बुर्जुग महिला बोली बेटी मेरे पास पैसे नहीं है तब आरक्षक रीना मालवीय ने कहा माताजी बिलकुल चिन्ता मत करो पैसे में दे दूंगी ओर 200 रूपये तुरन्त ही निकाल कर रिक्क्षा चालक को दे दिये ओर कहा माताजी को भूरटेकरी जहां बोले वहां छोड़ देना, माताजी ने  यह बात सुन कर आरक्षक रीना मालवीय को अपनी लड़खड़ाती जुबान से दिल से आशिर्वाद दिया ओर खुश होकर रिक्शा मे बैठ गई।

महिला आरक्षक की इस मानवीयता के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 66 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 13 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 13 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 66 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

10 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10  आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


07 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 07 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कृष्णा बाग कालोनी हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिले, राहुल, मनीष ,ध्रुव, शुभम, निखिल ,रवि, शिवा,विनोद, बब्बू, प्रेम, सोनू, को पकडा गया। इनके कब्जे संेें 1010 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ए टी एम के पास लिम्बोदी इन्दौर से सट्टा की गतिविधियों मे लिप्ते मिले, अमोल पिता सुमन कुमार व्यास को पकडा गया। इनके कब्जे संेें 1740 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना हातेाद द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को 11.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कंाकरिया बोर्डिया रोड के पास इन्दौर से सट्टा की गतिविधियों मे लिप्ते मिले, कंाकरिया बोर्डिया निवासी विनोद को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 8400 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।


पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को 15.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पान की दुकान के पास सिमरोल इन्दौर से सट्टा की गतिविधियों मे लिप्ते मिले, गवली मोहल्ला ग्राम सिमरोल निवासी दिनेश को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 3270  रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को 21.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दांगी आटो पार्टस रोबोट चैराहा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 125 श्रध्दा श्री कालोनी निवासी गोपाल केा पकडा गया।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 17 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रुस्तम, का बगीचा के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 177/2 मालवीय नगर निवासी दुर्गेश और 413 बेकरी गली के पास निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर व 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिलावली के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  बिलावली तालाब पाल के पास निवासी राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजपुर सब्जी मण्डी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, न्यू लोहा मण्डी के पास निवासी बटुक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रुपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को 17.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मांेहल्ला खजराना के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, एसबी आई के पास तुकोंगज निवासी समीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास भंवरकुआं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 24 शिवमपुरी कालोनी के पास निवासी राजु केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3000 रुप्यें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 कों 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कंडिलपुरा नाले के किनारे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 316 नेनौद मल्टी नया बसेरा गंाधी नगर निवासी आशिष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  2000 कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को 21.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खिजा्र पार्क कालोनी के पास पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, खिजा्र पार्क कालोनी निवासी गुलजार और गिरिश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 56700 रुपयें कीमत की 14 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रीजनल पार्क के पास और अर्जुन नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दिलीप और मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1200 रूपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को,19.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टी ही फाटा भैसलाय निवासी विनोद इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आकाश ,विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 9000 रूपयें कीमत की 90 क्वाटर 02 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौदां द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को,ं मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश कोल्ड स्टोर गवली के पास और पान्डूपानी रोपी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, संजय गांधी कालोनी निवासी शिवा और रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 9000 रूपयें कीमत की 90 क्वाटर 02 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिंमरोल द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को,ं 17.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नौमील दतौदा के पास और पान्डूपानी रोपी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नौमील दतोदा निवासी कालू गांगले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रूपयें कीमत की 12 लीटर एमपी 09 आर7507 अवैध शराब जप्त की गई।




आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 कांें 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोनकर धर्मशाला के पास इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 6/2 बलाई मोहल्ला इंदौर निवासी लखन को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुुुरा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, रीतेश साहू , शिवनगर, अमित, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को 12.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मर्दाना ब्रीज के पासं पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 535 आर्दश इंन्दिरा नगर निवासी कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।