इन्दौर दिनांक 23 नवम्बर 2014 - पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 2 नवम्बर 2014 को 15.10 बजे विशlल करोसिया निवासी बाबू घनशयाम दास नगर इंदौर के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालबाग बगीचे में बाउन्ड्री के चढ़ाव के पास इंदौर से अवैध रूप से गांजा लिये हुये उपरोक्त आरोपी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से 500 ग्राम गांजा कीमती 1500 रूपये का बरामद किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा उपरोक्त आरोपी विशlल पिता रमेश करोसिया निवासी 217 बाबू घनशयामदास नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।