Tuesday, June 5, 2018

युवक की हत्या कर, नाले मे हाथ पैर बांधकर फैंकी गयी लाश की गुत्थी को पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाया।


·     
·        फैक्ट्री की गाड़ी के ड्रायवर द्वारा, अपनी ही फैक्ट्री में चोरी करते समय चौकीदार द्वारा देख लेने पर, कर दिया चौकीदार का काम तमाम।

इन्दौर- दिनांक 05 जून 2018- आज दिनांक 05.06.2018 को सुबह 08.00 बजे पुलिस को सुचना मिली कि एमआर. 04 पर पंचमौरी पुलिया के नीचे नाले मे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसके हाथ व पैर बधे हुऐ है। इस सूचना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी व थाना प्रभारी बाणगंगा मय बल के, फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुचकर वहां का  निरीक्षण किया गया तो देखा कि पंचमौरी पुलिया के नीचे नाले किनारे मृतक का शव पड़ा हुआ था जिसके दोनो हाथ पीछे से एवं दोनो पैर बंधे हुऐ थे, मृतक व्यक्ति के शऱीर पर जगह जगह चोटो के निशान थे मृतक का गला दोनो तरफ से कटाँ हुआ था और सिर मे गहरी चोट होकर खून निकल रहा था और मृतक के चेहरे पर चोट होकर चेहरा स्पष्ट रुप से पहचान मे नही आ रहा था। मौके पर देखने से ही मामला स्पष्ट रुपसे हत्या का दिखाई दे रहा था। घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा घटना का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये गये। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश द्वारा  थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में टीम गठित कर, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
                लाश मिलनें के स्थान पर ही पुलिस को मृतक के शरीर के पास से दो कागज के टुकड़े मिले जिसमे एक पैनकार्ड की फोटोकापी एवं एक बैंक आफ बड़ोदा की पासबुक की फोटोकापी थी जिस पर सुरेश पिता बाबुलाल दाबोदिया निवासी 264 धर्मराज कालोनी इन्दौर का पता लिखा हुआ था। उक्त पते पर पुलिस टीम भेजकर तस्दीक की गई तो वहां पर सुरेश नाम का व्यक्ति मौजूद मिला जिसे मृतक का शव दिखाया गया तो उसने पहचानने से इंकार किया, जिससे पुछा कि तुम्हारे नाम की आयडी इसके पास कैसे मिली तो उसने बताया कि मै वाडीलाल केमिकल्स लिमिटेड फैक्ट्री पोलोग्राउन्ड इन्दौर मे काम करता हूं और वहां पर मेने यहआयडी दे रखी है। उक्त जानकारी के आधार पर सुरेश को लेकर थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी उक्त फैक्ट्री पर पहुचे तो वहाँ उपस्थित मेनेजर संजय देवधर ने बताया कि सुरेश उनकी फैक्ट्री मे लोडिग गाड़ी चलाता है और फैक्ट्री का कर्मचारी है पूछताछ मे मैनेजर ने यह भी बताया कि रविवार की रात को उनकी फैक्ट्री से 45 आर्गन व नायट्रोजन गैस के खाली सिलेन्डर चोरी गये है और फैक्ट्री का चौकीदार शिवशंकर गुप्ता गायब है। पुलिस टीम ने फैक्ट्री के समस्त कर्मचारियो से पूछताछ की और फैक्ट्री की तलाशी ली तो चौकीदार का कमरा अस्त व्यस्त दिखाई दिया जिसकी सूक्ष्मता से जाँच करने पर पाया गया कि उक्त कमरे मे फर्श व दीवार पर खून के धब्बे है जिससे इस बात की पुष्टी हो रही थी कि शायद मृतक शिवशंकर की हत्या फैक्ट्री स्थित उसके कमरे मे करके अपराध व साक्ष्य छुपाने के उद्धेश्य से मृतक का शव नाले मे फैक दिया गया है।
जाँच कर रही पुलिस टीम को यह संदेह हुआ कि कोई परिचित व्यक्ति ही फैक्ट्री की चोरी और चौकीदार शिवशंकर की हत्या मे शामिल है इसी लिये उसने पहचान छुपाने के लिये मृतक का शव नाले मे फैक दिया और इसी आधार पर पुलिस ने फैक्ट्री के समस्त कर्मचारियो सेबारी बारी से पूछताछ की तो पुलिस को यह पता चला कि फैक्ट्री की लोंडिग गाड़ी सुरेश उर्फ राकेश चलाता है और इन्दौर व आसपास के क्षैत्रो मे गैस सिलेंडर सप्लाय करता है। उक्त विशेष प्रकार के गैस सिलेन्डरो की चोरी और चोरी गये गैस सिलेन्डरो की खपत भी जानकार व्यक्ति ही कर सकता है, इस आधार पर पुलिस ने लोडिग पीकअप वाहन के ड्रायवर सुरेश उर्फ राकेश पिता बाबूलाल दबोदिया निवासी 264 धर्मराज कालोनी इन्दौर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की तो सुरेश मृतक को पहचानने से और घटना से इंकार करता रहा और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा। पुलिस द्वारा हिकमतअमली से पूछताछ की तो सुरेश ने घटना करना स्वीकार किया और फिर उसने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया कि वह पिछले 5-6 साल से उक्त फैक्ट्री मे लोडिग वाहन चलाने का काम करता है और इन्दौर, पीथमपुर, रतलाम , देवास आदि स्थानो पर कंपनी के गैस सिलेन्डर सप्लाई का काम करता है। वह काफी दिनो से सिलेन्डरो की बड़ी खैप चुराने की योजना बना रहा था, फिर उसने यह बात अपने दोस्त मनोज लोधी, जितेन्द्र प्रजापति को बताई और फैक्ट्री मे चोरी की योजना बनाई, इस काम मे इन्होने सुरेश के जीजापप्पू को भी शामिल कर लिया। घटना की रात को सुरेश उसके घर के पीछे रहने वाले जीतू बौरागी से स्वीफ्ट कार रतलाम जाने का बोलकर मांगकर लाया, फिर चारो ने कलाली पर शराब पी और घटना की योजना बनाई, उसके बाद चारो स्विफ्ट कार मे पोलोग्राउन्ड स्थित फैक्ट्री पर पहुचे और गेट कूदकर फैक्ट्री के अन्दर पहुचे। फैक्ट्री पर गैस सिलेन्डर चोरी करते समय खटपट की आवाज होने से फैक्ट्री का चौकीदार शिवशंकर गुप्ता जाग गया, जिसने सुरेश और जीतू को पहचान लिया तो सुरेश ने शिवशंकर पर हमला कर दिया और ब्लेड से उसका गला काट दिया, मनोज ने शिवशंकर पर ईट से लगातार वार किये जिससे उसके सिर व चेहरे पर गहरी चोट होने से उसकी मृत्यु हो गई। फिर चारो ने फैक्ट्री मे खड़ी लोडिग पीकअप गाड़ी मे 45 गैस सिलेन्डर भरे और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मृतक शिवशंकर का शव स्विफ्ट डिजायर कार की डिक्की मे रखा और दोनो गाडियो से चारो लोग धर्मराज कालोनी पहुचे तथा पुलिया के पास खाली जमीन पर गैस सिलेन्डर फैक्ट्री की पीकअप मे से उतार कर रख दिये और वहां पर जीजा पप्पू को छोड़ दिया और दोनो गाडियो से सुरेश, मनोज व जीतू वापस फैक्ट्री पर आये लोडिगगाड़ी जीतू प्रजापति चला रहा था और स्विफ्ट कार सुरेश चला रहा था। तीनो ने फैक्ट्री पहुंचकर लोडिग पीकअप गाड़ी को फैक्ट्री मे खड़ी कर दी और तीनो स्वीफ्ट कार से एमआर-04 के सुनसान रास्ते पर पहुचे और एमआर-04 स्थित पंचमौरी पुल के नीचे नाले मे मृतक शिवशंकर पिता कौशल प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम सिरमौर जिला रीवा मप्र का शव फैक दिया और वहां से चलकर स्कीम न. 51 के मेन रोड पर खड़ी लोडिग गाड़ी के ड्रायवर को बुलाकर धर्मराज कालोनी ले गये और वहां पर से गैस के सिलेन्डर गाड़ी मे चड़ाकर, सिलेण्डरों को लेकर चारो स्विप्ट कार से पीथमपुर पहुचे और पीथमपुर स्थित एक फैक्ट्री मे सिलेन्डर रख दिये फिर चारो स्विफ्ट कार से वापस इन्दौर आकर अपने अपने घर पर चले गये।
इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा इस सनसनीखेज अंधेकत्ल  व चोरी के प्रकरण का चंद घण्टो मे खुलासा कर प्रकरण मे शामिल मुखय आरोपी सुरेश उर्फ राकेश पिता बाबुलाल दाबोदिया 264 धर्मराज कालोनी इन्दौर को गिरफ्तार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त की गई मारुती स्विफ्ट डिजायर कार क्र. एमपी-09/सीपी-3191 को जप्त किया जा चुका है। घटना मे शामिल तीन अन्य आरोपियो जितेन्द्र, मनोज व पप्पू की तलाश पुलिस द्वारासरगरमी से की जा रही है, फैक्ट्री से चोरी किये गये 45 गैस सिलेन्डर की बरामदगी के लिये भी एक टीम पीथमपुर रवाना की जा चुकी है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित व सराहनीय कार्यवाही कर उक्त अंधेकत्ल का चंद घंटो में पर्दाफाश कर, आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी, उनि. विनोद शर्मा, उनि, आर.एन.मिश्रा, प्रआर. चंद्रशेखर, आर. सौरभ, आर. राजकुमार, आर. भूपेन्द्र, आर. मनीष तथा आर, विक्रम का महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय योगदान रहा।



इन्दौर यातायात पुलिस ने की ''हरित इन्दौर अभियान'' की शुरूआत


इन्दौर- दिनांक 05 जून 2018-आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 05 जून 2018 को ''हरित इन्दौर अभियान'' के तहत उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर, श्री मो. यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक, पश्चिम जिला इन्दौर श्री विवेक सिंह, सभापति नगर निगम इंदौर श्री नरेश नरूका, सासंद प्रतिनिधि श्री रामस्वरूप जी मूदंडा की विशेष उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान व स्टाफ द्वारा हरित इन्दौर अभियान वर्ष 2018 की शुरूआत कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक यातायात पिपल्हाना एवं यातायात नियंत्रण कक्ष पश्चिम में वृक्ष आम, जामुन, नीम कदम एवं अन्य प्रकार के वृक्ष लगाकर की गयी।
                उक्त कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री मिश्र द्वारा जानकारी दी गई कि एक वृक्ष पॉच व्यक्तियों को आजीवन ऑक्सीजन देकर जीवन देता है। अतः हम सभी को निरन्तर वृक्षारोपण एवं वृक्षों को बचाने का कार्य करते रहना चाहियें। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री संतोष उपाध्याय, श्री आर.एस. ठाकुर, श्री आर.पी. चौबे, श्री सुनील शर्माएवं यातायात के अधिकारी/कर्मचारी सभी शामिल हुए एवं उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा निरन्तर वृक्ष लगाने एवं वृक्षों को बचाने के साथ हरित इन्दौर अभियान को चलाने की प्रतिज्ञा ली गयी।







पुलिस परिवार की छात्रा दीपिका यादव को सिविल जज परीक्षा में 33 वीं रैंक प्राप्त होने पर डीआईजी शहर इंदौर द्वारा किया गया सम्मानित।



इन्दौर- दिनांक 05 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा सिविल जज परीक्षा वर्ष 2018 में पुलिस विभाग में पदस्थ सउनि देवेन्द्र यादव की पुत्री का चयन होने पर, सम्मानित किया गया। दीपिका यादव पुत्री देवेन्द्र यादव  का चयन वर्ष 2018 में आयोजित हुई सिविल जज परीक्षा में हुआ है। दीपिका यादव ने उक्त परीक्षा में 33 वीं रैंक प्राप्त कर पुलिस परिवार का नाम रोशन किया है। दीपिका यादव, 0प्र0 पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक देवेन्द्र यादव की पुत्री है, देवेन्द्र यादव वर्तमान में जिला अपराध शाखा इंदौर में कार्यरत्‌ है। दीपिका ने इण्टरमीडिएट केन्द्रीय विद्यालय इंदौर से पास किया तद्‌उपरांत कानून (लॉ) की पढ़ाई देवी अहिल्या बाई विशवविद्यालय इंदौर से उत्तीर्ण की। दीपिका यादव परिवार सहित पुलिस लाईन, सदर बाजार इंदौर में क्वार्टर नम्बर 04 में रहती है। दीपिका ने लगन व मेहनत से पढ़ाई कर, उपरोक्त परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम हासिल कर, अपने व पुलिस परिवार का नाम रोशन किया है। पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इन्दौर द्वारा पुलिस परिवार के सदस्य सउनि देवेन्द्र यादव की बेटी को, सिविल जज परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया एवं दीपिका के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाऐं दीं गयी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैद्गाी एवं पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह भी सहित पुलिस परिवार के अन्य  सदस्य भी उपस्थित रहे जिन्होंनें दीपिका की इस सफलता पर उन्हें बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।




युवती के अंधे कत्ल का चंद घन्टों मे पर्दाफाश, तीनों आरोपी पुलिस थाना लसुडिया की गिरफ्त मे



इन्दौर- दिनांक 05 जून 2018- थाना प्रभारी लसुडिया राजेन्द्र सोनी को दिनांक 04.06.2018 को सूचना मिली कि, निरंजनपुर में स्कीम न. 114 पार्ट-1 के मकान न. 12 में एक महिला मृत अवस्था मे पडी है सम्भवतः उसे किसी ने मारा है। उक्त सूचना मिलते ही, घटना के संबध में वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराते हुए, थाना प्रभारी लसुडिया श्री राजेन्द्र सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एफ.एस.एल. अधिकारी डॉ. बी.एल. मण्डलोई मय पुलिस टीम के साथ तत्काल ही मौके पर पहुचे। घटना स्थल पर मृतक महिला, पडोसीयों के मुताबिक जिसका नाम टिंकू उर्फ आरती उम्र 20 वर्ष था, अपने कमरे में मृत अवस्था मे पंलग पर पडी थी, जिसके शरीर पर कई जगह घाव के निशान थे। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी की पतारसी कर, उन्हे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये ।
पुलिस द्वारा मौके परपहुंचकर पूछताछ करने पर कोई कुछ बताने को तैयार नही था, जिस पर टीम द्वारा आसपास के लोगों को विश्वास में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर, उन्होने बताया कि मृतिका टिंकू की पहली शादी महाराष्ट्र मे उसके परिजनों द्वारा कहीं की गई थी, लेकिन वह उसे छोडकर यहाँ इंदौर आ गई थी व निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर में अपने रिश्ते के मामा के घर वर्तमान पते पर रह रही थी। यह भी ज्ञात हुआ कि मृतिका ने किसी भय्यू उर्फ राहुल नाम के लडके से मंदिर मे दूसरी शादी भी कर ली थी तथा उसे भी छोडकर किसी तीसरे आदमी तथा और लडको से मिलती जुलती व बातचीत करती थी।
प्रथम दष्टया ही राहुल उर्फ भय्यू ही पुलिस के संदेह के घेरे में आया। जिस पर  अ.पु.अ श्री शैलेन्द्र चौहान एवं न.पु.अ. विजय नगर श्री जयंत राठौर द्वारा भी मौके पर लोगो से पूछताछ की गई तथा थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर तत्काल अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम को विभिन्न स्थानो पर आरोपी की तलाश हेतु रवाना कि गया। संदिग्ध भय्यू की तलाश करने पर वह नहीं मिला, भय्यू का बड़ा भाई रवि चोटी मिला जिसे साथ लिया तथा उससे कहाकि वह भय्यू से मोबाईल पर बात करे, जिस पर उसने बताया कि उसके पास दोपहर करीब 01.15 बजे भय्यू के दोस्त आकाश का फोन आया था वह  बोल रहा था कि भय्यू ने टिंकू मे चाकू दे मारे हैं, लेकिन ज्यादा बात नहीं हुई थी। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पुनः रवि को कहा कि वह भय्यू को या आकाश को फोन लगाये, लेकिन उनके फोन बंद आ रहे थे। संदेही भय्यू उर्फ राहुल के भाई रवि द्वारा पुनः आरक्षक प्रमोद त्रिपाठी के फोन से आकाश को फोन लगाया गया, थोडी देर बाद ही आकाश का फोन आरक्षक प्रमोद के फोन पर आया, जिस पर आकाश और रवि की बातचीत सुनी जिसमें आकाश ने बताया कि वह, राहुल और भय्यू, उमा काकी से मिलने गये थे, तभी भय्यू ने कहा कि टिंकू का फोन आया था उससे भी मिल लेते हैं, तो जब टिंकू के घऱ पहुंचे तो वहां लोचा हो गया ऐसा बताया और कहा कि वे लोग पाटनीपुरा या रोबोट चौराहे पर मिलेगें। पुलिस टीम द्वारा संदेहीयान राहुल वर्मा, आकाश लहरी तथा भैय्यू उर्फ राहुल की तलाश मे पुलिस पार्टी पाटनीपुरा में बैठी रही काफी देर तक जब तीनो संदेहीयान वहां नही पहुचे तो थाना प्रभारी लसुडिया पुलिस पार्टी लेकर रोबोट चौराहा पहुचे वहां परपुलिस पार्टी को अलग- अलग तौनात किया गया। रवि चोटी जो कि भय्यू उर्फ राहुल का भाई है ने, बताया कि संदेहियो के पास एक स्कूटी है जिसका नम्बर 9820 है। थोडी ही देर बाद उसी 9820 नंबर की स्कूटी पर तीनो लडके रोबोट चौराहा पहुँचे, जो पुलिस को देखकर भागे, जिन्हे एक मल्टी के पास घेराबंदी करके तीनो संदेहियो को पकडा गया। पूछताछ पर तीनों ने अपने नाम क्रमशः 1. राहुल वर्मा पिता रामस्वरूप वर्मा उम्र 18 साल निवासी 577 निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर, 2. आकाश पिता राजू लहरी उम्र 20 साल निवासी 631 निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर तथा 3 राहुल वर्मा पिता राकेश वर्मा उम्र 20 साल निवासी 522 निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर का होना बताया। पूछताछ करने पर वह पुलिस को गुमराह करने लगे, जिन्हे पुलिस थाने लाकर सखती से पूछताछ करने पर संदेही भय्यू उर्फ राहुल ने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि, टिंकू उर्फ आरती की पहली शादी महाराष्ट्र मे हुई थी, 2017 मे भय्यू की मुलाकात टिंकू से भय्यू की बहन के जरिये हुई थी। दोनो मे प्यार हो गया व दोनो ने खजराना मंदिर मे शादी कर ली थी। भय्यू ने बताया की कुछ दिनों तक हम दोनो साथ मे ठीक से रहे पर एक राम नाम का लडका जोराजस्थान मे कही रहता है, उससे टिंकू के संबंध हो गये। राम राजस्थान से कभी कभार इन्दौर आता था और टिंकू के साथ मौज मस्ती करके चला जाता था। यह बात भय्यू को बिल्कुल पंसद नही थी। भय्यू ने टिंकू को छोड दिया तो वह अकेली रहने लगी और भय्यू के मुताबिक कई लडको से उसके संबंध हो गये, लेकिन वह भय्यू पर लगातार साथ रहने का दबाव बनाती थी। घटना के दिन 04.06.2018 को टिंकू ने भय्यू को फोन लगाकार मिलने को कहा। भय्यू अपने दोस्त आकाश लहरी व राहुल वर्मा के साथ टिंकू के घर पहुचा, आकाश तथा राहुल टिंकू के दरवाजे पर खडे रहे तथा भय्यू कमरे मे अन्दर गया जहां उसकी टिंकू से साथ रहने को लेकर विवाद हुआ, तभी भय्यू ने, जो कि टिंकू से तंग आ चुका था, अपने पास रखे चाकू से टिंकू की गर्दन तथा शरीर पर कई बार चाकू से वार किये और उसे छोडकर भाग गये। पुलिस ने टिंकू की हत्या मे प्रयुक्त चाकू, स्कूटी एवं हत्या के वक्त पहने कपडे आरोपियो से जप्त कर लिये है । आरोपियो को जे.आर पर न्यायालय मे प्रस्तुत किया जावेगा।
इस प्रकार घटना के बाद मात्र 06 धंटो मे पुलिस थाना लसुडिया द्वारा 20 वर्षीय लडकी के अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर, आरोपियों को गिरफ्तारकरने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उक्त सराहनीय व त्वरित कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री राजेन्द्र सोनी, उनि. एम. अली, उनि. एम.एल.पँवार, उनि. अनुराग लाल, उनि. हेमन्त निशोद, सउनि. राकेश चौहान, आर. शैलेन्द्र, आर. धीरेन्द्र, आर. प्रमोद त्रिपाठी तथा आर. राहुल बाथम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। डी.आई.जी इन्दौर शहर द्वारा तत्परता से कार्यवाही करने वाली उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की धोषणा की गयी है।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 73 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 05 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 32 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 41 आरोपियों, इस प्रकार कुल 73 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 23 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जून 2018 को 01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जून 2018 -पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 04 जून 2018 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाम्बें अस्पताल के पीछे गुमटी की आड मे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सबाब पिता कालू शेख, आरिफ पिता काश्क खान, मो शाहिद पिता मो साबिर, छोटा उर्फ संकेत पिता जारिख मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 300 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 जून 2018 को 18.50 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ममता तिराहा खजराना इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, शाहीबाग कालोनी खजराना इन्दौर निवासी मोसिन पिता कदीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2018 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीणा नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 203 वीणा नगर इन्दौर निवासी संदीप पिता अशोक कुमार गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 जून 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2018 को 00.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खातीपुरा कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम नौगर्व थाना गुलाबगंज जिला विदिशा निवासी विमलेश पिता गौरीशकंर भार्गव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त कियागया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 30 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जून 2018 को 03 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 30 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 02आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 जून 2018- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 04 जून 2018 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मच्छी बाजार देशी शराब की दुकान के सामनें आम रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 39/1 पिं्रस यशवंत रोड इन्दौर निवासी दीपक पिता प्रकाश साहु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2018 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जय स्तंभ चौक देपालपुर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम तकीपुरा इन्दौर निवासी पप्पु पिता राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।