इन्दौर-दिनांक
25 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01 आदतन व 08
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 दिसबंर 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही
की गई।
03आदतन, 04
गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 25 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 दिसबंर 2017 को 03 आदतन, 04 गिरफ्तारी
तथा 35 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,
न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 दिसबंर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 दिसबंर 2017 कों 22.50
बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर न्यु सुदंर नगर पीछे ईट भट्टे के
पास इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अमित
पिता चंद्रपाल केवट, श्रवण पिता तेजीलाल कोरी, अशोक
पिता रामप्रताप कुशवाह, राहुल पिता इदंर यादव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जें से 4400 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24
दिसबंर 2017 कों 21.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर
गांधीग्राम बिजली के खम्बें के नीचे खजरानाइंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत
का जुआं खेलतें हुए मिलें, शाहबाज पिता इरफान, अबरार
पिता बाबुशाह, अब्दुल रऊफ पिता अब्दुल वहिद को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 24 दिसबंर
2017 कों 15.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर गोमटी की आड
में देवास नाका इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
श्रवण
पिता विजय चंद्रवंशी, रामबाबू पिता रूपनारायण पटेल, जयराम
पिता मुलचंद चंदेल, बलराम पिता शिवालाल गोपाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24
दिसबंर 2017 कों 17.50 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर एन
टीसी ग्राउंड नाले के पास इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें
हुए मिलें, रवि पिता मनीराम साहू, जितेंद्र पिता
किशोर चौधरी, राजु पिता देवीदास, राहुल पिता
राजेश मोहिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 370 रूपयें नगदी व ताश
पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनकेविरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 दिसबंर 2017-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 24 दिसबंर 2017 को 19.30 बजें,
मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर रिवाज गार्डन के सामनें और देशी शराब दुकान के सामनें
डायमंड कालोनी कनाडिया रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 14
टी ब्लाक आईडिया मल्टी स्कीम न 140 इंदौर निवासी शाहरूख पिता इकबाल कुरैशी और गली
न 01 सुरज नगर मयुर हॉस्पीटल के पीछे इन्दौर निवासी दीपक उर्फ गोलु पिता मांगीलाल
मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24
दिसबंर 2017 को 00.20 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर
कर्बला मैदान इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 94 विष्णुधाम
कालोनी खजराना इन्दौर निवासी नानू पिता रतनलाल डोडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से एक गुप्ती जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 25दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06 आदतन व 07
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 25 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24
दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 आदतन,
03 गिरफ्तारी तथा 33 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 25 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 दिसबंर 2017 को 04 आदतन, 03 गिरफ्तारी
तथा 33 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वाराअपने-अपने थाना क्षेत्रो में,
न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 दिसबंर 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 दिसबंर 2017 कों 22.50
बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर सेठी अस्पताल की छत मल्हारगंज इंदौर
से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुजफ्फर हुसैन
पिता अब्दुल गनी, ईस्तमाउद्दीन पिता जलालद्दीन, सुल्तान
पिता ग्यासुद्दीन, सचिन पिता बाबूलाल जादम, जुबेर पिता
साबिर, कलीम पिता नजमुद्दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4030
रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 24
दिसबंर 2017 कों 20.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर रामबाग
मोनु ऑटो गैरेज के सामनें बिजली के खम्बें के नीचे इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल पिता हंसराज गौड, सुनिल
पिता नारायण गौड, विजय पिता लक्ष्मण सिंह गौड, कृष्णा
पिता हीरालाल गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जें से 3700 रूपयें नगदी व 52
ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 दिसबंर 2017- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 दिसबंर 2017 को 22.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी ग्राम डकाच्या इन्दौर से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नई आबादी ग्राम डकाच्या क्षिप्रा
इन्दौर निवासी दिलीप पिता देवीसिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
900 रूपयें कीमत की 18 लीटर अवैध कच्ची
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 24
दिसबंर 2017 को 10.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौरल
नदी के किनारे ग्राम गुजांरा और पुलिया के पास ग्राम बाईग्राम इन्दौर से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, गुजांरा कुड चौरल इन्दौर निवासी
रामजीलाल पिता शोभराम और ग्राम बाईग्राम इन्दौर निवासी गंगाबाई पति मतिया को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें कीमत की 09 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त
की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 दिसबंर 2017-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 दिसबंर 2017 को 22.30
बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर सांई मंदिर के पास बालदा कालोनी
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बालदा कालोनी
इन्दौर निवासी किशोर पिता कन्हैय्यालाल हटकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से एक देशी पिस्टल जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।