Sunday, July 9, 2017

क्राइम ब्रांच इन्दौर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही मे अवैध हथियार रखने वाले 07 आऱोपी गिरफ्तार आऱोपियो के कब्जे से, 04 देशी कट्टे, 02 देशी पिस्टल व 01 रिवाल्वर सहित 7 कारतूस बरामद बदले की कार्यवाही के लिय खरीदे थे अवैध हथियार


इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2017- इन्दौर शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, शहर मे हो रही अवैध हथियारो की खरीद फरोखत पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मो. युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राइम ब्राच की एक टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया था।
उक्त निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए, क्राइम ब्राच इन्दोर के द्वारा कुछ दिन पहले अवैध हथियार वनाने वाले राजेन्द्र सिकलीगर को पकडा गया था एवं उससे पूछताछ पर आरोपी राजेन्द्र सिकलीगर ने इन्दौर शहर मे कुछ लोगो को अवैध हथियार बेचना स्वीकार किया था। जिस पर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना सदर बजार, मल्हारगंज भंवरकुआ एवं थाना बाणगंगा के साथ संयुक्तकार्यवाही करते हुए अवैध हथियार रखने वाले कुल 07 आरोपियों गिरफतार किया गया है एवं इनसे 07 अवैघ हथियार मय कारतूस के जप्त किये गये है।
                                 आरोपी राजेन्द्र सिकलीगर से प्राप्त उक्त जानकारी के आधार पर क्राइम ब्राच इन्दौर एवं थाना भवरकुआ इन्दौर की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, आरोपी नितेन्द्र उर्फ पपलू पिता विनय बैस निवासी 29 नागेश्वर धाम उज्जैन एवं राहुल उर्फ शानू पिता यादव प्रसाद सैनी निवासी 36 मोहन नगर उज्जैन को पकडा गया और आरोपी नितेन्द्र उर्फ पपलू के कव्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय कारतूस के जप्त किया गया है। आऱोपी नितेन्द्र उर्फ पपलू बैस उज्जैन का रहने वाला है एवं उसके विरुद्ध उज्जैन के थाना चिमनगंज मे 12 अपराध पंजीवद्ध है तथा इसके विरूद्ध उज्जैन से जिलाअदर की भी कार्यवाही हो चुकी है। आरोपी राहुल उर्फ शानू सैनी के कव्जै से एक 12 बोर का कट्टा मय कारतूस के जप्त किया गया है। आऱोपी राहुल उर्फ शानू सैनी भी मूल रूप से उज्जैन का रहने वाला है एवं इसके विरुद्ध भी थाना चिमनगंज उज्जैन मे मारपीट के 5 अपराध पंजीबद्ध है। दोनो आऱोपी आपराधिक प्रवृति के है एवं जनता में अपना भय दिखाने के लिये अवैध हथियार रखते है।
                             पुलिस थाना बाणगंगा के साथ क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आऱोपी मोहित पिता राजा वर्मा निवासी जगदीश नगर बाणगंगा को गिरफ्तार किया गया जिसके कव्जे से एक 12 बोर का कट्टा मय एक कारतूस के बरामद किया गया। आऱोपी मोहित वर्मा का मारपीट एवं अवैध हथियार रखने का पूर्व का भी आपराधिक रिकार्ड है। इसी प्रकार एक अन्य आऱोपी राजेश उर्फ सोनू पिता शिवप्रकाश श्रीवास्तव निवासी रामनगर इन्दौर को भी पुलिस थाना बाणगंगा एवं क्राइम व्राच की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। आऱोपी राजेश श्रीवास्तव के कव्जे से एक एक 12 बोर का कट्टा मय एक कारतूस बरामद किया गया।
            पुलिस थाना सदर बाजार के साथ क्राइम ब्राच द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी आरिफ पिता इकबाल हुसैन निवासी 82 जूनापीठा थाना सदर वाजार इन्दौर को गिरप्तार कर उसके कव्जे से एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय कारतूस के बरामद की गयी। आरोपी प्रापर्टी का कारोबार करता है एवं देनिक दस्तक समाचार पत्र का भी काम देखता है। आरोपी के पास लायसेसी पिस्टल भी है फिर भी आऱोपी अवैध हथियार अपने घर मे रखता था। उक्त टीम द्वारा एकअन्य आऱोपी शाबिर पिता अब्दुलगनी निवासी जूना रिसाला थाना सदर वाजार इन्दौर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक 32 बोर पिस्टल मय कारतूस के जप्त की गयी। आरोपी शाबिर, पार्षद आरिफ दस्तक के पास नोकरी करता है। शाबिर ने पिस्टल राजेन्द्र सिकलीगर से आसपास के लोगो मे अपना प्रभाव प्रदर्शित करने के लिये खरीदी थी।
इसी प्रकार एक आऱोपी अंचल अवस्थी पिता स्व शिवकुमार अवस्थी निवासी 44/1 रामगंज जिसी थाना मल्हारगंज इन्दौर को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना मल्हारगंज के साथ संयुक्त कार्वाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। आऱोपी के पास से एक 32 बोर देशी रिवाल्वर मय कारतूस के बरामद की गयी। आऱोपी के पिता शिवकुमार उर्फ नानगुरु की पूर्व मे जमीन के विवाद को लेकर हत्या हुइ थी एवं आऱोपी पर भी देवास नाका पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमे आरोपी बच गया था। आरोपी के विरूद्ध भी अपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी अंचल अवस्थी ने अपनी सुरक्षा के लिये अवैध हथियार राजेन्द्र सिकलीगर से खरीदा था।

                विगत कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातो मे जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातो मे ज्यादातर अवैध हथियारो की सप्लाई शहर कीसीमा से जुडे अन्य जिलो के सिकलीगरो द्वारा प्रमुख रुप से की जाती रही है।  इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशो को पकडकर उनके कब्जे से 7 अवैध हथियार मय 7 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है।

इस कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार, थाना प्रभारी बाणगंगा, थाना प्रभारी भवरकुआं एवं थाना प्रभारी मल्हारगंज व उनकी टीम द्वारा क्राइम ब्राच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो को पकडे जाना में सराहनीय योगदान प्रदान कर आरोपियो के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाही से शहर मे कुखयात अपराधियो द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग कर होने वाली घटनाओ मे कमी होने की संभावना है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 136 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 73 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
11 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को 05 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूरी टेकरी से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, पवन पिता कैलाश राठौर, रामानंद पिता ब्रह्‌मनंद नागराज, सरदार पिता सरवन राठौर, सागर पिता दिलीप इंगले, रमेश पिता बापू मालवीय, राधेश्याम पिता मनफुल बड़ागोती, दीपक पिता कैलाश राठौर तथा शांतिलाल पिता शोभाराम रावल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को 20.00 बजें, शिव मंदिर के पास सबनीस बाग से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, शुभम पिता सतीश गौड़ तथा अंकित पिता अशोक कुमार शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को 18.50 बजें, नया बसेरा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, छोटी खजरानी नया बसेरा इन्दौर निवासी श्रवण पिता दयाराम गोखले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 240 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2017- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गोविन्द कालोनी टिगरिया रोड़ बाणगंगा इंदौर निवासी दिलिप सिंह पिता बजराजसिंह राठौर तथा अमन नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी आनंद पिता सीताराम को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 पेटी व 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को 19.15 बजें, टिगरिया बादशाह से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, टिगरिया बादशाह कांकड़ इंदौर निवासी संगीता बाई पति कैलाश बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नयापुरा रंगवासा राऊ की रहने वाली हेमलता पिता सोहन तथा सुनिता पिता रामप्रसाद परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को 01.15 बजें, कलाली मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 15/1 कलाली मोहल्ला में रहने वाले मुकेश पिता ज्वाला प्रसाद सिलावट, अजय पिता ज्वाला प्रसाद सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 34 हजार 750 रूपयें कीमत की 695 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह एवं दीपमाला चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, टिगरिया बादशाह कांकड़ इंदौर निवासी कमल पिता फूलसिंह तथा जगदीश नगर बाणगंगा निवासी मोहित पिता राजा वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक चाकू तथा एक 12 बोर का देशी कट्‌टा मय कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 09 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 63 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. केतहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जुलाई 2017 का 06 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी व 44 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को 01.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 15 बटालियन के पास राधाकृष्ण मंदिर के बाहर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, महेश सिंधी पिता हजारी लाल सिंधी, निर्मल सिंधी पिता लालचंद सिंधी, कपिल पिता मुन्नालाल सूर्यवंशी तथा संजय पिता बाबूलाल साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपये नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को 15.45 बजें, भोई मोहल्लाइंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 30 भोई मोहल्ला इंदौर निवासी मुन्नी बाई पति गणेश गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2017- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मल्हार पल्टन मैदान से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अर्जुन पल्टन इंदौर निवासी अब्दुल करीम पिता अब्दुल रउफ तथा 01 सुभाष मार्ग इंदौर निवासी सद्‌दाम पिता मो. सफी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को 23.00 ए.आर. ढाबा अजनोद रोड़ सांवेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मुकाता सांवेर निवासी अंकित पिता दिलीप जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2017- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को रात्रि में मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षे़़त्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, लुनियापुरा महूं निवासी सुनिल पिता कांचीलाल एवं नरेन्द्र पिता विनोद यादव, गुजरखेड़ा महूं निवासी दिनेश पिता हीरालाल यादव, संजय गांधी कालोनी महूं निवासी राजू पिता फूलचंद खटीक तथा भोई मोहल्ला महूं निवासी जितेन्द्र पिता रामचंद वर्मा को पकडा गया।
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को 22.12 बजे, बल्ले बल्ले ढाबा नया बसेरा गांधी नगर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान ढाबे पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 57 नयापुरा इंदौर निवासी सचिन पिता रामदास स्वामी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2017- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वाराकल दिनांक 08 जुलाई 2017 को 22.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जानकीनाथ गेट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 36 बी मोहन नगर आगर रोड़ उज्जैन निवासी शानू उर्फ राहुल पिता यादव प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय कारतूस के जप्त किया गया।
                पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को परसराम मार्ग गांधी नगर एवं बड़ा बांगड़दा माता मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गांधी नगर इंदौर निवासी शुभम पिता दिनेश प्रजापत तथा पंचायत क्षेत्र गांधीनगर निवासी नरेन्द्र पिता उमराव सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2017 को 12.25 बजें, कच्चा मसानिया सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कच्चा मसानिया हरिजन कालोनी इंदौर निवासी विशाल उर्फ विस्सू पिता कैलाश चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयीहै।