Monday, January 13, 2020

· थाना गाँधीनगर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुऐ महिला को चैन चुराते किया रंगे हाथो गिरफ्तार



·        आरोपी महिला कथा सुनने आई महिलाओं को बना रही थी अपना निशाना

इंदौर- दिनांक 13 जनवरी 2020-      थाना गांधी नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित गौमटगिरी पर दिनांक 11/1/2020 से भागवत कथा का बड़ा आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन हजारो की संख्या मे महिलाऐ व पुरुष कथा सुनने के लिये आते है ।उक्त कार्यक्रम मे किसी भी तरह की घटना घटित न हो इस हेतु   पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र , पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन-2 पश्चिम श्री मनीष खत्री, के व्दारा नगर पुलिस अधीक्षक, गांधी नगर श्रीमती सौम्या जैन व थाना प्रभारी गांधी नगर संजय सिह बैस को निर्देशित किया है।
                 उक्त निर्देश  के तारतम में भागवत कथा के बड़े आयोजन को देखते हुऐ थाना प्रभारी गांधी नगर संजय सिह बैस व्दारा पूरे कार्यक्रम को सेक्टर मे तथा टीमो मे बांटकर थाना गांधी नगर पुलिस की व्यवस्था लगाई । उक्त टीमो व्दारा लगातार तत्परता के साथ कार्यक्रम मे आने वाले संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी । दिनांक 13/1/2020 को भागवत कथा खत्म होने के बाद बड़ी संख्या मे महिलाएं घर जाने के लिये गौमटगिरी चौराहे पर सिटी बस व मैजिक का इंतजार कर रही थी उसी दौरान थाना प्रभारी गांधी नगर संजय सिह बैस, सउनि आर.एस.मीणा, सउनि सिकरवार, आर. बृजेन्द्र , आऱ. सुनिल, म.आर. राखी व म.आर. करिश्मा चौराहे पर खड़े होकर व्यवस्था देख रहे थे तभी गांधी नगर पुलिस ने एक महिला को साढ़े तीन तौला सोने की चैन चुराते पकड़ा गया जिससे मौके पर नाम पता पुछते पुष्पा बाई पति भीमा मराठा निवासी भीमा नगर थाना राजेन्द्र नगर का होना बताया । महिला आरोपीया पुष्पा बाई को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाये जिससे अन्य संपत्ति संबधी अपराधो के संबध मे पुछताछ की जा रही है ।
                उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी गाँधी नगर संजय सिह बैस सउनि आर.एस.मीणा, सउनि सिकरवार, आर. बृजेन्द्र , आऱ. सुनिल, म.आर. राखी व म.आर. करिश्मा  की उल्लेखनीय भुमिका रही ।



मृत्यु का भय दिखाकर नकबजनी करने वाले प्रकरण में फरार, 10 हजार का ईनामी बदमाश थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में


·      
·        पुलिस टीम ने आरोपी को टांडा क्षेत्र के घने जंगलों से किया गिरफ्तार

इंदौर -  दिनांक 13 जनवरी 2020-    शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के द्वारा गंभीर अपराधो लुट , चोरी व नकबजनी के फरार आरोपियो की शीघ्र पतारसी करने  व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक झोन-3 डॉ प्रशांत चौबे व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आजादनगर श्रीमान सुरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा थाने की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पतारसी बाबत् समुचित दिशा निर्देश दिये गये ।
              उक्त निर्देशो के पालन मे थाना प्रभारी नीरज कुमार मेडा व उनकी टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए थाने के कुल 13 नकबजनी व चोरी के अपराधों में फरार चल रहे खुरबसिंह पिता जोगडिया जाति मसानिया भील उम्र 52 साल निवासी ग्राम गुराडिया थाना टांडा जिला धार को टांडा क्षैत्र के घने जगंलों से पकडकर गिरप्तार किया गया , आरोपी द्वारा ब्रजनयीन कालोनी , रामजी वाटिका . सैटेलाईट कालोनी , श्रीकृष्ण एवेन्यु लिम्बोदी आदि क्षैत्रों में अपने अन्य साथियों के साथ घटित की थी , जो अपने पुत्र करणसिंह व अंतरसिंह के पकड़े जाने के  बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा 10000 रुपये की घोषणा भी की गई थी ।             
                बदमाश मूल रूप से थाना टाण्डा क्षैत्र के ग्राम गुराडिया जिला धार का निवासी है । जिसके विरूद्ध पूर्व से पंजीबध्द अपराध की जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा इनके कुल चार साथी बारमसिंह,करणसिंह, अंतरसिंह व मगरसिंह सभी निवासी ग्राम गुराडिया जिला धार में से करण व अंतर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक निरुध्द में भेजा जा चुका है परंतु मगरसिंह व बारमसिंह वर्तमान में फरार है, जिनकी तलाश जारी है। यह बदमाश एक गिरोह के रुप में काम करते है तथा इन्दौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में  दिन व रात्रि में चोरी की वारदात करते है । यह  मुख्यतः  एक से दो दिन पहले सुने मकानो व कालोनियो की रैकी करते है , उसके उपरांत दिन व रात्रि में ताला तोड कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है ।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीगणो के मार्गदर्शन में निरी. नीरज कुमार था.प्र. थाना तेजाजीनगर, उप निरीक्षक अमृतलाल गवरी , आर.3167 विजेन्द्रसिंह चौहान , आर.348 नितीन बिल्लौरिया , आर.1864 सौरभ शर्मा ,आर.928 राजुकिशोर मौर्य , आर.3678 सुरेश नाथ का सराहनीय योगदान रहा ।



माननीय गृहमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया, 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ



 आज दिनांक 13 जनवरी 2020 को यातायात पुलिस  व्दारा 31 वाॅ. सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ अभय प्रशाल रेसकोर्स रोड़ इन्दौर से किया गया शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री बाला बच्चन जी मंत्री, गृह,जेल एवं तकनीकि विभाग म.प्र.शासन उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/पूर्व/पश्चिम इन्दौर एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
                                शुभारंभ के अवसर पर अक्शा गु्रप एयर होस्टेज की छात्र-छात्राओं व्दारा यातायात नियमों के संबंध में प्रस्तुति की गई, पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र, व्दारा अपने उद्वबोधन में यातायात पुलिस व्दारा विगत वर्ष किये गये यातायात जागरूकता कार्यक्रमों से अवगत कराया गया एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्युओं को कम करने के लगातार किये जा रहे प्रयासों के संबंध में अवगत कराया गया, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव व्दारा भी अपने उदृबोधन में सड़क दुर्घटनाओं में अधिक संख्या में युवावर्ग की होने वाली मृत्युओं के संबंध में युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईस दी गई। मुख्य अतिथि माननीय श्री बाला बच्चन जी मंत्री, गृह, जेल एवं तकनीकि विभाग म.प्र.शासन व्दारा अपने उद्वबोधन में इन्दौर पुलिस व्दारा किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमं, यातायात शिक्षा एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप इन्दौर जिले वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में 42 प्रतिशत एवं मृत्यु में 26 प्रतिशत की कमी आयी है एवं इस संबंध में विभिन्न संस्थाओं एवं पुलिस व्दारा किये गये कार्यो की सराहना की गई। यातायात को सहयोग करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को मुख्य अतिथि व्दारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिये जाकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि व्दारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 की शुभारंभ की घोषणा की गई एवं यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में ’’ शपथ ’’ दिलायी गई, बाद मुख्य अतिथि व्दारा यातायात रथ एवं एल.ई.डी. वैन,महिला हेलमेट जागरूकता रैली एवं वाकाथान रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें शहर के विभिन्न संस्थानों एवं स्कूलों, एन.एसी.सी. स्काउड गाईड,पीटीसी, एक्रोपोलिस, ओ.पी. जायसवाल गु्रप, रचना जौहरी ग्रुप, वेष्णव विद्यालय, गुरूकुल, लायन्स क्लब, व्यूटी गु्रप, आर.आई.गु्रप,सेज युनिवर्ससिटी, सी क्यूब,नगर सुरक्षा समिति आदि के 7000 से अधिक प्रतिभगियों ने भाग लिया, कार्यक्रम का मंच संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ0 प्रशान्त चैबे के व्दारा किया गया।

                                शुभारंभ के पश्चात पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.देवके, श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सन्तोष उपाध्याय, श्री हरीसिंह रघुवन्शी, श्री आर.एस.ठाकुर, श्री एच.के.कन्हौआ, श्री बसन्त कौल, श्री उमाकान्त चैधरी एवं निरीक्षक यातायात श्री दिलीप सिंह परिहार एवं श्री अर्जुन सिहं पवार, सुबेदारगण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों व्दारा शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये-
             कार्यक्रम के पश्चात अभय प्रशाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष उपाध्याय, श्री हरीसिहं रघुवंशी एवं निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार की उपस्थिति में, आयसर ग्रुफ एवं आर.आई.गु्रप के सहयोग से क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
             यातायात पलिस एवं एल.एन.कोचिगं संस्था के सहयोग से यातायात पार्क इन्दौर में 1200 स्कूली छात्र-छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोंजन किया गया, कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री बसंत कौल,सूबेदार काजिम हुसैन, सुमित बिलोनिया, कृष्णा मिश्रा, उजमा खान ,लक्ष्मी धार्वे उपस्थित रहे।
             यातायात सूबेदार सुरेन्द्र सिंह एवं देवास नाका ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन इन्दौर के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में आई क्लीनिक लारेन्स एण्ड मेव के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों व्दारा 200 से अधिक वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया
             उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.एस.ठाकूर व्दारा हमराह फोर्स के सहयोग से शहर के मुख्य चैराहों पर ओव्हर लोडिंग एवं ओव्हर क्राउडिंग की कार्यवाही एवं समझाईस दी गई।
             यातायात पुलिस के समस्त उप पुलिस अधीक्षकों व्दारा शहर के मुख्य चैराहों पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट नही लगाने वालो को गुलाब के फूल देकर हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने की समझाईस दी गई।
             नेपानीया स्थित महेन्द्रा वर्कशाॅप में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तारतम्य में  कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वर्षशाॅप के 175 से अधिक कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन करने की सपथ सुबेदार योगेश राजुपत व्दारा दिलायी गई।
             सड़क सुरक्षा सप्ताह यातायात रथ,एल.ई.डी. वैन व्दारा यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु शहर के मुख्य मार्गो एवं कालोनीयों में जाकर आम जनता में यातायात का प्रचार-प्रसार किया गया।
             यातायात पुलिस के अधिकारियों व्दारा शहर के विभिन्न विद्यालयों में जाकर यातायात शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
             उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकान्त चैधरी व्दारा एफ.एम.रेडियों के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया।
             नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आर.आई. गु्रप व्दारा शहर के व्हाईट चर्च,नवलखा चैराहा,चैईथराम चैराहा आदि पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराया गया ।

दिनांक 14.01.2020 को होने वाले यातायात जागरूकता कार्यक्रम
1,पंतग वितरण बेहतर ट्राफिक बेहतर इन्दौर 2, रिफलेक्टिव टेप एवं सेफ्टी प्रोटक्शन डिवाईस की कार्यवाही,3.नुक्कड़ नाटक, 4. चैराहों पर हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने वाले वाहन चालको को गुलाब वितरण ,5. वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण, 5. वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण, 6, यातायात फिल्म  प्रदर्शन एल.ई.डी. वेन द्वारा, ,यातायात रथ द्वारा यातायात के नियमों का प्रचार-प्रसार, 8,सेम्यूलेटर प्रशिक्षण एवं सेफ्टी राईडिंग ब्रोसर वितरण कार्यक्रम, 9, एफ.एम. रेडियों पर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार 10, अक्शा इन्टर नेशनल के व्दारा हाई कोर्ट चैराहें पर ट्रेनी एयर होस्टेस के व्दारा यातायात जागरूकता के संबंध कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। 11, पुलक चेतना मंच के व्दारा अभय प्रशाल में आयोजित कार्यक्रम में 6000 से अधिक व्यक्तियों को यातायात नियमों के पालन हेतु संकल्प दिया जायेगा।













इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 66 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 13 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 66 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

07 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपारी गली चलना कालोनी खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, रईस, शेख इमरान, सलमान, मो इकबाल, ईस्माईल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3250 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, विक्रम पिता गोविंद चैहान, भय्यु पिता प्रतापसिंह ठाकुर, रितेश पिता नरेंद्र कोष्ठी, कपिल पिता राजकुमार, विनय पिता अर्जुनसिंह, हीरालाल पिता भैरूसिंह, मोहन पिता राजेंद्र जायसवाल, लखन पिता कचरू सिंह जाधव, शिवा पिता कासीराम गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के पास आम रोड पर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, आकाश पिता निमाजी, विशाल पिता राधेश्याम, प्रीतम पिता हेमराज चैहान, देवदास पिता सिताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1540 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चितावत काकड दिनेश के घर के पास नीम के झाड के नीचे से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता मांगीलाल सोनेर, दिलीप पिता प्रकाशचंद्र, दिलीप पिता कैलाश सोनेर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6900 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला रोड न 9 नेहरू नगर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 66 रूपेश यादव नगर इंदौर निवासी अमन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामंडी चैराहा मालविय नगर और कल्प कामधेनु नगर के पास खाली मैदान से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 46 आदिनाथ नगर न्यु गौरी नगर इंदौर निवासी शुभम पिता बलवंत सिंह चैहान तथा 96/2 मालविय नगर कपिल किराना के सामनें इंदौर निवासी बिट्टु पिता श्यामलाल मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माल्ती वनस्पति चैराहा रेल्वे क्रासिंग के पास भागीरथपुरा बाणगंगा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, शिव शक्ति नगर गली न 1 परदेशीपुरा निवासी शुभम उर्फ लालु पुराणें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के पास इंद्रा नगर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 243 इंद्रा नगर निवासी जितेंद्र पिता बृजलाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोपाल सोमानी का फार्म हाउस केंट रोड से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गोपाल सोमानी का फार्म हाउस केंट रोड निवासी बबलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास यादव मोहल्ला मंहु से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 2727 यादव मोहल्ला मंहु निवासी दीपक सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बेरछा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम बेरछा निवासी लता कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधीहाल बगीचें के पास और पत्थर गोदाम कलाली के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 59 सयोग नगर जगन्नाथपुरी सिरपुर निवासी दीपक पिता राधेश्याम और बाम्बें डिस्पोजल ट्रांसपोर्ट नगर के सामनें पावर हाउस निवासी सचिन पिता रमेश गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीके हरिजन कालोनी पटरी के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, बीके हरिजन कालोनी निवासी राजेश उर्फ छु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।