इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल
दिनांक 12 जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 13 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 66 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
07 आदतन व 13
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 07 आदतन व 13 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती, 11
गिरफ्तारी एवं 56
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल
दिनांक 12 जनवरी 2019 को 03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्टे
की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 21
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर सुपारी गली चलना कालोनी खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत
का जुआ खेलतें हुए मिलें, रईस, शेख इमरान, सलमान, मो इकबाल, ईस्माईल को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3250
रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के
द्वारा हार-जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, विक्रम पिता
गोविंद चैहान, भय्यु पिता
प्रतापसिंह ठाकुर, रितेश पिता
नरेंद्र कोष्ठी, कपिल पिता राजकुमार, विनय पिता अर्जुनसिंह, हीरालाल पिता
भैरूसिंह, मोहन पिता
राजेंद्र जायसवाल, लखन पिता कचरू
सिंह जाधव, शिवा पिता
कासीराम गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 17.50 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के पास आम रोड पर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत
का जुआ खेलतें हुए मिलें, आकाश पिता
निमाजी, विशाल पिता
राधेश्याम, प्रीतम पिता
हेमराज चैहान, देवदास पिता
सिताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1540 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 16.15 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर चितावत काकड दिनेश के घर के पास नीम के झाड के नीचे से ताश
पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता मांगीलाल सोनेर, दिलीप पिता
प्रकाशचंद्र, दिलीप पिता
कैलाश सोनेर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6900 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट
के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध
शराब सहित, 08
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 18.30 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला रोड न 9 नेहरू नगर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 66 रूपेश यादव नगर इंदौर निवासी अमन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 22 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर भूसामंडी चैराहा मालविय नगर और कल्प कामधेनु नगर के पास
खाली मैदान से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 46 आदिनाथ नगर न्यु गौरी नगर इंदौर निवासी शुभम पिता बलवंत सिंह चैहान
तथा 96/2 मालविय नगर कपिल किराना के सामनें इंदौर निवासी
बिट्टु पिता श्यामलाल मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 14.40 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर माल्ती वनस्पति चैराहा रेल्वे क्रासिंग के पास भागीरथपुरा
बाणगंगा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, शिव शक्ति नगर
गली न 1 परदेशीपुरा
निवासी शुभम उर्फ लालु पुराणें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के पास इंद्रा नगर से अवैध शराब बेचतें/ले
जाते मिलें, 243 इंद्रा नगर
निवासी जितेंद्र पिता बृजलाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 11.30 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर गोपाल सोमानी का फार्म हाउस केंट रोड से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, गोपाल सोमानी
का फार्म हाउस केंट रोड निवासी बबलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास यादव मोहल्ला मंहु से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, 2727
यादव मोहल्ला मंहु निवासी दीपक सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बेरछा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम बेरछा निवासी लता कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के
तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध
हथियार सहित, 03
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर गांधीहाल बगीचें के पास और पत्थर गोदाम कलाली के पास से
अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 59 सयोग नगर जगन्नाथपुरी सिरपुर निवासी दीपक पिता राधेश्याम और बाम्बें
डिस्पोजल ट्रांसपोर्ट नगर के सामनें पावर हाउस निवासी सचिन पिता रमेश गुर्जर को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बीके हरिजन कालोनी पटरी के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर
घूमतें/ले जाते मिलें, बीके हरिजन
कालोनी निवासी राजेश उर्फ छु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।