Thursday, October 3, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 58 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 03 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 03 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 58 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को 02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को 02.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदंन नगर तिराहा गली 3 से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सतीश राठौर, विजय गंधारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षालय के पास ग्राम आम्बाचदंन से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, लोकेश, राकेश, कमल, शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीगयी है।

अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूकृपा किराना स्टोर के सामनें विनोबा नगर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 606 विनोबा नगर निवासी मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1560 रूपयें कीमत की 26 क्वाटर व 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवाली चौकी के सामनें से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 14/3 सुतार गली एमजी रोड निवासी कमल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास नया बसेरा गांधीनगर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, निलेश, आनंद, राजकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धारनाकापेंशनपुरा रोड मंहु से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, काकडपुरा मंहुगांव थाना किशनगंज निवासी शेख वसीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर युवराज ढाबा के पास रोड ग्राम गायकवाड और मंहू पिथमपुर रोड दस्तुर ढाबा के पास तालाब के किनारें ग्राम गायकवाड से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 163 ग्राम गायकवाड निवासी महेश और विक्रम नगर ग्राम भाटखेडी निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1740 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी शराब की दुकान जामली से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, लाखन जाट, अजीत जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 86000 रूपयें कीमत की 270 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सांवेर रोडमांगलिया से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, संजय उर्फ संजु, चेतन पिता महादेव गावडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के सामनें ग्राम तलाईनाका से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, तलाईनाका सिमरोल निवासी ज्योतिबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास भमौरी और फुडलेंड चौराहा आटो स्टेंड के पास से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 159/02 सर्वहारा नगर निवासी अमर उर्फ ज्ञानी पिता दिलीप जाट और एक बाल अपचारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर मोती महल चौराहा मंहु अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, मोती महल चौराहा मंहू निवासी हाजी सफी भंगार की दुकान के पास मोतीमहल मंहू इन्दौर निवासी राजेश कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।