इन्दौर-दिनांक
01 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री
अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 31 मई 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 59 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 35
आरोपियों, इस प्रकार कुल 94 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
12
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 01 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31
मई 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 17
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 01 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 मई 2018 को
05 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 54
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 जून 2018-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 31 मई
2018 को 14.20 बजे, नट बोल्ट चौराहा के पास गोमटी की आड
में से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलेंं, कुदंन
पिता संतोष तिपाल, फिरोज पिता इकबाल पटेल, इरशाद पिता असरफ
मंसुरी, आकाश पिता शकंर मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 300
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 31 मई
2018 को 20.25 बजे, गोमा की फेल कबीट चौक बिजली कीरोशनी के
नीचे से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलेंं, 416 रूस्तम का
बगीचा इन्दौर निवासी अजय पिता राजू राणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
165 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 जून 2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 31 मई
2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर गोमा की फेल गली न 2 इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, गली न 2 गोमा की फेल इंदौर निवासी बंटी पिता रसीया
शर्मा और राकेश पिता बद्रीलाल भामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10
लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31 मई
2018 को खजराना गांव मस्जिद के पास चमार मोहल्ला खजराना इंदौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, खजराना गांव मस्जिद के पास चमार
मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी कली बाई पति कैलाश परमार और 302 चमार मोहल्ला
इन्दौर निवासी घनश्याम पिता गंगाराम सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे
से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 मई
2018 को 20.50 बजें, चदंन चौक मेन रोड नंदानगर इंदौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चदंन चौक नंदा नगर इंदौर निवासी अमन पिता देवीसिंह सिसोदिया को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 01 जून 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 मई
2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, 21/3 रामदत्त का भट्टा इंदौर निवासी रूपेश उर्फ
छोटु पिता प्रकाश जैन और 136 जयहिंद नगर इन्दौर निवासी अंकित पिता
लक्ष्मीनारायण बसोड और 352 गोंविंद नगर खारचा इन्दौर निवासी रवि
उर्फ चावल पिता प्रकाश साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार
जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 31 मई
2018 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर लिंक
रोड श्रीनगर कांकड चदंन रेस्टोरेंट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
5
अम्बेडकर नगर इन्दौर निवासी अजीत पिता कैलाश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31 मई
2018 को 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक
वाटिका के सामनें एम आर 9 रोड खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, 9 नवगृह शनि मंदिर के पीछे रामकृष्ण बाग कालोनी
इन्दौर निवासी राजेंश उर्फ मोंटू पिता बाबुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
07
आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 01 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31
मई 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07आदतन व 10
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 01 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 मई 2018 को
04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 40
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट
तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 जून 2018-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 31 मई
2018 को 18.10 बजे, न्यु बिजलपुर शमशान घाट के पास से ताश
पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलेंं, गोपाल पिता
भगवान अहिरवार, भगवान पिता पचंमलाल रजक, जितेंद्र पिता
मुकेश सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 300
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
31 मई 2018 को 17.00 बजे, सुभाष
स्कुल केपास जनता कालोनी से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 174/2
जनता कालोनी सुभाष मार्ग इन्दौर निवासी सुनिल पिता अम्बाराम राठोर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।