पुलिस सिमरोल द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २३ जनवरी २०१० को भैरूघाट बडे मोड के पास जिप्सी कार क्रंमाक एमपी-०९/एचसी/८४३७ में अबैध रूप से अग्रेजी शराब भरकर ले जा रहे मुकेश पिता रमेश मराठा निवासी मूसाखेडी इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९३ हजार रूपये कीमत की २७९ लीटर अग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक २३ जनवरी २००९ को ऋषीनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही के रहने वाले सुमित पिता रामधार पाल तथा स्कीम नं. ५१ इन्दौर निवासी अमित पिता अजयकुमार (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए अरूण पिता शोभाराम (२८) निवासी पॉचू कुम्हार की चाल इन्दौर को पकडा तथा इसके कब्जे से ३९ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बडगोदा द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को ग्राम कैलोद पुलिया के पास बडगोंदा से यही कैलोद निवासी महेश पिता विष्णु भील को पकडा तथा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Sunday, January 24, 2010
लाज मे ठहरे व्यक्तियों की सूचना नही देने पर लॉज प्रबन्धक के विरूद्ध प्रकरण
पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को सरवटे बस स्टेन्ड के पास स्थित दिलीप लॉज के प्रबन्धक के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जांच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक ०८ जनवरी २०१० को दिलीप लॉज मे रीतेश शर्मा व रोहित नाम के लड़कों को रूकवाया व जिनकी पुलिस थाने पर सूचना नही देकर जिलाधीश महोदय इन्दौर के आदेश का उलंघन करने पर पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दिलीप लॉज के प्रबन्धक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
२८ गिरफ्तारी व ९२ जमानतीय,वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २८ गिरफ्तारी व ९२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २८ गिरफ्तारी व ९२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टा खेलते हुए १८ जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को गंजी कम्पाउण्ड माता जी के ओटले के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही मोतीलाल, तपन, नरेश,रमेश, दुर्गेश, मनोज,राजेश, निर्मल, सुन्दरलाल, अमित, दिनेश, आकाश, संदीप, महेश, मनीष, को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ८५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को भीमनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले संदीप पिता कुलदीप को पकडा तथा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को किला मैदान शेषाद्री कालोनी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही सिकन्दराबाद कालोनी इन्दौर निवासी अकरम पिता आजम (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुआ व ४ क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
०१ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को न्यू पलासिया इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए पंचम की फैल इन्दौर निवासी लखन पिता रंजीतसिह (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को नगर निगम रिक्सा स्टेण्ड इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही स्कीम नं० १४० इन्दौर निवासी अजय पिता बाजीराव (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को ग्राम भगोरा पंचायत चौराहे से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम भगोरा निवासी संजय पिता नाथूलाल माली (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)