Thursday, May 9, 2013

09 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 मई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

23 स्थायी, 58 गिरफ्तारी व 191 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 09 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 मई 2013 को 23 स्थायी, 58 गिरफ्तारी व 191 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 मई 2013- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 मई 2013 को15.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटनीपुरा मटन की दुकान के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विकास, सतीश तथा आशीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 690 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 मई 2013 को 20.50 बजे मॉ नर्मदा जूस सेंटर गोविन्द कॉलोनी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 252 गोविन्द कॉलोनी निवासी गगन पिता अशोक (24) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 320 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 मई 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 मई 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले चिकलोदा फांटा निवासी गोलू पिता चुन्नीलाल (29), ग्राम भगोरा निवासी राजेश पिता कैलाश (30) तथा ग्राम भंवरगढ निवासी बद्रीलाल पिता गंगालाल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 6 हजार 570 रूपये कीमत की 93 क्वाटर देशी शराब तथा 20 बाटल बीयर बरामद की गयी।     
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 मई 2013- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 08 मई 2013 को 16.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौईथराम चौराहा सांची पाइंट दुकान के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 132 राजा रानी नगर निवासी सुमित उर्फ चवन्नी पिता बालकिशन (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एम 12 बोर का देशी कट्‌टा जप्त किया गया। 
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 मई 2013 को 21.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हुकुमचन्द्र कॉलोनी दरगाह के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 21 कडाबीन बडागणपति इंदौर निवासी लखन पिता ओमप्रकाश (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीजा रही है।