Saturday, June 25, 2011

असरदार चेकिंग के लिये आधुनिक इलेक्ट्रानिक उपकरणो के माध्यम से वाहनो की चेकिंग तथा चालानी कार्यवाही की जायगी



इन्दौर - दिनांक २५ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि शहर में लगातार बढ रही वाहनों की संख्या उनके लगातार विभिन्न प्रकार के यातायात नियमों के उल्लघन एवं अन्य अपराधो में संलिप्तता को देखते हुऐ वाहनों की असरदार चेकिंग के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। इसी दिषा में आज शाम १७ः०० बजे इन्दौर यातायात पुलिस एवं वेलट्रोनिक्स इन्डिया प्रायवेट लिमिटेड इन्दौर के साथ एक प्रयोग किया गया है। जिसके अन्तर्गत शहर में वाहनों की असरदार चेकिंग के लिये आधुनिक इलेक्ट्रानिक उपकरणो के माध्यम से उनकी चेकिंग तथा चालानी कार्यवाही की जायेगी। 
                इस सिस्टम में वाहन चेकिंग करने वाले अधिकारी के पास एक रीडिंग डिवाईस रहेगा जिसमें वाहन चालक का ड्रायविंग लायसेन्स अथवा वाहन का रजिस्टेषन कार्ड डालने पर वाहन/लायसेन्स से संबन्धित जानकारी मौके पर ही मिल जायेगी और उसी डिवाईस से उसका संबन्धित धारा का चालान बन जायेगा। इस प्रकिया में मौके पर ही एक से अधिक मोटर व्हीकल एक्ट के अपराध (यदि उस वाहन या वाहन चालक व्दारा हुए है) की जानकारी मिल जायेगी। जिससे कि अधिकारी मौके पर ही वाहन/चालक का लायसेंस/ रजिस्टेषन जप्त कर सकते है। 
                 इससे चोरी के वाहनों के संबंध में भी निष्चित जानकारी मौके पर मिल सकेगी। जिससे कि वाहनों की चोरी पर अंकुष लगाया जा सकेगा। उक्त सिस्टम के प्रयोग से अधिक से अधिक वाहनों को कम समय में चेक किया जा सकेगा एवं यातायात पुलिस के पास उनका डाटावेस भी तैयार किया जा सकेगा। जिससे कि वाहनों की वास्तविक जानकारी पुलिस के पास उपलब्ध हो सकेगी एवं समय-समय पर उनका उपयोग विभिन्न प्रकार के वाहन संबंधी अपराध होने पर उपयोग में लिया जा सकेगा।

५००० रूपयें का ईनामी बदमाश कुख्यात जुआरी सलीम पिता मोह. इस्माईल नि टाटपटटी बाखल ३१५ बोर देशी कटटे के साथ गिरफ्‌तार

इन्दौर - दिनांक २५ जून २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि टाटपटटी बाखल थाना छत्रीपुरा क्षेत्र का ईनामी बदमाश कुख्यात सटोरिया जुआरी सलीम पिता मोह. इस्माईल नि टाटपटटी बाखल इंदौर जिसकी अवैध जुआ घर एवं सटटा संचालित करने की क्षेत्र में ख्याती है इसके घर पर क्राईम ब्रांच द्वारा छापा मारकर जुआ घर संचालित करते रंगे हाथो पकड़ा था जिससे १,८०,००० रूपया , मोबाईल फोन एवं जुआ उपकरण बरामद किये थे सलीम घटना दिनांक से ही फरार था जिसकी गिरफ्‌तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने ५००० रूपयें का ईनाम घोषित किया था।
            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र जोन-१ मनोज सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेत्र गीतेष गर्ग के मार्गदर्षन में कल दिनांक २४-०६-२०११ को आरोपी सलीम के कागदीपुरा में छिपे होने की मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी छत्रीपुरा अनिरूद्व वाधिया, कोबरा स्कवॉड व छत्रीपुरा पुलिस ने छापा मारकर आरोपी सलीम को देशी कटटा ३१५ बोर मय कारतुस के साथ गिरफ्‌तार कर आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है आरोपी आदतन अपराधी होने से इसके विरूध धारा ११० सीआरपीसी के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही भी की गई है।

०१ आदतन, १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ३३ गिरफ्तारी व १०५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २५ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ जून २०११ को ०५ स्थाई, ३३ गिरफ्तारी व १०५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
           पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले २४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ जून २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्लर्क कॉलोनी जैन कम्युनिटी हॉल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले शंकर, सतीष, नितेष, अरूण, उमेष, विषाल, अनिल, दिनेष, निर्मल, वसीम, आषीष, राम, राजेष तथा श्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८ हजार रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           इसी प्रकार पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को १९.०० बजे संतनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मुकेष, राहुल, उमर, राजेष, जगदीष, मनोज, रविन्द्र, रामप्रसाद, राजेष तथा राजाराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३ हजार ३०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए महिला सहित ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ जून २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को १४.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्रांतर्गत त्रिवेणी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले घनष्यामदास नगर इंदौर निवासी कपिल पिता रमेष हटकर (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ हजार रूपये कीमत की ४०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को २१.५५ बजे शांतीनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले मूसाखेड़ी इंदौर निवासी रवि पिता सुरेष प्रजापत (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२७० रूपये कीमत की १२ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को २१.३० बजे शुभम पैलेस इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली गिरीजा पति जगदीष तिवारी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को २१.१५ बजे निपानिया काकड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दीपक पिता परमलाल लोधी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २५ जून २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गीतानगर भट्टे के पास इंदौर निवासी सलीम पिता मोहम्मद शाह (२५) तथा आजाद नगर इंदौर निवासी अब्दुल उर्फ बारी पिता अब्दुल गनी (४०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
           पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को १५.१० बजे सेंट्रल पांईट एबी रोड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुमरखेड़ा निवासी महेष पिता रामसिंग कंजर (३२) तथा टोककला देवास निवासी राकेष पिता नाथूसिंग कंजर (३८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ कटार तथा ०१ चाकू बरामद किया गया।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को २१.०५ बजे जीएनटी मार्केट इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजमोहल्ला हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी मुकेष पिता प्रकाष हरिजन (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को १३.४० बजे बाणगंगा नाका इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुम्हारखाड़ी निवासी लक्की पिता विजय गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को ११.१५ बजे साकेत नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले संविद नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता विष्णु खरे (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।